पीएम मोदी 30 और 31 अक्टूबर को गुजरात का दौरा करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में अंबाजी मंदिर में पूजा करेंगे और विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 30 और 31 अक्टूबर को दो दिन के अपने गृह राज्य गुजरात (Gujarat) के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी ने इससे पहले सितंबर के अंत में गुजरात का दो दिन का दौरा किया था. पीएम मोदी सोमवार, 30 तारीख को सुबह साढ़े दस बजे चिकला में अंबाजी मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे. 

पीएम मोदी 30 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे मेहसाणा के खेरालू में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे. वे रात में गांधीनगर में राज भवन में रहेंगे.

पीएम मोदी मंगलवार, 31 अक्तूबर को सुबह आठ बजे स्टेचू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. वे सुबह सवा आठ बजे परेड ग्राउंड पर राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

प्रधानमंत्री मंगलवार को सुबह 10:25 बजे ई-बस और ई-साइकल को हरी झंडी दिखाएंगे. वे विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन भी करेंगे. वे इसी दिन सुबह 11:15 बजे 'आरंभ 2023' में शामिल होंगे.

प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले पिछले माह 26-27 तारीख को गुजरात का दौरा किया था. उन्होंने इस दौरान वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन के 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया था. पीएम मोदी ने इस दो दिवसीय दौरे के दौरान करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया था.

यह भी पढ़ें -

पीएम मोदी ने चुनावी राज्य मध्य प्रदेश के चित्रकूट में कांच मंदिर में किया पूजन

"2014 में लोगों ने आउटडेटेड फोन को छोड़ दिया..., उस समय तो सरकार ही हैंग कर जाती थी... : PM नरेंद्र मोदी का कटाक्ष

Advertisement
Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध
Topics mentioned in this article