प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को बिहार दौरे में मोतिहारी में जनसभा को संबोधित करेंगे और 7196 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का तोहफा देंगे. प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनका 53वां बिहार दौरा होगा और इस साल 2025 में वह छठी बार बिहार आ रहे हैं. बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. 28 दिनों में प्रधानमंत्री का दूसरा बिहार दौरा होगा, जो राज्य के विकास और बीजेपी की चुनावी रणनीति के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.