PM मोदी ने क्रिसमस समारोह में लिया हिस्सा, ईसाई समुदाय के लोगों से की मुलाकात

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर क्रिसमस समारोह की कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं. उन्होंने एक्स पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, "केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन के निवास पर क्रिसमस समारोह में शामिल हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को केंद्रीय अल्पसंख्यक मामले और मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन के आवास पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने क्रिसमस समारोह में हिस्सा लिया और ईसाई समुदाय के लोगों से भी मुलाकात की.

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर क्रिसमस समारोह की कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं. उन्होंने एक्स पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, "केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन के निवास पर क्रिसमस समारोह में शामिल हुआ. इस अवसर पर ईसाई समुदाय के प्रतिष्ठित सदस्यों से भी बातचीत की." इस दौरान मंच पर युवाओं ने संगीत कार्यक्रम पेश कर सबका मन मोह लिया.

जॉर्ज कुरियन ने प्रधानमंत्री के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया है.

इससे पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी क्रिसमस समारोह में शिरकत की थी. राहुल गांधी के साथ कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और शशि थरूर भी कार्यक्रम में शामिल हुए थे. क्रिसमस समारोह का आयोजन भारतीय ईसाई सांसद परिषद द्वारा किया गया था.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Texas Flood 2025: अमेरिका के टेक्सास में क्यों आया 'जल प्रलय’? पेड़ पर लटकी मिल रही बॉडी