1 day ago

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच अमरनाथ तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को कश्मीर स्थित दो आधार शिविरों के लिए झंडी दिखाकर रवाना किया. कश्मीर में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए 38 दिवसीय तीर्थयात्रा तीन जुलाई को घाटी से दो रास्तों से शुरू होगी - अनंतनाग जिले में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे नुनवान-पहलगाम मार्ग और गांदरबल जिले में छोटा (14 किलोमीटर) लेकिन अधिक खड़ी चढ़ाई वाला बालटाल मार्ग। यात्रा का समापन नौ अगस्त को होगा. 

Breaking Live Updates:

Jul 02, 2025 23:54 (IST)

हापुड़ में बड़ा हादसाः ट्रक की टक्कर से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

हापुड़ से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. यहां भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई. मरने वाले में 4 बच्चे शामिल है. बताया गया कि परिवार का एक सदस्य 4 बच्चों को लेकर स्विमिंग पुल घूमाने ले गया था. वहां से लौटते समय ट्रक की टक्कर में सभी की मौत हो गई. हादसा हापुड़ के हाफिजपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर हुआ.

मरने वाले सभी लोग मस्जिदपुरा के रहने वाले बताए जा रहे हैं. हादसे के बारे में हापुड़ के एसएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि बाइक को टक्कर मारने वाले वाहन को पकड़ लिया गया है.

Jul 02, 2025 23:33 (IST)

घाना के राष्ट्रपति के साथ पीएम मोदी की द्विपक्षीय वार्ता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा के साथ अकरा के जुबली हाउस में द्विपक्षीय बैठक की. इस दौरान दोनों राष्ट्रध्याक्षों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई. इससे पहले घाना पहुंचने पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया था. भारतीय मूल के लोगों ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की. इस दौरान हरे कृष्ण, हरे रामा के नारे लगे.

Jul 02, 2025 22:50 (IST)

वाराणसी में कॉलेज जाने के लिए निकली लड़की की लाश ढाबे में कंबल से लिपटी मिली

वाराणसी में एक लड़की सवेरे कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी. उसकी लाश एक ढाबे में कंबल में लिपटी हुई देर शाम मिली है. छुट्‌टी होने पर भी लड़की घर नहीं लौटी, तो फिर परिवार के लोग पुलिस स्टेशन पहुंचे. गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. चंद्रशेखर की बेटी अल्का बिंद की उम्र 23 साल है. घर से 4 किमी दूर रूपापुर के डिग्री कालेज से ग्रेजुएशन कर रही थी. आज सुबह वह घर से कॉलेज के लिए निकली. लेकिन, घर नहीं लौटी. परिवार को चिंता हुई तो उसे फोन किया। लेकिन, मोबाइल संपर्क के बाहर बताता रहा.


चंद्रशेखर की बेटी अल्का बिंद (22) घर से 4 किमी दूर रूपापुर के डिग्री कालेज से ग्रेजुएशन कर रही थी. बुधवार सुबह वह घर से कॉलेज के लिए निकली. लेकिन, घर नहीं लौटी. क्योंकि उसकी हत्या हो चुकी है. लड़की की हत्या कैसे हुई, इसकी जांच चल रही है. 

Jul 02, 2025 22:37 (IST)

तेलंगाना ACB ने सीनियर IAS अरविंद कुमार को फिर किया तलब

तेलंगाना ACB ने फॉर्मूला ई रेस मामले में सीनियर IAS अधिकारी अरविंद कुमार को फिर से तलब किया है. उन्हें छुट्टी से लौटने के कुछ ही दिनों बाद 3 जुलाई (गुरुवार) को पेश होने के लिए कहा गया है. यह दूसरी बार है जब अरविंद कुमार इस मामले में ACB द्वारा पूछताछ का सामना करेंगे. इससे पहले वे जनवरी में भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी के समक्ष पेश हुए थे. इससे पहले, बाराता राष्ट्र समिति पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष कलवकुंतला तारक रामाराव से भी इस जांच में एसीबी ने दो बार पूछताछ की थी.

Jul 02, 2025 22:25 (IST)

NHAI के मैनेजर अचल जिंदल और साइट इंजीनियर योगेश पर FIR

NHAI के मैनेजर अचल जिंदल और साइट इंजीनियर योगेश पर FIR दर्ज करवाई गई है. BNS की धारा- 126(2), 352 और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है. चमियाना पंचायत से वार्ड सदस्य निहाल ठाकुर की शिकायत पर यह मामला दर्ज हुआ है. अचल जिंदल और योगेश पर रास्ता रोकने और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप लगाए गए है.

थाना ढली में दर्ज हुआ दोनों के ख़िलाफ मामला. NHAI के मैनेजर अचल जिंदल और साइट इंजीनियर योगेश ने भी मंत्री अनिरुद्ध सिंह के ख़िलाफ FIR करवाई है. अचल जिंदल ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह पर मारपीट के आरोप लगाए थे, थाना ढली में मंत्री पर एफआईआर दर्ज हुई हैं.अब क्रास एफआईआर दर्ज.

Jul 02, 2025 21:15 (IST)

आषाढ़ी वारी में अर्बन नक्सलियों पर तुरंत रोक लगाई जाए, सरकार गंभीर

पंढरपुर की आषाढ़ी वारी में अर्बन नक्सलियों ने घुसपैठ की है और वे वारकरियों के बीच मतभेद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, ऐसा गंभीर आरोप शिवसेना की विधायक डॉ. मनीषा कायंदे ने आज विधान परिषद में किया. आषाढ़ी वारी की पवित्रता कायम रहे, इसके लिए वारी में अर्बन नक्सलियों को तुरंत रोका जाए, ऐसी मांग विधायक डॉ. कायंदे ने सदन में की. इस पर गंभीर संज्ञान लेते हुए राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जांच के आदेश दिए हैं.

विधायक कायंदे ने कहा कि इस समय पंढरपुर की वारी शुरू है, जिसमें लाखों वारकरी और हजारों डिंडियाँ (वारकरी समूह) शामिल हो रहे हैं. लेकिन इस वारी में कुछ अर्बन नक्सलियों के समूह भी शामिल हो गए हैं. आषाढ़ी वारी में भगवान को न मानने वाले नास्तिक लोगों की घुसपैठ हुई है. यह अत्यंत गंभीर विषय है. ये अर्बन नक्सली संविधान दिंडी, पर्यावरण वारी, लोकायत जैसी अलग-अलग संगठनों के नाम पर वारी में जाकर पथनाट्य (स्ट्रीट प्ले) करते हैं, भाषण देते हैं और लोगों के बीच मतभेद पैदा करने की कोशिश करते हैं, ऐसा आरोप विधायक डॉ. कायंदे ने किया. इस संदर्भ में उन्होंने विधान परिषद में मुद्दा उठाया.

उन्होंने आगे कहा कि पहले भी कुछ लोगों ने आषाढ़ी वारी पर मांस के टुकड़े फेंके थे. वारकरियों के नेता बंडातात्या कराडकर ने भी इस घटना पर आपत्ति जताई थी. यह अत्यंत गंभीर विषय है. दो दिनों में आषाढ़ी एकादशी है और सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए, ऐसी मांग विधायक डॉ. कायंदे ने सदन में की. उन्हीं अर्बन नक्सलियों ने पिछले वर्ष लोकसभा चुनाव के दौरान संविधान बदलने का फेक नैरेटिव चलाया था, ऐसा भी उन्होंने कहा. सरकार की ओर से आगामी सत्र में महाराष्ट्र जनसुरक्षा विधेयक पेश किया जाएगा. यह विधेयक ऐसी व्यक्तियों को रोकने के लिए ही है, ऐसी जानकारी उन्होंने दी.

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए गृह राज्यमंत्री योगेश कदम ने विधान परिषद में कहा कि उन्हें इस तरह की शिकायत प्राप्त हुई है. उन्होंने कहा, कुछ शहरी नक्सली तत्व 'संविधान' के नाम पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. ऐसे तत्व समाज के लिए घातक हैं. हम इस पर निगरानी बनाए हुए हैं और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Jul 02, 2025 20:57 (IST)

5 देशों की यात्रा पर रवाना हुए पीएम मोदी का अक्रा में गर्मजोशी से स्वागत

5 देशों के यात्रा पर रवाना हुए पीएम मोदी घाना पहुंच चुके हैं. घाना के अक्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारतीय समुदाय के सदस्यों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया, जब वे उस होटल में पहुंचे जहां वे घाना की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान ठहरेंगे.

Jul 02, 2025 20:46 (IST)

आजमगढ़ होगा अखिलेश यादव का नया ठिकाना, 72 बिस्वा में बन रहा है सपा का कार्यालय

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का नया ठिकाना अब आजमगढ़ होगा. आजमगढ़ में 72 बिस्वा में सपा का कार्यालय बन रहा है. यहां से अखिलेश यादव पूर्वाचल को सांधेंगे. 3 जुलाई को सपा प्रमुख इसका शुभांरभ करेंगे.

Advertisement
Jul 02, 2025 20:44 (IST)

किश्तवाड़ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चटरू में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. सेना और पुलिस के विशेष अभियान समूह ने संयुक्त रूप से अभियान शुरू किया है. माना जा रहा है कि दो से तीन आतंकवादी छिपे हुए हैं.

Jul 02, 2025 20:39 (IST)

21 जुलाई से 21 अगस्त तक संसद का मॉनसून सत्र, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

भारत के राष्ट्रपति ने 21 जुलाई से 21 अगस्त, 2025 तक संसद का मानसून सत्र बुलाने के सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर 13 और 14 अगस्त को कोई बैठक नहीं होगी.

Advertisement
Jul 02, 2025 20:37 (IST)

न्यूयॉर्क के मेयर पर ट्रंप का बिना नाम लिए तीखा हमला

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क के मेयर जोहरान ममदानी पर बिना नाम लिए तीखा हमला बोला है. ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखे एक पोस्ट में Communist Lunatic' (कम्युनिस्ट पागल) शब्द का इस्तेमाल किया है, लेकिन उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया. ट्रंप ने लिखा कि निश्चिंत रहें, मेरे पास सभी लीवर और कार्ड हैं. मैं न्यूयॉर्क शहर को बचाऊंगा और इसे फिर से हॉट और ग्रेट बनाऊंगा. 

Jul 02, 2025 20:33 (IST)

युद्ध के बाद गाजा में हमास नहीं रहेगाः इजरायल के पीएम ने खाई कसम

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को कसम खाई कि युद्ध के बाद गाजा में "हमास नहीं रहेगा". अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को कहा कि इजरायल ने गाजा में 60 दिनों के युद्ध विराम की शर्तों पर सहमति जताई है और हमास से आग्रह किया है कि हालात बिगड़ने से पहले वह इस समझौते को स्वीकार कर ले. अमेरिकी नेता इजरायल सरकार और हमास पर युद्ध विराम और बंधक समझौते के लिए दबाव बढ़ा रहे हैं और युद्ध को समाप्त करने के लिए दबाव बढ़ा रहे हैं.

Advertisement
Jul 02, 2025 20:30 (IST)

ये वोटबंदी है बिहार के लिए - दीपांकर भट्टाचार्य

दीपांकर भट्टाचार्य ने आगे कहा कि बिहार की तपस्या में शायद कोई कमी रह गई कि चुनाव आयोग को हम यह समझा नहीं सके कि एक महीने में पहचान पत्र नहीं दे पाए. बिहार में लोकतंत्र पर खतरा है. एक बड़े आंदोलन की जरूरत है.

Jul 02, 2025 20:30 (IST)

दीपाकंर बोले- चुनाव आयोग से मिलने के बाद हमारी चिंताएं और बढ़ गई है

चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद सीपीआई नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि चुनाव आयोग से मिलने के बाद हमारी चिंताएं और बढ़ गई है क्योंकि आयोग ने हमारी किसी जवाब का संतुष्ट करने वाला जवाब नहीं दिया. आयोग ने कहा 20 प्रतिशत लोग बिहार से बाहर रहते है यानी ऐसे लोग अब बिहार में अपना वोट नहीं कर पाएंगे.

Jul 02, 2025 19:54 (IST)

बिहार में चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने इंटर्नशिप योजना की शुरुआत की

बिहार में चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने युवाओं के लिए इंटर्नशिप योजना की शुरुआत की है. इस बात की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा, मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि 7 निश्चय-2 के तहत बिहार के युवाओं को उन्नत कौशल, बेहतर रोजगार क्षमता, नेतृत्व विकास, सशक्त नेटवर्किंग और कैरियर संवर्द्धन के नए अवसर प्रदान करने हेतु ‘मुख्यमंत्री-प्रतिज्ञा’ (CM Promotion of Readiness, Awareness and Technical Insights for Guiding Youth Advancement) योजना के क्रियान्वयन की कैबिनेट द्वारा मंजूरी देते हुए राशि स्वीकृत कर दी गई है.
यह योजना युवाओं को अपना भविष्य संवारने के लिए उपयोगी साबित होगी. इस योजना में कौशल विकास प्रशिक्षण हेतु 12वीं पास प्रशिक्षित युवाओं को 4000, आई॰टी॰आई॰ या डिप्लोमा पास युवाओं को 5000 एवं स्नातक या स्नातकोत्तर पास इंटर्नशिप करने वाले युवाओं को मासिक 6000 रु॰ की राशि प्रदान की जाएगी. राज्य के एक लाख युवाओं को 2025-26 से 2030-31 तक विभिन्न संस्थानों में इंटर्नशिप कराई जाएगी। राज्य सरकार की इस दूरदर्शी और नवाचारी पहल का उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर, दक्ष और रोजगारोन्मुखी बनाना है ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो। हमलोग युवाओं को सक्षम बनाने तथा उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु कृतसंकल्पित हैं.

Jul 02, 2025 19:29 (IST)

राजा रघुवंशी मर्डर केसः प्रॉपर्टी डीलर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

राजा रघुवंशी मर्डर केस में साक्ष्यों से छेड़छाड़ करने के तीन आरोपियों को बुधवार को स्थानीय शिलांग कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा. जबकि कोर्ट ने अन्य दो आरोपी फ्लैट मालिक लोकेंद्र तोमर और सुरक्षा गार्ड बलबीर को सात दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा है. पुलिस रिमांड के छह दिन पूरे होने के बाद तीनों को कोर्ट में पेश किया गया था. मेघालय एसआईटी ने आज तीनों की पुलिस हिरासत बढ़ाने की मांग नहीं की. 

Jul 02, 2025 19:08 (IST)

बक्सर सांसद सुधाकर सिंह का बड़ा दावा, बिहार चुनाव के बाद जदयू का बीजेपी में होगा विलय

बक्सर के राजद सांसद सुधाकर सिंह ने बुधवार को एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद जदयू का बीजेपी में विलय होगा. लोगों को दिखाने के लिए भाजपा-जदयू अलग-अलग चुनाव लड़ेगी. सिर्फ जनता को मूर्ख बनाने के लिए, अब जनता को विचार करना है कि वोट नीतीश के जदयू को दे रहे है कि भाजपा को. कैमूर जिले के बेलाव प्रखण्ड में आयोजित किसान महासम्मेलन में बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने उक्त बातें कही. वो यहां खुद ट्रैक्टर चलते हुए पहुंचे तो समर्थकों ने ज़ोरदार स्वागत किया.

Jul 02, 2025 18:53 (IST)

संजीव अरोड़ा को पंजाब मंत्रिमंडल में किया जाएगा शामिल

  1. पंजाब कैबिनेट का विस्तार कल यानि की 3 जुलाई को होगा. 
  2. कल सिर्फ संजीव अरोड़ा को ही कैबिनेट में किया जा सकता है शामिल
  3. राज भवन से आयी चिट्ठी के मुताबिक सिर्फ एक ही मंत्री को दिलाई जाएगी शपथ
  4. पहले यह संभावना जताई जा रही थी कि कैबिनेट में हो सकता है फेर बदल
  5. कुछ मंत्रियों की छुट्टी करके नए मंत्रियों को लिया जा सकता है कैबिनेट में
  6. लेकिन राजभवन से आई चिट्ठी के बाद उन संभावनाओं पर लगी पूरी तरीके से रोक
  7. चिट्ठी के मुताबिक सिर्फ एक ही कैबिनेट मंत्री को दिलाई जाएगी शपथ
  8. संजीव अरोड़ा के नाम को लेकर पहले खुद ही अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान कर चुके हैं ऐलान.

Jul 02, 2025 18:34 (IST)

कोलकाता रेप केसः सुवेंदु अधिकारी बोले- पूरे बंगाल में गु्स्सा

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "पूरे बंगाल में गुस्सा है...किसी को कस्बा में घुसने नहीं दिया जा रहा था, युवा मोर्चा ने हाईकोर्ट से अनुमति लेकर कस्बा में प्रवेश किया...असली न्याय तब मिलेगा जब 8 महीने बाद यहां भाजपा की सरकार बनेगी. पार्क स्ट्रीट से लेकर कस्बा तक के सभी मामलों को फिर से खोलकर जो भी करना होगा, हम करेंगे, हम प्रधानमंत्री मोदी के सिपाही हैं। हम अपनी दीदी, बहन, बेटी को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं."


Jul 02, 2025 17:34 (IST)

डॉ. मनमोहन सिंह सिटी यूनिवर्सिटी के नाम से जाना जाएगा बेंगलुरु विश्वविद्यालय

कैबिनेट ने बेंगलुरु विश्वविद्यालय का नाम बदलकर डॉ. मनमोहन सिंह सिटी यूनिवर्सिटी करने को मंजूरी दे दी है. इसके अलावा बेंगलुरु ग्रामीण का नाम बदलकर बेंगलुरु उत्तर कर दिया गया है.

Jul 02, 2025 17:14 (IST)

गुजरात में AAP का सदस्यता अभियान शुरू

गुजरात में आम आदमी पार्टी ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की है. AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अभियान की शुरुआत करते हुए पार्टी की सदस्यता अभियान के लिए एक मोबाइल नंबर जारी किया है. 9512040404 पर कॉल कर के बन सकते हैं AAP गुजरात के सदस्य बना जा सकता है.

Jul 02, 2025 17:08 (IST)

पटना के शॉपिंग कॉम्पलेक्स में लगी आग, मची अफरातफरी

पटना के एक शॉपिंग कॉम्पलेक्स में आग लग गई है. यह घटना दानापुर में सगुना खगौल रोड पर स्थित एक बिल्डिंग में हुई है. इस बिल्डिंग के चौथे फ्लोर पर Caelium रेस्टोरेंट है. जिसमें ये आग लगी है. नीचे वाले फ्लोर पर Zudio का शोरूम है. आसपास के लोगों की माने को आग की वजह से कई लोग रेस्टोरेंट में फंसे हुए हैं। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है. रेस्टोरेंट में मौजूद कर्मी आग बुझाने की कोशिश में जुटे हैं. दमकल की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। बिल्डिंग के चौथे फ्लोर से आग की लपटें उठतीं दिखाई दे रही हैं. Caelum रेस्टोरेंट आशियाना महेंद्र एनक्लेव बिल्डिंग में 5वें और 6वें फ्लोर पर है। 5वें पर डाइनिंग रेस्टोरेंट है। ऊपर सेलिब्रेशन के लिए स्पेस है.

Jul 02, 2025 16:50 (IST)

पटनाः डोमिसाइल नीति को लेकर छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

बिहार की राजधानी पटना बुधवार को डोमिसाइल नीति को लेकर छात्रों का प्रदर्शन हो रहा है. बड़ी संख्या में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र सड़क पर उतरकर अपनी आवाज को बुलंद कर रहे हैं. पटना में डोमिसाइल नीति को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने जबरन हटाया. इस दौरान कई छात्रों को लिया गया हिरासत में लिया गया है. बीजेपी के सांसद को काफी देर तक जाम मे रहना पड़ा. छात्रों के द्वारा भाजपा सांसद की गाड़ी रोक दी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया.  पुलिस ने किसी तरह से बाहर निकाला. डाक बंगला चौराहे से छात्रों को हटाया गया. कई छात्रों को हिरासत में भी लिया गया.


Jul 02, 2025 16:34 (IST)

कावड़ यात्राः NDTV के रियलिटी चेक में नहीं मिला लाइसेंस

कावड़ यात्रा मार्गों पर बिना फ़ूड सेफ्टी लाइसेंस के खाने-पीने की चीज नहीं भेज सकेंगे. अगर कोई बिना लाइसेंस के खाने-पीने की चीज भेजता हुआ पाया गया तो उसपर कानूनी कार्रवाई और 2 लाख का जुर्माना लगाया जाएगा. सरकार के फैसले पर देहरादून चंडीगढ़ हाईवे जिस से हरियाणा और हिमाचल से कावड़िए आते हैं. NDTV के रियलिटी चेक में फल बेचने वाले एक दुकानदार के पास लाइसेंस नहीं था. हालांकि उन्होंने कहा कि लाइसेंस होना चाहिए तो वहीं दूसरे दुकानदार और आम लोगों ने कहा कि न सिर्फ फूड सेफ्टी का लाइसेंस होना चाहिए बल्कि दुकान किसके नाम है और कौन दुकानदारी कर रहा है उसका नाम भी होना चाहिए.

Jul 02, 2025 16:30 (IST)

कावड़ मार्ग पर दुकानदारों को फूड लाइसेंस लगाना अनिवार्य, साफ-सफाई नहीं रहने पर 2 लाख का जुर्माना

कावड़ यात्रा को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कड़े निर्देश दिए हैं. कावड़ मार्ग पर दुकानदारों को लाइसेंस दुकान में लगाना अनिवार्य किया है. धामी सरकार ने ऐलान किया है कि बिना नाम और लाइसेंस वाली दुकान बंद होगी फूड सेफ्टी एक्ट के तहत सफाई को लेकर भी निर्देश दिए गए साफ सफाई नहीं होने पर 2 लाख तक का जुर्माना ढाबे या होटल स्वामियों पर लगेगा. वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि 4 करोड़ श्रद्धालु कावड़ यात्रा पर आते हैं, इसलिए कावड़ यात्रा को लेकर सख्त निर्देश दिए गए, जल्द ही वह कावड़ यात्रा को लेकर समीक्षा बैठक भी करने जा रहे हैं.

Jul 02, 2025 16:10 (IST)

कोलकाता रेप कांड पर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन जारी

कोलकाता रेप कांड पर बीजेपी लॉ कॉलेज के सामने प्रदर्शन कर रही है. बीजेपी के प्रदर्शन में शुभेंदु अधिकारी भी मौजूद हैं. बीजेपी लगातार ममता सरकार पर सवाल उठा रही है.

Jul 02, 2025 16:00 (IST)

बंगाल में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्तः निसिथ प्रमाणिक

भाजपा नेता निसिथ प्रमाणिक ने कोलकाता लॉ कॉलेज कथित सामूहिक दुष्कर्म मामले पर कहा, "बंगाल में TMC नेता द्वारा की गई यह पहली घटना नहीं है, हमने संदेशखली में भी देखा कि शेख शाहजहां और उनके नेतृत्व में किस तरह माताओं-बहनों पर अत्याचार हो रहे थे, जब ये सारी घटनाएं हो रही थीं तो ममता बनर्जी मूकदर्शक बनी रहीं... अब जब कोलकाता के लॉ कॉलेज में यह घटना हुई है तो इससे पता चलता है कि बंगाल में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है और ममता बनर्जी अभी भी मूकदर्शक बनी हुई हैं... बंगाल पुलिस इस घटना में गुमराह करने की कोशिश कर रही है, इसीलिए उन्होंने आरोपियों को इतने दिनों तक हिरासत में रखा है... आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए."

Jul 02, 2025 15:53 (IST)

कोलकाता रेप केस: लॉ कॉलेज के सामने BJP का विरोध-प्रदर्शन

कोलकाता रेप केस के मामले में बीजेपी का विरोध-प्रदर्शन कुछ देर में शुरू होने वाला है. साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज के सामने BJP विरोध-प्रदर्शन करेगी. विरोध प्रदर्शन में सुवेंदु अधिकारी भी शामिल होंगे. यह प्रदर्शन शुरू हो गया है. बड़ी संख्या में हाथों में तख्तियां लिए भाजपा के कार्यकर्ता बंगाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. 

Jul 02, 2025 14:54 (IST)

मनजिंदर सिंह सिरसा पर गोली चलने की खबर फ़ेक न्यूज़

मनजिंदर सिंह सिरसा बुधवार को ख्याला के इलाक़े में निरीक्षण कर रहे थे तभी एक कारतूस नुमा चीज सड़क पर पड़ी दिखी. लेकिन जब पुलिस ने इसकी जांच की तब पता चला कि ये सिलाई मशीन का कोई पुर्ज़ा है. एक खबरिया चैनेल ने इस मुद्दे को उछाला लेकिन दिल्ली पुलिस और खुद मनजिंदर सिंरसा के कार्यालय ने इसे फ़ेक न्यूज़ बताया..हमले जैसी कोई बात नहीं है.

Jul 02, 2025 12:47 (IST)

दलाई लामा ने कहा कि उनकी संस्था जारी रहेगी, गादेन फोडरंग ट्रस्ट तय करेगा उत्तराधिकारी

तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने अपने 90वें जन्मदिन से चार दिन पहले बुधवार को कहा कि दलाई लामा की संस्था जारी रहेगी. इसके साथ ही उन्होंने इस अनिश्चितता को समाप्त कर दिया कि उनके बाद उनका कोई उत्तराधिकारी होगा या नहीं. गत 21 मई, 2025 को तिब्बती भाषा में दिए गए और बुधवार को धर्मशाला में उनके कार्यालय द्वारा जारी किए गए बयान में दलाई लामा ने कहा कि गादेन फोडरंग ट्रस्ट के पास भावी दलाई लामा को मान्यता देने का एकमात्र अधिकार है.

Jul 02, 2025 11:08 (IST)

महाराष्ट्र में ई-चालान के खिलाफ ट्रक चालक हड़ताल पर: ट्रांसपोर्टर संघ

महाराष्ट्र में ट्रक चालक ई-चालान प्रणाली के विरोध में तथा अन्य लंबित मांगों को लेकर बुधवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए, जिससे राज्य भर में माल परिवहन सेवाएं बाधित हुईं। ट्रांसपोर्टरों के प्रतिनिधियों ने यह जानकारी दी. ट्रांसपोर्टरों ने शिकायत की है कि अधिकारियों द्वारा वसूली प्रक्रिया आक्रामक हो गई है, जिससे व्यापार संचालन बाधित हो रहा है, साथ ही ई-चालान के जुर्माने में भी वृद्धि हो रही है.

Jul 02, 2025 09:37 (IST)

मणिपुर में सुरक्षाबलों ने चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया

सुरक्षा बलों ने इंफाल पश्चिम और पूर्व जिले से एक प्रतिबंधित संगठन के शीर्ष नेता समेत चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बुधवार को बताया कि जेडयूएफ संगठन के एक गुट जेलियांग्रोंग यूनाइटेड फ्रंट (जे) के स्वयंभू उप प्रमुख नामगकलुंग कामेई उर्फ ​​नवंबर (42) को मंगलवार को इंफाल पश्चिम जिले के केकरूपाट इलाके से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से एक 9-एमएम पिस्तौल के साथ एक मैगजीन बरामद की गयी है.

Jul 02, 2025 09:10 (IST)

प्रधानमंत्री मोदी पांच देशों की यात्रा पर रवाना, कहा: भारत ब्रिक्स के लिए प्रतिबद्ध

पीएम मोदी ने ब्राजील समेत पांच देशों की एक सप्ताह की यात्रा के लिए रवाना होते समय बुधवार को कहा कि भारत उभरती अर्थव्यवस्थाओं के बीच सहयोग के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के तौर में ब्रिक्स को लेकर प्रतिबद्ध है. मोदी ने अपने प्रस्थान संबंधी बयान में कहा, ‘‘हम मिलकर एक अधिक शांतिपूर्ण, समतापूर्ण, न्यायसंगत, लोकतांत्रिक और संतुलित बहुध्रुवीय वैश्विक व्यवस्था बनाने के लिए प्रयासरत हैं.’’

Jul 02, 2025 07:36 (IST)

दिल्ली में मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश घायल

सराय काले खान बस अड्डे के पास ज्वाइंट ऑपरेशन में STF/South-East Distt. और  सनलाइट कॉलोनी थाना पुलिस की कुख्यात बदमाश के साथ मुठभेड़ हुई.मुठभेड़ के दौरान गोलीबारी में एक वॉन्टेड घायल हुआ. मुठभेड़ में ACP/लाजपत नगर BP जैकेट की वजह से बाल बाल बचे. बदमाश लगभग दो दर्जन वारदातों में शामिल है. कई केसों में अदालतों द्वारा भगोड़ा घोषित किया जा चुका है. घायल बदमाश साकेत थाने के एक मुकदमे में  14 वर्ष का सजायाफ्ता भी है.

Jul 02, 2025 06:01 (IST)

जम्मू से अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था रवाना

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच अमरनाथ तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को रवाना किया.

Jul 02, 2025 05:59 (IST)

लोगों को विश्वास है कि वे सुरक्षित हाथों में: अमरनाथ यात्रा पर जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष

आज से शुरू हो रही श्री अमरनाथ यात्रा पर जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष सत शर्मा ने कहा, "...हजारों श्रद्धालु बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए जा रहे हैं...अभी दो महीने पहले एक अलग माहौल बना था, लेकिन आज हम देख सकते हैं कि कैसे श्रद्धालु बाबा भोले के नारे लगा रहे हैं...लोगों को विश्वास है कि वे सुरक्षित हाथों में हैं..."

Jul 02, 2025 05:59 (IST)

लोगों को विश्वास है कि वे सुरक्षित हाथों में: अमरनाथ यात्रा पर जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष

आज से शुरू हो रही श्री अमरनाथ यात्रा पर जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष सत शर्मा ने कहा, "...हजारों श्रद्धालु बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए जा रहे हैं...अभी दो महीने पहले एक अलग माहौल बना था, लेकिन आज हम देख सकते हैं कि कैसे श्रद्धालु बाबा भोले के नारे लगा रहे हैं...लोगों को विश्वास है कि वे सुरक्षित हाथों में हैं..."

Jul 02, 2025 05:58 (IST)

उपराज्यपाल ने जत्था रवाना करने से पहले पूजा-अर्चना की

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को रवाना करने से पहले जम्मू आधार शिविर यात्री निवास में पूजा-अर्चना की थी.

Featured Video Of The Day
Sonakshi Sinha Exclusive: शादी के बाद पति जहीर के साथ रिश्ते पर बोली सोनाक्षी | Bollywood|NDTV India
Topics mentioned in this article