PM Narendra Modi Qatar Visit Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार शाम को कतर दौरे पर पहुंचे. साल 2014 के बाद से पीए मोदी की यह दूसरी कतर यात्रा है. आज यानी कि 15 फरवरी को पीएम मोदी कतर के पीएम अमीर शेख तमीम बिन हमद अलथानी से मुलाकात करेंगे और द्विपक्षीय के साथ-साथ क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर बातचीत करेंगे." पीएम मोदी की यात्रा पर एक विशेष ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए विनय मोहन क्वात्रा ने कहा कि पीएम मोदी का दौरा बहुमुखी साझेदारी को और गहरा और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करने का अवसर प्रदान करेगा. बता दें कि यात्रा के पहले दिन बुधवार को दोहा में पीएम मोदी ने कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री एचएच मुहम्मद बिन अब्दुल रहमान के साथ एक बैठक की.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने ट्वीट किया, "भारत-कतर साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने दोहा में कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री एचएच मुहम्मद बिन अब्दुल रहमान के साथ एक सार्थक बैठक की. चर्चा में व्यापार और निवेश, ऊर्जा और वित्त जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग का विस्तार करना शामिल था."
Here are the LIVE updates on PM Modi Qatar Visit:
कतर के दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर दोहा पहुंचे पीएम मोदी का हवाई अड्डे पर विदेश राज्य मंत्री सोल्तान बिन साद अल-मुरैखी ने स्वागत किया.
पीएम मोदी आज कतर के पीएम अमीर शेख तमीम बिन हमद अलथानी से मुलाकात करेंगे और द्विपक्षीय के साथ-साथ क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर बातचीत करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार शाम को कतर दौरे पर पहुंचे. साल 2014 के बाद पीए मोदी का यह दूसरा कतर दौरा है.