- PM मोदी बंगाल के नदिया जिले में रैली को संबोधित करेंगे और असम के गुवाहाटी में हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे
- PM मोदी की यह यात्रा मतदाता सूची के SIR को लेकर बढ़ते राजनीतिक तनाव के बीच हो रही है
- पश्चिम बंगाल में SIR की मसौदा सूचियों के प्रकाशन के बाद यह PM मोदी का तीसरा दौरा है
प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को घुसपैठिया, भ्रष्टाचार और कट-कमीशन समेत कई मुद्दों पर घेरा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता एयरपोर्ट से वर्चुअली नदिया रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल में महाजंगलराज चल रहा है. पश्चिम बंगाल की सरकार कट कमीशन में लगी हुई है. मोदी के विरोध में बंगाल के विकास को रोका जा रहा है. हजारों करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट रुके हुए हैं. टीएमसी के राज में बंगाल का विकास संभव नहीं है. बंगाल का विकास चाहते हैं, तो अब बीजेपी को मौका देकर देखिए.'
कोलकाता एयरपोर्ट से वर्चअुल संबोधन के दौरान ममता सरकार पर पीएम मोदी ने जमकर हमला बोला, 'टीएमसी को घुसपैठियों से प्यार है. ममता सरकार घुसपैठियों को संरक्षण देती है. इस समय बंगाल सरकार सिर्फ कट-कमीशन में लगी हुई है. टीएमसी के राज में यहां विकास संभव नहीं है. अगर बंगाल में विकास करना है, तो बीजेपी को मौका देना होगा. हम पश्चिम बंगाल के विकास के लिए पूरी ताकत लगा देंगे.' पीएम मोदी ने कहा, 'गंगा जी बिहार से बहते हुए बंगाल तक पहुंचती है. बिहार ने बंगाल में BJP का रास्ता बना दिया है.'
SIR विवाद के बीच PM का दौरा
पीएम मोदी का यह दौरा ऐसे समय पर हुआ है, जब ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस एसआईआर का लगातार विरोध कर रही है. तृणमूल कांग्रेस का आरोप है कि इससे बड़ी संख्या में पात्र मतदाता, विशेषकर शरणार्थी हिंदू, मताधिकार से वंचित हो सकते हैं. गणना चरण के बाद जारी की गई मतदाताओं की मसौदा सूची में 58,20,899 नाम हटा दिए गए हैं. इसके बाद राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या घटकर 7.08 करोड़ रह गई है. करीब 1.36 करोड़ प्रविष्टियों में 'तार्किक विसंगतियां' पाई गई हैं. इसके अलावा, 30 लाख मतदाताओं का कुछ पता नहीं लगाया जा सका है, ऐसे में इन्हें ‘अज्ञात' की श्रेणी में रखा गया है. इनमें से बड़ी संख्या में लोगों को अगले 45 दिन के भीतर सत्यापन सुनवाई के लिए बुलाए जाने की संभावना है.
पीएम मोदी का असम दौरा
असम दौरे पर पीएम मोदी कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे, बीजेपी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे और जनसभाओं को संबोधित करेंगे. अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री असम के प्रथम मुख्यमंत्री गोपीनाथ बोरदोलोई की 80 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे. यह प्रतिमा प्रख्यात कलाकार राम सुतार ने बनाई है और बोरदोलोई के नाम पर बने हवाई अड्डे के नए टर्मिनल के बाहर स्थापित की गई है. प्रतिमा का अनावरण करने के बाद, प्रधानमंत्री मोदी 4,000 करोड़ रुपये लागत से बने नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे और वहां लगभग 15 मिनट रुकेंगे. इसके बाद वह टर्मिनल भवन के ठीक बाहर एक जनसभा को संबोधित करेंगे.













