देश की सीमाओं पर भी राष्ट्रीय सुरक्षा में चूक, प्रधानमंत्री उसपर कब बात करेंगे?: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में ‘गंभीर चूक’ की घटना की पृष्ठभूमि में उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि क्या प्रधानमंत्री देश की सीमाओं पर ‘राष्ट्रीय सुरक्षा में हो रही बड़ी चूक’ पर कभी बात करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
राहुल गांधी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में ‘गंभीर चूक' की घटना की पृष्ठभूमि में शुक्रवार को उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि क्या प्रधानमंत्री देश की सीमाओं पर ‘राष्ट्रीय सुरक्षा में हो रही बड़ी चूक' पर कभी बात करेंगे. उन्होंने ‘पैंगोंग सो' और ‘चाइना' हैशटैग से ट्वीट किया, ‘हमारी सीमाओं पर जो हो रहा है, वह राष्ट्रीय सुरक्षा में बड़ी चूक है. क्या प्रधानमंत्री कभी इस बारे में बात करेंगे?'

राहुल गांधी ने यह टिप्पणी उस वक्त की है जब पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में ‘गंभीर चूक' के मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच इन दिनों आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है.

'सील करें सभी रिकॉर्ड', पंजाब में PM की सुरक्षा में चूक मामले में सुप्रीम कोर्ट का जांच एजेंसियों को निर्देश 

Advertisement

उल्लेखनीय है कि चुनावी राज्य पंजाब के दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में गत बुधवार को उस वक्त ‘‘गंभीर चूक'' की घटना हुई, जब फिरोजपुर में कुछ प्रदर्शनकारियों ने एक सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया जहां से उन्हें गुजरना था. इस वजह से प्रधानमंत्री एक फ्लाईओवर पर करीब 20 मिनट तक फंसे रहे.

Advertisement

PM मोदी की सुरक्षा में चूक : गृह मंत्रालय ने बनाई 3 सदस्यीय जांच कमेटी, जल्द से जल्द देनी होगी रिपोर्ट

Advertisement

घटना के बाद प्रधानमंत्री दिल्ली लौट आए. वह पंजाब में ना तो किसी कार्यक्रम में शामिल हुए और ना ही दो साल के बाद राज्य में अपनी पहली रैली को संबोधित कर सके. पंजाब में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं.

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Colonel Sophia Qureshi मामले में मंत्री विजय शाह को लेकर पार्टी में क्या चल रहा है | NDTV India
Topics mentioned in this article