PM मोदी ने ईरानी राष्ट्रपति रायसी से की फोन पर बात, चाबहार बंदरगाह को लेकर हुई चर्चा

पीएमओ ने यह भी बताया कि दोनों नेताओं ने कनेक्टिविटी हब के रूप में चाबहार बंदरगाह की पूरी क्षमता का एहसास करने सहित द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पीएम मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैय्यद इब्राहिम रायसी से की बात.
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैय्यद इब्राहिम रायसी (Dr Seyyed Ebrahim Raisi) से फोन पर बात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय और क्षेत्रीय महत्व के मामलों पर चर्चा हुई. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने इस बारे में जानकारी दी है.

पीएमओ ने यह भी बताया कि दोनों नेताओं ने कनेक्टिविटी हब के रूप में चाबहार बंदरगाह की पूरी क्षमता का एहसास करने सहित द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.

प्रधानमंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि भारत-ईरान संबंध करीबी ऐतिहासिक और सभ्यतागत संबंधों पर आधारित है. इसमें लोगों के बीच मजबूत संपर्क भी शामिल है.

बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने ब्रिक्स के विस्तार सहित बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग पर भी चर्चा की. साथ ही दक्षिण अफ्रीका में आगामी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर अपनी बैठक के सकारात्मक नतीजे की उम्मीद की.

ये भी पढ़ें:-

वीडियो: केंद्रीय मंत्री ने ईरान में भारत द्वारा संचालित विशाल बंदरगाह का किया निरीक्षण

भारत ने चाबहार बंदरगाह पर संयुक्त कार्यसमूह की पहली बैठक की मेजबानी की

Featured Video Of The Day
Maharashtra में MVA की बनी बात, हो गया सीटों का बंटवारा, जानिए किसे कितनी मिली? | Hot Topic
Topics mentioned in this article