काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण कार्यक्रम में एक घंटे तक मौजूद रहेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे, काल भैरव मंदिर और विश्वनाथ मंदिर में करेंगे दर्शन और पूजन

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज वाराणसी (Varanasi) में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) का लोकार्पण करेंगे. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम मोदी सोमवार को सुबह 9.20 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से प्रस्थान करेंगे. सुबह 10.10 बजे से 10.40 तक उनका वाराणसी एयरपोर्ट पर आगमन और स्वागत का कार्यक्रम होगा. उनका 10.45 से 11.15 तक का समय आरक्षित है. पीएम मोदी 11.40 बजे सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्विद्यालय के हेलीपैड पर आगमन होगा. वे 12.00 बजे से 12.10 बजे तक काल भैरव मंदिर में दर्शन और पूजन करेंगे.   

पीएम मोदी दोपहर 1.00 बजे से 1.20 तक काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन और पूजन करेंगे. वे 1.25 से 2.25 बजे तक काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. वे 2.30 से 3.50 तक मार्ग में कार से विभिन्न भवनों का निरीक्षण करेंगे. पीएम मोदी  3.50 बजे रविदास पार्क से बीएमडब्ल्यू गेस्ट हाउस के लिए कार द्वारा प्रस्थान करेंगे. 

पीएम मोदी का 4 बजे से 5.30 तक का समय बीएमडब्ल्यू गेस्ट हाउस में आरक्षित है. वे 6.00 से 8.45 तक रविदास पार्क जेट्टी में गंगा आरती करेंगे एवं बैठक में भाग लेंगे. रात 9.10 बजे वे वाराणसी के बीएमडब्ल्यू गेस्ट हाउस पहुंचेंगे.

पीएम मोदी विशेष विमान से बनारस बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से वो हेलीकॉप्टर के जरिये संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के समीप बने हेलीपैड पर आएंगे. यहां से सड़क मार्ग से वह काल भैरव मंदिर का दर्शन करने जाएंगे. वहां से राजघाट जाएंगे. राजघाट से क्रूज पर सवार होकर गंगा नदी के रास्ते ललिता घाट पहुंचेंगे. ललिता घाट पर बनी जेटी से उतर कर प्रधानमंत्री मोदी काशी  विश्वनाथ कॉरिडोर में पहुंचेंगे. काशी धाम के लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री क्रूज पर सवार होकर रविदास घाट पहुंचेंगे और वहां से बनारस रेल इंजन कारखाना जाएंगे. 

रेल कारखाना से निकलकर वे रविदास घाट पहुंचेंगे. पीएम मोदी वहां से क्रूज पर भ्रमण करते हुए गंगा आरती देखेंगे. गंगा आरती के बाद वे बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उनके परिजनों के साथ जलपान करेंगे. इसके बाद गेस्ट हाउस में वापस आ जाएंगे.

Featured Video Of The Day
Khesari Lal Yadav Vs Chhoti Kumari: Chhapra Seat पर कौन पड़ेगा भारी? Bihar Elections 2025
Topics mentioned in this article