PM मोदी आज तमिलनाडु में कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री 2,960 करोड़ रुपये की लागत से तैयार पांच परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि, मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
PM मोदी आज तमिलनाडु में कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को तमिलनाडु की यात्रा पर
चेन्नई/नयी दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को तमिलनाडु की अपनी यात्रा के दौरान राज्य की पूरी हो चुकी परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे, साथ ही 31,000 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 11 परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. इनमें बेंगलुरु और चेन्नई के बीच एक राजमार्ग परियोजना भी शामिल है. तमिलनाडु में जहां एक तरफ भाजपा कार्यकर्ता मोदी के भव्य स्वागत की तैयारियों में जुटे हैं, वहीं, पुलिस विभाग ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं. पिछले साल अन्नाद्रमुक को मात देकर द्रमुक के सत्ता संभालने के बाद से प्रधानमंत्री मोदी का यह पहला आधिकारिक दौरा है.

प्रधानमंत्री 2,960 करोड़ रुपये की लागत से तैयार पांच परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि, मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहेंगे.

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, दक्षिण तमिलनाडु में 500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से तैयार 75 किलोमीटर लंबी मदुरै-टेनी (रेलवे आमान परिवर्तन परियोजना) से क्षेत्र में सपंर्क बढ़ेगा और इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. इसके अलावा, प्राकृतिक गैस पाइपलाइन परियोजनाओं से उपभोक्ताओं और उद्योगों को काफी लाभ मिलेगा.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के अंतर्गत 116 करोड़ रुपये की लागत से ‘लाइट हाउस प्रोजेक्ट-चेन्नई' के तहत निर्मित 1,152 मकानों का उद्घाटन भी करेंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि परियोजना में पूर्व निर्मित कंक्रीट निर्माण प्रणाली का उपयोग किया गया है जैसा कि अमेरिका और फिनलैंड में किया जाता है. उन्होंने कहा कि देश में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर निर्माण क्षेत्र में नए जमाने की वैश्विक तकनीकों, सामग्रियों और प्रक्रियाओं का बेहतर उपयोग किया गया है.

Advertisement

प्रधानमंत्री ने एक जनवरी, 2021 को देश भर में छह स्थलों पर ‘लाइट हाउस परियोजनाओं' की आधारशिला रखी थी. अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री ड्रोन आधारित निगरानी सहित परियोजना की स्थिति की नियमित रूप से समीक्षा कर रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: 'मुझे खुशी थी कि कश्मीर में...'हमले पर क्या बोले Imran Masood?
Topics mentioned in this article