पीएम मोदी ने दिल्ली में एनजीएमए में जन शक्ति प्रदर्शनी का किया दौरा

पीएम मोदी (PM Modi) ने आज एनजीएमए दिल्ली में जन शक्ति प्रदर्शनी (Power exhibition) का दौरा किया. इस प्रदर्शनी में स्वच्छता, जल संरक्षण, कृषि, अंतरिक्ष, भारत के पूर्वोत्तर, नारी शक्ति और योग, आयुर्वेद जैसे मन की बात में शामिल विषयों पर भारत के शीर्ष कलाकारों के काम शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में एनजीएमए में जन शक्ति प्रदर्शनी का दौरा किया.
नई दिल्ली:

पीएम मोदी (PM Modi)  ने आज यानी रविवार को एनजीएमए दिल्ली में जन शक्ति प्रदर्शनी (Power exhibition) का दौरा किया. इस प्रदर्शनी में स्वच्छता, जल संरक्षण, कृषि, अंतरिक्ष, भारत के पूर्वोत्तर, नारी शक्ति और योग, आयुर्वेद जैसे मन की बात में शामिल विषयों पर भारत के शीर्ष कलाकारों के काम शामिल हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद ट्वीट कर लिखा, जन शक्ति का दौरा किया. @ngma_delhi. यह #MannKiBaat एपिसोड के कुछ विषयों पर आधारित कला के अद्भुत कार्यों की प्रदर्शनी है. मैं उन सभी कलाकारों को बधाई देता हूं जिन्होंने अपनी रचनात्मकता से प्रदर्शनी को समृद्ध किया है.

जिन कलाकारों ने जन शक्ति में योगदान दिया है, उनमें मनु और माधवी पारेख, अतुल डोडिया, परेश मैती, इरन्ना जीआर, जगन्नाथ पांडा और अन्य जैसे शीर्ष नाम शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : 

Featured Video Of The Day
Bihar Election में Ram Mandir को लेकर Ravi Kishan ने Khesari Lal पर साधा निशाना
Topics mentioned in this article