भारत में आने का यही समय, सही समय : भारत-फ्रांस CEO फोरम में PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14वें भारत-फ्रांस सीईओ फोरम को संबोधित करते हुए कहा कि हम वैश्विक चुनौतियों और समस्याओं के समाधान में मिलकर सहयोग दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14वें भारत-फ्रांस सीईओ फोरम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत और फ्रांस केवल लोकतांत्रिक मूल्यों से ही नहीं जुड़े हैं. हमारी दोस्ती की नींव विश्वास, नवाचार और जन कल्याण की भावना पर आधारित है. हम वैश्विक चुनौतियों और समस्याओं के समाधान में मिलकर सहयोग दे रहे हैं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि ईज ऑफ लिविंग की दिशा में हम नया सरलीकृत आयकर कोड लेकर आ रहे हैं. मैं आप सबको कहता हूं कि भारत में आने का यही समय है, सही समय है. भारत की प्रगति में सभी क्षेत्रों की प्रगति जुड़ी है. इसका एक उदाहरण विमानन क्षेत्र में देखा गया. जब भारतीय कंपनियों ने हवाई जहाजों के लिए बड़े आदेश दिए हैं. अब जब हम 120 नए एयरपोर्ट खोलने जा रहे हैं, तो भविष्य की संभावनाओं का आप स्वयं अंदाजा लगा सकते हैं."

पीएम मोदी ने आगे कहा, "मेरी पिछली यात्रा के दौरान हमने अपनी साझेदारी के लिए 2047 रोडमैप बनाया था. उस पर चलते हुए हम हर क्षेत्र में सहयोग को व्यापक तरीके से आगे बढ़ा रहे हैं."

Advertisement

भारत की सफलता की सुनाई गाथा : पीएम मोदी

भारत की सफलता को बताते हुए पीएम मोदी ने कहा, "हम 2047 तक 100 गीगावाट परमाणु ऊर्जा के लक्ष्य के साथ काम कर रहे हैं. इस क्षेत्र को निजी क्षेत्र के लिए भी खोल दिया गया है. हम एसएमआर और एएमआर प्रौद्योगिकियों पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं."

Advertisement

आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में बीते एक दशक में जो बदलाव हुए हैं, उससे आप भली-भांति परिचित हैं. हमने स्थिर और पूर्वानुमानित नीति का एक इको-सिस्टम स्थापित किया है. सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन के मार्ग पर चलते हुए आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रही है. वैश्विक मंच पर हमारी पहचान यह है कि आज भारत तेजी से एक पसंदीदा वैश्विक निवेश गंतव्य बन रहा है. 

Featured Video Of The Day
PM Modi America Visit: PM Modi और President Trump के बीच होगी किन मुद्दों पर बातचीत? | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article