- PM मोदी ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात की और नए साल की शुभकामनाएं दीं.
- दोनों नेताओं ने भारत-इजरायल के रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की.
- बातचीत के दौरान दोनों देशों ने क्षेत्रीय हालात पर विचार-विमर्श करते हुए आतंकवाद के खिलाफ साझा संकल्प दोहराया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात की है. पीएम मोदी ने उन्हें और इजरायल की जनता को नए साल की शुभकामनाएं दीं.
दोनों नेताओं ने भारत-इनेजरायल रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की. बातचीत के दौरान क्षेत्रीय हालात पर भी विचार-विमर्श हुआ और आतंकवाद के खिलाफ साझा संकल्प को दोहराया गया. मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच सहयोग को नए आयाम देने के लिए वर्ष 2026 में कई अवसर हैं.
पीएम मोदी ने X पर दी जानकारी
इस बातचीत की जानकारी पीएम मोदी ने X पोस्ट के जरिए दी. पीएम मोदी ने लिखा, 'अपने मित्र, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात करके मुझे बहुत खुशी हुई और मैं उन्हें और इजरायल की जनता को नव वर्ष की शुभकामनाएं देना चाहता हूं. हमने आने वाले वर्ष में भारत-इजरायल रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की.'
PM मोदी ने आगे लिखा, 'हमने क्षेत्रीय स्थिति पर भी विचार-विमर्श किया और आतंकवाद से और अधिक दृढ़ संकल्प के साथ लड़ने के अपने साझा संकल्प की पुष्टि की.'














