पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में एनजीएमए में जन शक्ति प्रदर्शनी का दौरा किया.
नई दिल्ली:
पीएम मोदी (PM Modi) ने आज यानी रविवार को एनजीएमए दिल्ली में जन शक्ति प्रदर्शनी (Power exhibition) का दौरा किया. इस प्रदर्शनी में स्वच्छता, जल संरक्षण, कृषि, अंतरिक्ष, भारत के पूर्वोत्तर, नारी शक्ति और योग, आयुर्वेद जैसे मन की बात में शामिल विषयों पर भारत के शीर्ष कलाकारों के काम शामिल हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद ट्वीट कर लिखा, जन शक्ति का दौरा किया. @ngma_delhi. यह #MannKiBaat एपिसोड के कुछ विषयों पर आधारित कला के अद्भुत कार्यों की प्रदर्शनी है. मैं उन सभी कलाकारों को बधाई देता हूं जिन्होंने अपनी रचनात्मकता से प्रदर्शनी को समृद्ध किया है.
जिन कलाकारों ने जन शक्ति में योगदान दिया है, उनमें मनु और माधवी पारेख, अतुल डोडिया, परेश मैती, इरन्ना जीआर, जगन्नाथ पांडा और अन्य जैसे शीर्ष नाम शामिल हैं.
Advertisement
Advertisement
यह भी पढ़ें :
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: देश के लिए सरहद पर शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि | Pakistan | India