- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार गोवा में नौसेनाकर्मियों के बीच दीपावली का त्योहार मनाएंगे
- पीएम मोदी पिछले 11 सालों से विभिन्न सैन्य मोर्चों पर जवानों के साथ दीपावली मनाते रहे हैं
- उन्होंने अब तक जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, गुजरात और हिमाचल के सैन्य स्थलों का दौरा दिवाली पर किया है
PM Modi Diwali Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवाली इस बार भी खास होने वाली है. इस बार भी वो दिवाली किसी जगह जवानों के बीच मना सकते हैं. PM मोदी पिछले 11 साल से कच्छ के रण, जैसलमेर से लेकर सियाचिन, कारगिल जैसे सैन्य मोर्चों पर जाकर रोशनी का ये त्योहार मनाते रहे हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद सबके मन में यही सवाल है कि प्रधानमंत्री इस बार कहां जाएंगे. 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से वो लगातार सैनिकों के बीच ही दीपावली मनाते रहे हैं.पीएम मोदी ने अब तक जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, गुजरात, हिमाचल और उत्तराखंड में थल सेना और वायुसेना के प्रतिष्ठानों पर जाकर ये त्योहार मनाया है.
प्रधानमंत्री ने 2024 में कच्छ में जवानों के बीच दिवाली का त्योहार मनाया था. गुजरात के कच्छ में सर क्रीक के लक्की नाला इलाके में वो गए थे. उन्होंने सैनिकों को मिठाई खिलाने के साथ मुश्किल हालातों में उनके डटे रहने के जोश जज्बे और जुनून को लेकर हौसला बढ़ाया था.
सियाचिन से कच्छ, जैसलमेर तक... PM मोदी 11 सालों से जवानों के बीच मनाते हैं त्योहार
पीएम मोदी लगातार जवानों के बीच जाकर उनका हौसला बढ़ाते रहे हैं. पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर छेड़ा था और पीओके में आतंकी ठिकानों को तबाह किया था. साथ ही जवाबी कार्रवाई की हिमाकत करने वाली पाकिस्तानी एयरफोर्स के 10 से ज्यादा एयरबेस भी मिसाइलों से तबाह कर दिए थे.
हिमाचल पहुंचे 2023 में
पीएम मोदी ने वर्ष 2023 में हिमाचल प्रदेश के लेपचा में दिवाली मनाई थी. उन्होंने जवानों के बीच दीप जलाने के साथ मिठाई खिलाकर ये त्योहार मनाया था.
2022 में कारगिल दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2022 में दिवाली लद्दाख के कारगिल इलाके में मनाया था. उन्होंने कारगिल युद्ध में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.
नौशेरा सेक्टर में पीएम मोदी
पीएम मोदी ने वर्ष 2021 में जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में दिवाली का ये त्योहार मनाया था. उन्होंने यहां जवानों के जोश जज्बे और जुनून को प्रशंसा की थी.
जैसलमेर पहुंचे थे 2020 में
पीएम मोदी 2020 में राजस्थान के जैसलमेर जिले में जवानों के बीच पहुंचे थे. उन्होंने लोंगेवाला आर्मी पोस्ट पर सैनिकों के बीच दीपावली का त्योहार मनाया था.
एलओसी दौरा 2019 में
पीएम ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी एरिया में एलओसी पर जवानों के बीच दिवाली मनाई थी. उन्होंने पाकिस्तान से तनाव के बीच जवानों का हौसला बढ़ाया था.
उत्तराखंड में चीन बॉर्डर पर 2018 में पहुंचे
पीएम मोदी चीन बॉर्डर पर हर्षिल गांव पहुंचे. उन्होंने आईटीबीपी जवानों के साथ दीपावली का जश्न मनाया. उन्होंने सीमावर्ती इलाकों में जवानों के लिए विषम हालाातों में सैनिकों के हौसले को सराहा था.