NDA की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने इस अभिनेता को बताया आंधी, जानें कहां से जीते हैं

अभिनेता पवन कल्याण जनसेना पार्टी (जेएसपी) के प्रमुख और तेलगु फिल्मों के सुपरस्टार हैं. आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में वो पीथमपुरम सीट से विधायक चुने गए हैं. उन्होंने वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की वंगा गीता विश्वनाथ को 70 हजार से अधिक वोटों के अंतर से मात दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जनसेना पार्टी के पवन कल्याण.
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जनसेना पार्टी के प्रमुख और मशहूर तेलगू अभिनेता पवन कल्याण (Pawan Kalyan) को आंधी बताया है. दरअसल पीएम मोदी ने पुराने संसद भवन में आयोजित एनडीए के घटक दलों की बैठक में यह बात कही. पीएम ने जिस समय यह बात कही पवन कल्याण उस समय मंच पर ही बैठे हुए थे. बीजेपी ने 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए आंध्र प्रदेश में जनसेना और टीडीपी से हाथ मिलाया था.

प्रधानमंभी ने पवन कल्याण के लिए क्या कहा?

बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''यहां जो दिख रहा है न पवन, वो पवन नहीं आंधी हैं.''

Advertisement

अभिनेता पवन कल्याण जनसेना पार्टी (जेएसपी) के प्रमुख और तेलगु फिल्मों के सुपरस्टार हैं. आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में वो पीथमपुरम सीट से विधायक चुने गए हैं. उन्होंने वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की वंगा गीता विश्वनाथ को 70 हजार से अधिक वोटों के अंतर से मात दी है.  

Advertisement

दक्षिण भारत के राज्य आंध्र प्रदेश में लोकसभा की 25 सीटें हैं.इस लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने इस राज्य में तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) और पवन कल्याण की जनसेना पार्टी से समझौता किया था. इसके तहत बीजेपी ने छह लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा.वहीं टीडीपी ने 17 और जनसेना दो लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा. इनमें से टीडीपी ने 16, बीजेपी ने तीन और जनसेना ने दो सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने आठ, जनसेना ने 21 और टीडीपी ने 135 सीटों पर जीत दर्ज की है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने जब पैर छूने के लिए बढ़ाया हाथ तो पीएम नरेंद्र मोदी ने ऐसे किया रिएक्ट

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Politics: Haryana CM Nayab Saini के बयान के पीछे छुपा NDA का बिहार प्लान?
Topics mentioned in this article