ओमिक्रॉन के चलते पीएम मोदी की UAE की यात्रा स्थगित: रिपोर्ट

भारत और संयुक्त अरब अमीरात व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (सीईपीए) के लिए बातचीत कर रहे हैं और ऐसी खबरें थीं कि प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान समझौते की घोषणा की जा सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी 6 जनवरी को यूएई का दौरा करने वाले थे.
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के चलते जनवरी के पहले सप्ताह में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की संयुक्त अरब अमीरात (UAE Visit) की यात्रा टाल दी गई है. सूत्रों ने यह जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई को दी. सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी 6 जनवरी को यूएई का दौरा करने वाले थे. दरअसल, भारत और संयुक्त अरब अमीरात व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (सीईपीए) के लिए बातचीत कर रहे हैं और ऐसी खबरें थीं कि प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान समझौते की घोषणा की जा सकती है. यह खाड़ी क्षेत्र में भारत का पहला सीईपीए होगा. 

दुबई में एक्सपो 2020 में भारत, इज़राइल, अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्रियों की आर्थिक और बुनियादी ढांचे के मुद्दों पर केंद्रित एक नया क्वाड ब्लॉक पर  एक बैठक आयोजित करने की उम्मीद है. दुबई एक्सपो में इंडिया पवेलियन काफी चर्चा में है. दुबई एक्सपो अगले साल मार्च तक जारी रहेगा. 

12 करोड़ की नहीं है PM की नई मर्सिडीज Maybach S650 कार, सरकारी सूत्रों का दावा

दुनिया भर में विशेष रूप से यूरोप और अमेरिका में COVID-19 के ओमिक्रॉन वेरिएंट का तेजी से प्रसार देखने को मिल रहा है. संयुक्त अरब अमीरात के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने बुधवार को कोविड -19 कोरोनावायरस के 2,234 मामलों के साथ-साथ 775 स्वस्थ होने की सूचना दी. भारत ने पिछले 24 घंटों में 9,195 नए कोरोना के मामले दर्ज किए हैं. साथ ही ओमिक्रॉन के 781 मामले अब तक सामने आ चुके हैं. 

Advertisement

बता दें कि अगस्त 2015 में पीएम मोदी की संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा ने दोनों देशों के बीच एक नई व्यापक और रणनीतिक साझेदारी की शुरुआत की. अबू धाबी के क्राउन प्रिंस और यूएई सशस्त्र बलों के उप सर्वोच्च कमांडर शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने फरवरी 2016 में भारत का दौरा किया था. वह गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जनवरी 2017 में दूसरी बार भारत आए थे. इस यात्रा के दौरान ही द्विपक्षीय संबंधों को 'व्यापक रणनीतिक साझेदारी' में उन्नत किया गया था.

Advertisement

पीएम मोदी 5 जनवरी को पंजाब में अमरिदर सिंह के साथ कर सकते हैं चुनावी रैली

वहीं पीएम मोदी ने फरवरी 2018 में यूएई का दौरा किया और दुबई में छठे विश्व सरकार शिखर सम्मेलन में मुख्य भाषण दिया, जहां भारत को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था. उन्होंने अगस्त 2019 में यूएई की अपनी तीसरी और सबसे हालिया यात्रा की थी और यात्रा के दौरान उन्हें यूएई के सर्वोच्च पुरस्कार, 'ऑर्डर ऑफ जायद' से सम्मानित किया गया था.

Advertisement

गौरतलब है कि भारत और यूएई भी अपने व्यापार संबंधों को और मजबूत करने के लिए प्रयास कर रहे हैं. 2019-20 में चीन और अमेरिका के बाद भारत यूएई का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार था. संयुक्त अरब अमीरात के लिए भारत 2019 में लगभग 41.43 बिलियन अमेरिकी डॉलर (गैर-तेल व्यापार) की राशि के साथ दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार था.

Advertisement

'भ्रष्टाचार का जो इत्र छिड़क रखा था...' : पीयूष जैन के बहाने PM मोदी का अखिलेश यादव पर हमला

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi में वैश्विक शांतिदूत बनने के सभी गुण: Former Norwegian minister Erik Solheim
Topics mentioned in this article