'हार से सीख लेकर बनाएं हर रणनीति', PM मोदी ने BJP महासचिवों को 4 घंटे दिया चुनावी जीत का मंत्र

इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के साथ दो दिनों तक महासचिवों की बैठक हुई थी. इस बैठक में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा ही संगठन के तहत किये गये सेवा कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट रखी गयी.  राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव ने कहा कि इस दो दिवसीय बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जी द्वारा विगत दिनों हुए विधानसभा चुनावों की समीक्षा की गयी. 

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी महासचिवों को आने वाले चुनावों के लिए जीत का मंत्र दिया है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बीजेपी महासचिवों (BJP General Secretary) को आने वाले चुनावों के लिए जीत का मंत्र दिया है. पीएम ने पार्टी महासचिवों से कहा कि हार हो या जीत, इससे सीख लेकर ही आने वाले चुनावों की तैयारियों में जुटें. गौरतलब है कि हाल ही में पश्चिम बंगाल में पूरी ताकत लगाने के बावजूद बीजेपी तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से हटाने के लक्ष्य में सफल नहीं हो सकी थी.

अपने सरकारी निवास पर पीएम मोदी ने रविवार (06 जून) को करीब साढ़े चार घंटे तक बीजेपी महासचिवों से चर्चा की और रात्रिभोज किया. इस दौरान पार्टी के सात मोर्चों के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी मौजूद थे. इस दौरान पीएम मोदी को सेवा ही संगठन अभियान के तहत कोरोना की दूसरी लहर में पार्टी की ओर से चलाए गए राहत कार्यों की जानकारी दी गई. 

बीजेपी ने फैसला किया है कि देशभर में एक लाख से ज्यादा हेल्थ वालंटियर तैयार किए जाएंगे. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अनेक विषयों जैसे वेंटिलेटर ऑपरेट करना तथा अन्य सामान्य चिकित्सकीय जानकारी के लिए वालंटियर की आवश्यकता भी पड़ी है. ऐसे में भाजपा ने यह तय किया है कि पार्टी तथा पार्टी के सभी मोर्चे पूरे देश भर में एक लाख से ज्यादा हेल्थ वालंटियर तैयार करने के अभियान को चलाएंगे. 

Advertisement

पीएम मोदी ने कोरोना टीकाकरण अभियान की समीक्षा की; टीकों की बर्बादी कम करने पर दिया बल

इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के साथ दो दिनों तक महासचिवों की बैठक हुई थी. इस बैठक में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा ही संगठन के तहत किये गये सेवा कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट रखी गयी.  राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव ने कहा कि इस दो दिवसीय बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जी द्वारा विगत दिनों हुए विधानसभा चुनावों की समीक्षा की गयी. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि असम और पुद्दुचेरी में एनडीए सरकार बनी है. इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया गया. यादव ने दावा किया कि पार्टी की ताकत पश्चिम बंगाल में बढ़ी है. बीजेपी 3 सीट से बढ़कर 77 सीट तक पहुंची है. पश्चिम बंगाल में पार्टी का जनाधार मजबूत हुआ है. 

Advertisement

BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर चली पार्टी महासचिवों की बैठक, कोरोना समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा

तमिलनाडु में भी पार्टी का आधार बढ़ा है. बैठक में पार्टी की ताकत को और बढाने पर विश्वास व्यक्त किया गया. राष्ट्रीय महासचिव ने पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ हो रही हिंसा पर कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद तृणमूल कांग्रेस द्वारा प्रायोजित हिंसा से 30 से ज्यादा लोग शिकार हुए हैं. हजारों लोग बेघर हुए हैं. महिलाओं के साथ अपमानजनक बर्ताव हुआ है. तृणमूल कांग्रेस द्वारा की जा रही इन अमानवीय घटनाओं की इस बैठक में निंदा की गयी. 

Advertisement

बैठक में तीन महत्वपूर्ण विषयों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के तीन मोर्चों को विशेष जिम्मेदारी दी गई है. भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जन-जाति मोर्चा को केंद्र सरकार की वन-धन योजना को आगे बढ़ाने की ज़िम्मेदारी दी गयी ताकि आदिवासियों की आय बढ़ाई जा सके और उनका आर्थिक सशक्तिकरण हो सके. 

पार्टी महासचिव भूपेंद्र यादव ने कहा कि पिछले बजट में केंद्र सरकार द्वारा देश भर में 10 हजार किसान उत्पादक संगठनों को बनाने की बात की गई थी. भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चे को देश भर के पंजीकृत किसान उत्पादक संगठनों के किसानों को प्रशिक्षण देने और उनकी आय बढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई है. 

राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा को यह जिम्मेदारी दी गई है कि कुपोषण निवारण के लिए भारत सरकार के पोषण अभियान में वे अपनी सहभागिता दें और इस पोषण अभियान को दूर-सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने का काम किया जाए. 

राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि पार्टी की कार्यकारिणी बैठक, मोर्चों की कार्यकारिणी बैठक डिजिटल माध्यम से ही आयोजित की जायेगी. विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक महत्व से जुड़े विषयों पर मोर्चों के माध्यम से डिजिटल वेबिनार का आयोजन किया जाएगा.

Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Sajjangarh Sanctuary की पहाड़ियों में फिर भड़की Fire, Fire Brigade की जद्दोजहद