'रक्षा क्षेत्र में भारत को बनाएं आत्मनिर्भर', उच्च स्तरीय बैठक में बोले PM नरेंद्र मोदी

बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद रहे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
PM मोदी ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक
नई दिल्ली:

यूक्रेन-रूस युद्ध (Russia-Ukraine war) और देश की सुरक्षा तैयारियों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज एक उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद रहे. साथ ही एनएसए अजीत डोभाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी की भी मौजूदगी रही. बैठक में पीएम मोदी ने रक्षा क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने की बात कही. 

गुरुवार को 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के भाजपा की बड़ी जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत की जरूरतें रूस और यूक्रेन दोनों से जुड़ी हुई हैं. लेकिन देश शांति के पक्ष में है और उम्मीद है कि सभी समस्याओं का समाधान बातचीत से हो जाएगा. 

बता दें कि यूक्रेन में जारी रूस के हमले के बाद केंद्र सरकार ने दोनों देशों से बातचीत कर वहां से सुरक्षित हजारों भारतीयों को वापस विमान से लाया है. वतन वापसी के इस अभियान को भारत सरकार ने ऑपरेशन गंगा नाम दिया है. 

योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली में होंगे, डिप्टी सीएम की रेस में कई नए नाम, मंत्री पद के दावेदारों में कई नए चेहरे

रूसी सेना यूक्रेन में भयंकर तबाही मचा रही है. भारत सहित दुनिया के कई देश यूक्रेन युद्ध विराम की बात को दोहरा चुके हैं. वहीं पूर्व जर्मन चांसलर गेरहार्ड श्रोएडर ने यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कई घंटों तक मुलाकात की. जर्मनी मीडिया बिल्ड एम सोनटैग (बीएएमएस) ने भी इस मुलाकात की पुष्टि की. वहीं हमले के बीच यूक्रेन में फंसे लोगों का सुरक्षित बाहर निकालने का काम जारी है.

यह भी पढ़ें:
Ukraine में "जैविक हथियार" बनाने के मुद्दे पर Russia ने US को UNSC में घसीटा, आज होगी गंभीर आरोपों पर चर्चा
Ukraine से 6 शेर बच कर निकले, रास्ते में मिले रूसी टैंक, Night Club से निकला था एक Lion
Russia Ukraine War: यूक्रेन में मौत के मुंह से लौटे भारतीय छात्रों ने सुनाई आपबीती

Advertisement

ये भी देखें-गुजरात दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी ने रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के नए परिसर का किया उद्घाटन

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor BREAKING: Indian Army ने तबाह किए Pakistan के कई Launch Pad | Air Strike | POK
Topics mentioned in this article