PM मोदी 8वीं बार करेंगे US की यात्रा, अब तक 9 भारतीय PM कर चुके अमेरिकी दौरा

आजादी के सात दशक बाद अब तक सिर्फ सात अमेरिकी राष्ट्राध्यक्षों ने भारत का दौरा किया है. जबकि भारतीय खेमे की तरफ से प्रधानमंत्रियों के अब तक 30 दौरे हो चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
पीएम मोदी 21 जून से 24 जून तक अमेरिका में रहेंगे.
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने कार्यकाल के 9 साल में 8वीं बार अमेरिका जाने वाले हैं. ये उनका पहला राजकीय दौरा होगा. पीएम मोदी 21 जून से 24 जून तक अमेरिका में रहेंगे. पीएम मोदी साल 2014 में पहली बार अमेरिकी दौरे पर गए थे. इस वर्ष सितंबर में उन्‍होंने अपना पहला यूनाइटेड नेशंस जनरल एसेंबली (UNGA) संबोधन दिया. इसके बाद उनकी मुलाकात तत्‍कालीन अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा से हुई थी. इससे पहले मोदी सितंबर 1993 में अमेरिका पहुंचे थे, तब वह पीएम नहीं बने थे.

आजादी के सात दशक बाद अब तक सिर्फ सात अमेरिकी राष्ट्राध्यक्षों ने भारत का दौरा किया है. जबकि भारतीय खेमे की तरफ से प्रधानमंत्रियों के अब तक 30 दौरे हो चुके हैं. गुजरे सात दशक में 9 भारतीय प्रधानमंत्रियों ने अमेरिका का दौरा किया. बतौर पीएम मनमोहन सिंह 8 बार अमेरिका का दौरा कर चुके हैं. अब 21 जून को पीएम मोदी भी आठवीं बार अमेरिका की यात्रा पर जा रहे हैं.

भारतीय प्रधानमंत्रियों के अब तक के अमेरिकी दौरों पर एक नजर:

जवाहर लाल नेहरू: बीबीसी की एक आर्काइव रिपोर्ट के मुताबिक, देश के पहले पीएम नेहरू ने 1949 में 11-15 अक्टूबर तक अमेरिका की पहली यात्रा की. उनका दूसरा दौरा 1956 में 16-20 दिसंबर के बीच हुआ. नेहरू ने तीसरी यात्रा 26 सितंबर 1960 और चौथी नवंबर 1961 में की.

इंदिरा गांधी: पहली बार प्रधानमंत्री के रूप में इंदिरा गांधी ने 27 मार्च 1966 को अमेरिका का दौरा किया. उस समय लिंडन जॉनसन अमेरिका के राष्ट्रपति थे. इंदिरा गांधी 14 अक्टूबर 1968 को दूसरी बार और 1970 को तीसरी बार अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र की आम सभा को संबोधित करने गई थीं.

मोरारजी देसाई: भारत के पहले गैर कांग्रेस सरकार के पीएम मोरारजी देसाई जून 1978 में यूएन आमसभा में शामिल होने अमेरिका गए थे.

राजीव गांधी: इंदिरा गांधी की तरह उनके बेटे राजीव गांधी भी बतौर पीएम तीन बार अमेरिका की यात्रा पर जा चुके हैं. राजीव गांधी पहली बार 22 अक्टूबर 1985 को अमेरिका गए. न्यूयार्क सिटी में राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन से मुलाकात की. वो दूसरी बार अक्टूबर 1987 और तीसरी बार जून 1988 में यूएन आमसभा में शामिल होने अमेरिका पहुंचे थे.

Advertisement

पीवी नरसिंह राव: बतौर पीएम पीवी नरसिंह राव पहली बार जनवरी 1992 में यूएन सुरक्षा परिषद की बैठक में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जॉर्ज डब्ल्यू बुश से मुलाकात की. दूसरी बार मई 1994 में सरकारी यात्रा पर गए थे. तीसरी बार अक्टूबर 1995 में यूएन आमसभा में शामिल हुए.

इंद्र कुमार गुजराल: गुजराल सितंबर 1997 में यूएन आमसभा में शामिल होने के लिए पहुंचे. वहां उन्होंने राष्ट्रपति बिल क्लिंटन से मुलाकात की.

Advertisement

अटल बिहारी वाजयेपी: बतौर पीएम अटल बिहारी वाजपेयी पहली बार 22 सितंबर को यूएन आमसभा में शामिल हुए. दूसरी बार सितंबर 2000 में अमेरिका गए. वहां उन्होंने 106वीं कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. ऐसा करने वाले किसी भी दूसरे देश के पहले नेता बने. तीसरी बार नवंबर 2001 और चौथी बार सितंबर 2002 में यूएन आमसभा में शामिल होने न्यूयार्क पहुंचे.

डॉ. मनमोहन सिंह: बतौर पीएम डॉ. मनमोहन सिंह ने आठ बार अमेरिका की यात्रा की. सितंबर 2004 में वह पहली बार यूएन आमसभा में शामिल होने पहुंचे. जुलाई 2005 में सरकारी यात्रा पर वॉशिंगटन डीसी गए. तीसरी बार सितंबर 2005, चौथी बार सितंबर 2008 में यूएन आमसभा में शामिल हुए. पांचवीं बार नवंबर 2008 में जी-20 के वॉशिंगटन सम्मेलन में भाग लेने के लिए गए. छठी बार सितंबर 2009 में जी-20 सम्मेलन, सातवीं बार वॉशिंगटन और आठवीं बार 2010 में परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेने अमेरिका गए थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Amit Shah का Ambedkar पर दिए गए बयान पर क्या मौका चूक गया विपक्ष? | NDTV Election Cafe