महात्मा गांधी की आज पुण्यतिथि, PM मोदी-राहुल गांधी समेत इन नेताओं ने बापू को दी श्रद्धांजलि

Mahatma Gandhi 73rd Death Anniversary: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi Death Anniversary) की आज (30 जनवरी, शनिवार) 73वीं पुण्यतिथि है. देश के दिग्गज नेता बापू की पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
महात्मा गांधी की आज 73वीं पुण्यतिथि है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi Death Anniversary) की आज (30 जनवरी, शनिवार) 73वीं पुण्यतिथि है. बापू की पुण्यतिथि पर देश के तमाम दिग्गज नेता उन्हें याद कर नमन कर रहे हैं. अब से कुछ देर पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी राष्ट्रपिता को याद कर ट्वीट किया है. पीएम मोदी ने लिखा, 'महान बापू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि. उनके आदर्श लाखों लोगों को प्रेरित करते आ रहे हैं.'

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने भी महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया है. गहलोत ने ट्वीट किया, 'राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि. बापू ने हमें सत्य, अहिंसा और शांति का मार्ग दिखाया. हमें देश की एकता और प्रगति के लिए उनके आदर्शों पर चलने की जरूरत है.'

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने ट्वीट किया, 'महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि. आइए हम सभी शांति और सद्भाव के उनके कदमों का अनुसरण करें, जो बापू के लिए हमारी वास्तविक श्रद्धांजलि होगी.' कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक वीडियो शेयर करते हुए बापू को श्रद्धांजलि दी. पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर, कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत समेत कई बड़े नेताओं ने बापू को याद किया है.

VIDEO: सिटी सेंटर : PM मोदी ने राजघाट पर बापू को दी श्रद्धांजलि

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?