पीएम मोदी गुरुवार को सीवीसी के नए शिकायत प्रबंधन प्रणाली पोर्टल का शुभारंभ करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) के सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर यहां के विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इस अवसर पर वे सीवीसी के नए शिकायत प्रबंधन प्रणाली पोर्टल का शुभारंभ भी करेंगे. यह पोर्टल नागरिकों को उनकी शिकायतों की स्थिति के बारे में नियमित अद्यतन सूचना के माध्यम से शुरू से अंत तक जानकारी प्रदान करेगा. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी.

पीएमओ ने कहा प्रधानमंत्री ‘‘नैतिकता और अच्छे व्यवहार'' पर सचित्र पुस्तिकाओं की एक श्रृंखला का लोकार्पण करेंगे जो ‘‘निवारक सतर्कता'' के बारे में श्रेष्ठ प्रथाओं का संकलन है. इसके अलावा वह सार्वजनिक खरीददारी पर ‘‘विजय-वाणी'' का विशेष अंक भी जारी करेंगे.

ज्ञात हो कि जीवन के सभी क्षेत्रों में एकता के संदेश को फैलाने के मकसद से सभी हितधारकों को एक साथ लाने के लिए, केंद्रीय सतर्कता आयोग हर साल सतर्कता जागरूकता सप्ताह आयोजित करता है. इस वर्ष, यह 31 अक्टूबर से 6 नवंबर तक ‘‘एक विकसित राष्ट्र के लिए भ्रष्टाचार मुक्त भारत'' विषय के साथ मनाया जा रहा है.

प्रधानमंत्री सतर्कता जागरूकता सप्ताह के उपरोक्त विषय पर सीवीसी द्वारा आयोजित एक राष्ट्रव्यापी निबंध प्रतियोगिता के दौरान सर्वश्रेष्ठ निबंध लिखने वाले पांच छात्रों को भी पुरस्कार प्रदान करेंगे.

गुजरात हादसे के बाद मरहम लगाने के लिए मोरबी पहुंचे पीएम मोदी, घायलों का जाना हाल

Featured Video Of The Day
Rohini Acharya Controversy: रोहिणी के साथ बदसलूकी पर Tej Pratap Yadav ने क्या कहा? | Bihar Election
Topics mentioned in this article