PM मोदी ने स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज से की बात, द्विपक्षीय मसलों पर हुई चर्चा

सांचेज ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी सार्थक बातचीत हुई. उन्होंने कहा, 'मैंने भारत की जी-20 की अध्यक्षता के लिए स्पेन का समर्थन दोहराया है.'

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को स्पेन के अपने समकक्ष पेड्रो सांचेज से बात की तथा दोनों नेताओं ने भारत-स्पेन संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की. सांचेज ने एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने जी-20 की भारत की अध्यक्षता के लिए स्पेन के समर्थन को दोहराया.

उनके ट्वीट के जवाब में मोदी ने ट्वीट किया, 'स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज से बात करके खुशी हुई. हमने अपने बढ़ते द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की. भारत की अध्यक्षता में हो रही जी-20 बैठक में करीबी सहयोग को जारी रखने के लिए उत्सुक हूं.'

पीएमओ ने कहा, 'उन्होंने चल रही द्विपक्षीय पहलों की समीक्षा की और हाल के उच्चस्तरीय आदान-प्रदान तथा रक्षा, आर्थिक और वाणिज्यिक क्षेत्रों में बढ़ते सहयोग पर संतोष व्यक्त किया.' दोनों नेता डिजिटल बुनियादी ढांचे, जलवायु कार्रवाई, स्वच्छ ऊर्जा बदलावों और सतत विकास जैसे मुद्दों पर सहयोग करने पर भी सहमत हुए.

पीएमओ के मुताबिक, मोदी ने अपने स्पेनी समकक्ष को जी-20 की अध्यक्षता के लिए भारत की प्राथमिकताओं के बारे में जानकारी दी, जो वसुधैव कुटुम्बकम (एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य) के विषय पर आधारित एकता को बढ़ावा देने के लिए काम करने की दिशा में उन्मुख है.

वहीं, सांचेज ने जी-20 की अध्यक्षता में भारत की पहलों को पूरा समर्थन दिया. दोनों नेता आगे भी संपर्क में बने रहने पर सहमत हुए. इससे पहले, सांचेज ने एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने जी-20 की भारत की अध्यक्षता के लिए स्पेन के समर्थन को दोहराया.

सांचेज ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी सार्थक बातचीत हुई. उन्होंने कहा, 'मैंने भारत की जी-20 की अध्यक्षता के लिए स्पेन का समर्थन दोहराया है और हम अपने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना जारी रखने पर सहमत हुए हैं, खासकर अर्थव्यवस्था और व्यापार के क्षेत्रों में.'

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
AAP MLA Amanatullah Khan के बेटे पर Police के साथ बदतमीजी का आरोप, बाइक रोकने पर शुरू हुआ था बवाल
Topics mentioned in this article