प्रधानमंत्री मोदी के जवाब ने स्कूली छात्र का दिल जीता, खुशी में कही ये बात

पीएम मोदी ने अपने जवाब में हाल में छात्र की परिपक्वता की तारीफ की और इस पर खुशी जतायी कि रमोला ने इतनी कम उम्र में राष्ट्रीय हित से जुड़े मुद्दों को सराहा है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
छात्र ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए आत्म-निर्भर भारत पर जोर दिया.
देहरादून:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देहरादून के छात्र अनुराग रमोला को विनम्रता से दिए जवाब ने उसका दिल जीत लिया है और यहां तक कि मोदी ने उभरते कलाकार को प्रेरित करने के लिए उसकी पेंटिंग अपनी वेबसाइट पर भी लगायी. रमोला ने बताया कि उसने गत दिसंबर में मोदी को पत्र लिखते हुए प्रधानमंत्री के नेतृत्व खासतौर से ‘‘परीक्षा पे चर्चा'' और ‘‘मन की बात'' जैसे कार्यक्रमों के जरिए उसके जैसे युवाओं से निरंतर बातचीत करने और उन्हें सलाह देने के लिए उनकी प्रशंसा की थी.

छात्र ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए आत्म-निर्भर भारत पर जोर दिया. प्रधानमंत्री को भेजी उसकी पेंटिंग भारत की आजादी के 75 वर्ष के जश्न ‘‘अमृत महोत्सव'' की थीम पर आधारित है. पीएम मोदी ने अपने जवाब में हाल में छात्र की परिपक्वता की तारीफ की और इस पर खुशी जतायी कि रमोला ने इतनी कम उम्र में राष्ट्रीय हित से जुड़े मुद्दों को सराहा है.

उन्होंने छात्र को जीवन में इसी सार्थक रवैये के साथ आगे बढ़ने की शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘‘देश ‘सबका प्रयास' मंत्र के साथ आगे बढ़ रहा है. हमारी युवा पीढ़ी मजबूत और समृद्ध भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाने जा रही है.'' प्रधानमंत्री ने उसे 2021 में कला एवं संस्कृति की श्रेणी में ‘‘राष्ट्रीय बाल पुरस्कार'' से भी सम्मानित किया.

Advertisement

अपनी खुशी जाहिर करते हुए रमोला ने कहा कि उन्हें ऐसे समय में प्रधानमंत्री से जवाब मिलने की उम्मीद नहीं थी जब वह इतने सारे मुद्दों से देख रहे हैं. उसने कहा, ‘‘मैं बस यह चाहता था कि वह मेरा पत्र पढ़े. उन्होंने न केवल पढ़ा बल्कि मुझे जवाब भी दिया. इस पर मेरे स्कूल के प्रधानाचार्य ने मेरी तारीफ की और मेरा परिवार बहुत खुश है.''

Advertisement

यह भी पढ़ें:
पीएम मोदी ने पंजाब के चुनाव में जीत पर आम आदमी पार्टी को दी बधाई
''यूपी के प्यार और आशीर्वाद ने मुझे यूपी वाला बना दिया'', पीएम मोदी के भाषण की प्रमुख बातें
इन चुनावों ने 2024 के नतीजे तय कर दिए हैं : शानदार चुनावी जीत के बाद बोले PM नरेंद्र मोदी

Advertisement

सवाल इंडिया का : 2024 में पीएम मोदी के सामने कौन? पांच में से राज्यों में बीजेपी की जीत

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Khaas Ye Aam Festival: 300 तरह के आम एक ही छत के नीचे! Delhi के इस मेले ने सबको किया हैरान
Topics mentioned in this article