"महिला आरक्षण बिल सांसदों के लिए अग्निपरीक्षा": जानें PM मोदी ने ऐसा क्यों कहा?

अधिकारियों ने कहा कि उम्मीद जताई जा रही है कि बिल में महिलाओं के लिए आरक्षित सीटों में से एक तिहाई सीटें एससी-एसटी वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित करने का प्रावधान हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
2027 तक महिलाओं के लिए पूरी तरह लागू हो सकता है कोटा

मंगलवार को संसद में पेश होने वाले महिला आरक्षण बिल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों के लिए अग्निपरीक्षा की तरह बताया. एक सीनियर सरकारी अधिकारियों ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि सोमवार को कैबिनेट बैठक के दौरान पीएम मोदी ने यह बात कही.इसी बैठक में इस बिल को मंजूरी दी गई थी. महिला आरक्षण बिल अगर कानून बनता है तो महिलाओं को लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में 33% मिलेगा. 

ये भी पढे़ं-VIDEO: संसद में ग्रुप फोटो सेशन के दौरान बेहोश हुए BJP सांसद, अब वह पूरी तरह से ठीक

कोटा के भीतर कोटा की मांग हो सकती है पूरी

अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि बिल में महिलाओं के लिए आरक्षित सीटों में से एक तिहाई सीटें एससी-एसटी वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित करने का प्रावधान हो सकता है. कोटा के भीतर कोटा की मांग की वजह से ही यह बिल साल 2010 में राज्यसभा से पारित होने के बावजूद भी संसद में पारित नहीं हो सका था. अधिकारियों ने कहा कि यह बिल साल 2027 तक पूरी तरह से लागू होने की संभावना है. जनगणना और परिसीमन अभ्यास पूरा होने के बाद यह बिल पूरी तरह से लागू हो सकता है.

Advertisement

Advertisement

राज्यसभा से पारित हुआ, लोकसभा में नहीं हुआ पेश

महिलाओं के लिए 33% सीटें आरक्षित करने का यह बिल पहली बार 27 साल पहले यानी कि साल 1996 में देवेगौड़ा सरकार ने पेश किया था. यूपीए सरकार ने 2008 में इस बिल को फिर से पेश किया, जिसे आधिकारिक तौर पर संविधान विधेयक के रूप में जाना जाता है. इस कानून को 2010 में राज्यसभा में पारित किया गया था, लेकिन 15वीं लोकसभा में इसे कभी पेश नहीं किया गया. साल 2014 में यह खत्म हो गया. दरअसल आरजेडी और सपा जैसे कुछ दलों ने  दलित, पिछड़े और अत्यंत पिछड़े समुदायों के लिए कोटा के भीतर कोटा की मांग करते हुए बिल का विरोध किया था.

Advertisement

ये भी पढे़ं-महिला आरक्षण बिल पर राहुल गांधी ने एक बार PM मोदी को चिट्ठी लिखकर कही थी ये बात

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?