राजीव गांधी की 32वीं पुण्यतिथि: PM मोदी, सोनिया, राहुल, प्रियंका और कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने दी श्रद्धांजलि

राजीव गांधी 1984 से 1989 के बीच भारत के प्रधानमंत्री रहे. उनकी 1991 में तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में एक चुनाव प्रचार अभियान के दौरान लिट्टे के सदस्यों ने हत्या कर दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देतीं सोनिया गांधी.
नई दिल्ली:

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 32वीं पुण्यतिथि है. इसको लेकर दिल्ली में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, केसी वेणूगोपाल सहित अन्य लोगों ने राजीव गांधी के स्मारक स्थल पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी पूर्व पीएम राजीव गांधी को याद किया.

पूर्व प्रधानमंत्री स्‍व. राजीव गांधी जी की स्‍मृत‍ि में समाध‍ि स्‍थल वीर भूम‍ि पर प्रार्थना सभा का भी आयोजन क‍िया गया.

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "मैं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं."

राजीव गांधी 1984 से 1989 के बीच भारत के प्रधानमंत्री रहे. उनकी 1991 में तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में एक चुनाव प्रचार अभियान के दौरान लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) के सदस्यों ने हत्या कर दी थी.

Advertisement

21 मई 1991 को श्रीलंका में शांति सेना भेजने से नाराज तमिल विद्रोहियों ने तमिलनाडु के श्रीपेरम्बदूर में राजीव गांधी पर आत्मघाती हमला किया था. लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे राजीव गांधी के पास एक महिला फूलों का हार लेकर पहुंची और उनके बहुत करीब जाकर अपने शरीर को बम से उड़ा लिया. धमाका इतना जबरदस्त था कि उसकी चपेट में आने वाले ज्यादातर लोगों के मौके पर ही परखच्चे उड़ गए.

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: Uttarakhand के CM Pushkar Singh Dhami बाल विवाह के खिलाफ खड़े हैं
Topics mentioned in this article