पीएम मोदी 18 जुलाई को जाएंगे बिहार, 28 दिन में दूसरा दौरा, 7196 करोड़ की परियोजनाओं का देंगे तोहफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल 2025 में वह छठी बार बिहार जा रहे हैं. प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनका 53वां बिहार दौरा होगा. बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को बिहार दौरे में मोतिहारी में जनसभा को संबोधित करेंगे और 7196 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का तोहफा देंगे.
  • प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनका 53वां बिहार दौरा होगा और इस साल 2025 में वह छठी बार बिहार आ रहे हैं. बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं.
  • 28 दिनों में प्रधानमंत्री का दूसरा बिहार दौरा होगा, जो राज्य के विकास और बीजेपी की चुनावी रणनीति के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को बिहार का दौरा करेंगे. इस दौरान वह मोतिहारी में जनसभा को संबोधित करेंगे और बिहार को 7196 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का तोहफा देंगे. यह उनका प्रधानमंत्री बनने के बाद 53वां बिहार दौरा होगा और इस साल 2025 में वह छठी बार बिहार आ रहे हैं.  

इन प्रोजेक्टों की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री मोदी इस दौरे में सड़क परिवहन, इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी और रेलवे मंत्रालय की कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इनमें सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की 1173 करोड़ रुपये की, इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की 63 करोड़ रुपये की और रेल मंत्रालय की 5398 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शामिल हैं. 

इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 40 हजार लाभार्थियों को 162 करोड़ रुपये नकद उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किए जाएंगे. साथ ही, 12 हजार लाभार्थियों को गृह प्रवेश की सौगात भी देंगे. इस अवसर पर 61,500 स्वयं सहायता समूहों को 400 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी. 

चुनावी तैयारियों में जुटे पीएम मोदी

बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. बीजेपी सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी हर महीने कम से कम दो बार बिहार का दौरा करेंगे और विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले बिहार के सभी नौ संभागों का दौरा पूरा कर लेंगे. अभी तक मधुबनी, बिक्रमगंज और सिवान में उनके कार्यक्रम हो चुके हैं. 

28 दिन में दूसरा बिहार दौरा 

पीएम मोदी का महज 28 दिनों के अंतराल में यह लगातार दूसरा बिहार दौरा है. यह उनकी सक्रियता और बिहार के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. इस दौरे से न केवल विकास परियोजनाओं को गति मिलेगी बल्कि बीजेपी की चुनावी रणनीति को भी मजबूती मिलने की उम्मीद है. यह दौरा राज्य के विकास और राजनीतिक गतिविधियों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बिहार की जनता इस दौरे को लेकर उत्साहित है. 
 

Featured Video Of The Day
UP News: Mobile पर Reel देख रही बीवी से पति ने मांगा तौलिया तो पत्नी ने उठा लिया ये कदम
Topics mentioned in this article