21 days ago

नवरात्रि का आज अंतिम दिन है. देशभर में महानवमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है, मंदिरों में भक्त माता के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. RSS के शताब्दी वर्ष के मौके पर पीएम मोदी ने आज डाक टिकट और एक सिक्का जारी किया. राजस्थान यूनिवर्सिटी में RSS के कार्यक्रम का विरोध किया गया. इस मामले में NSUI के स्टेट चीफ विनोद जाखड़ को गिरफ्तार किया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को तबीयत खराब होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलीपींस के मध्य हिस्से में आए भूकंप से अब तक 27 लोगों की मौत हो गई है. त्योहारी सीजन में गुरुग्राम में खाद्य आपूर्ति विभाग ने 2000 किलो से ज्यादा नकली पनीर और खोया जब्त किया है.

LIVE UPDATES...

Oct 01, 2025 17:42 (IST)

छातापुर के विधायक और बिहार सरकार में मंत्री नीरज सिंह बबलू को दी जान से मारने की धमकी, केस दर्ज

बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा शुरू होने से पूर्व रंजिशो का दौर शुरू हो गया है. सोशल मीडिया को हथियार बना लोगों ने आरोप-प्रत्यारोप तो पहले ही लगाना शुरू कर दिया था, अब धमकी देने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. छातापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक और बिहार सरकार में पीएचईडी मंत्री नीरज सिंह बबलू को जान से मारने की धमकी मिली है. पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते मामला दर्ज कर लिया है.

Oct 01, 2025 17:13 (IST)

लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस की बोगी के पहिए के पास लगी आग

जलगांव जिले के भाडली रेलवे स्टेशन के पास लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस की एक बोगी के पहिये के पास आग लग गई. पुष्पक एक्सप्रेस की बोगी संख्या S4 के नीचे आग लगी. 

भुसावल से जलगांव जाते समय लोको पायलट ने S4 बोगी से धुआं निकलता देख भाडली रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन रोक दी. लोको पायलट ने तुरंत गार्ड और रेलवे अधिकारियों को इसकी सूचना दी. रेलवे कर्मचारियों ने अग्निशामक यंत्र से आग पर काबू पाया और बड़ा हादसा टला. रेलवे विभाग ने बताया कि ब्रेक लाइनर के घर्षण के कारण लाइनर से धुआं निकला और आग लग गई. समय रहते आग पर काबू पाने के बाद पुष्पक एक्सप्रेस को मुंबई रवाना किया गया.

Oct 01, 2025 14:09 (IST)

केंद्रीय कर्मियों को आज मिल सकता है दशहरे-दिवाली का तोहफा

केंद्रीय कर्मियों को दशहरे-दीवाली से पहले बड़ा तोहफा मिल सकता है. केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए केंद्र सरकार आज बुधवार को महंगाई भत्ते का ऐलान कर सकती है. NDTV को सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि सरकार 3% तक महंगाई भत्ता बढ़ा सकती है.

Oct 01, 2025 12:49 (IST)

RSS फाउंडर हेडगेवार को भारत रत्न देने की मांग

संघ के 100 साल पूरा होने के अवसर पर RSS फाउंडर हेडगेवार को भारत रत्न देने की मांग को लेकर BJP अल्पसंख्यक मोर्चा ने राष्ट्रपति मुर्मू को चिट्ठी लिखी है

Oct 01, 2025 12:03 (IST)

स्वयंसेवकों ने कभी कटुता को जगह नहीं दी-PM मोदी

संघ के शताब्दी वर्ष पर पीएम मोदी ने कहा कि चाहे संघ पर प्रतिबंध लगे चाहे, षडयंत्र हुए संघ के स्वयंसेवकों ने कभी कटुता को स्थान नहीं दिया क्योंकि वो जानते हैं कि हम समाज से अलग नहीं है, समाज हम सबसे ही तो बना है, जो अच्छा है वो भी हमारा है, जो कम अच्छा है वो भी हमारा है.

Oct 01, 2025 12:01 (IST)

100 रुपये के सिक्के पर छपा राष्ट्रीय चिह्न

पीएम मोदी ने कहा कि भारत सरकार ने विशेष डाक टिकट और स्मृति सिक्के जारी किए हैं. 100 रुपये के सिक्के पर एक ओर राष्ट्रीय चिह्न है और दूसरी ओर सिंह के साथ वरद् मुद्रा में भारत माता की भव्य छवि और समर्पण भाव से उसे नमन करते स्वयंसेवक दिखाई देते हैं.

Advertisement
Oct 01, 2025 12:01 (IST)

100 रुपये के सिक्के पर छपा राष्ट्रीय चिह्न

पीएम मोदी ने कहा कि भारत सरकार ने विशेष डाक टिकट और स्मृति सिक्के जारी किए हैं. 100 रुपये के सिक्के पर एक ओर राष्ट्रीय चिह्न है और दूसरी ओर सिंह के साथ वरद् मुद्रा में भारत माता की भव्य छवि और समर्पण भाव से उसे नमन करते स्वयंसेवक दिखाई देते हैं.

Oct 01, 2025 11:20 (IST)

RSS शताब्दी वर्ष: पीएम मोदी ने जारी किया डाक टिकट और सिक्का

पीएम मोदी ने RSS के शताब्दी समारोह के अवसर पर राष्ट्र के प्रति संघ के योगदान को रेखांकित करते हुए एक विशेष रूप से डिजाइन किया गया स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी किया.

Advertisement
Oct 01, 2025 10:49 (IST)

बिहार वोटर लिस्ट में 7.41 करोड़ मतदाताओं के नाम

चुनाव आयोग ने लंबी कवायद के बाद फाइनल बिहार वोटर लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 7.41 करोड़ मतदाताओं के नाम हैं. हालांकि अभी भी नाम जुड़वाए जा सकते हैं.

Oct 01, 2025 10:26 (IST)

अतीक का बेटा अली प्रयागराज से झांसी जेल में किया जा रहा शिफ्ट

पिछले तीन साल से प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के छोटे बेटे अली अहमद को अब झांसी जेल शिफ्ट किया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक अली अहमद के जेल बदलने की वजह साफ नहीं है लेकिन चर्चा है कि नैनी जेल में अली अहमद की गतिविधियों को देखते हुए उसकी जेल बदलने का बड़ा फैसला लिया गया है.

Advertisement
Oct 01, 2025 10:23 (IST)

RBI के रेपो रेट में नहीं हुआ बदलाव

भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा में बड़ा फैसला सुनाते हुए रेपो रेट को 5.50% पर स्थिर रखा. RBI गवर्नर संजय मल्‍होत्रा ने ये ऐलान किया. 

Oct 01, 2025 09:38 (IST)

राजस्थान यूनिवर्सिटी में RSS के कार्यक्रम का विरोध

राजस्थान यूनिवर्सिटी में RSS के कार्यक्रम का विरोध किया गया. इस मामले में NSUI के स्टेट चीफ विनोद जाखड़ को गिरफ्तार किया गया है. 

Advertisement
Oct 01, 2025 09:37 (IST)

गुरुग्राम में 2000 किलो से ज्यादा नकली पनीर और खोया जब्त

त्योहारी सीजन में खाद्य आपूर्ति विभाग की कार्रवाई जारी है. गुरुग्राम में 2000 किलो से ज्यादा नकली पनीर और खोया जब्त किया गया है. 

Oct 01, 2025 09:36 (IST)

बरेली उपद्रव: मौलाना तौकीर का एक और करीबी गिरफ्तार

बरेली उपद्रव मामले में मौलाना तौकीर रजा के करीबियों पर कार्रवाई जारी है. बरेली पुलिस ने IMC के जिला अध्यक्ष को गिरफ्तार किया है. 

Oct 01, 2025 09:23 (IST)

सिंगर ज़ुबीन गर्ग मौत मामले में दिल्ली-गुरुग्राम से दो लोग गिरफ्तार

गायक ज़ुबीन गर्ग की संदिग्ध मौत मामले की जांच के दौरान पुलिस ने श्यामकानु महंत और सिद्धार्थ शर्मा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने श्यामकानु महंत दिल्ली एयरपोर्ट से जबकि सिद्धार्थ शर्मा को गुरुग्राम के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों को लेकर गुवाहाटी पहुंच गई है. आज दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. 

Featured Video Of The Day
Delhi में Chhath Puja पर CM Rekha Gupta का बड़ा ऐलान, बिहार चुनाव में BJP की चाल? | Bihar Election