पीएम मोदी ने प्लास्टिक कचरा साफ करने के लिए की ओडिशा के युवक की तारीफ

राहुल महाराणा स्नातक हैं और सुरक्षा कर्मी के तौर पर काम करते हैं, वे छुट्टी वाले दिन रविवार को शहर से प्लास्टिक का कचरा साफ करते हैं

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ओडिशा में सफाई में जुटे युवक राहुल महाराणा की पीएम मोदी ने तारीफ की है.
भुवनेश्वर:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने समुद्र तट से प्लास्टिक कचरा साफ करने के प्रयासों के लिए ओडिशा के पुरी जिले के 22 वर्षीय युवक की रविवार को प्रशंसा की. प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात' रेडियो कार्यक्रम में राहुल महाराणा (Rahul Maharana) के नाम का जिक्र किया, जो स्नातक करने के बाद सुरक्षा कर्मी के तौर पर काम करता है और छुट्टी वाले दिन रविवार को शहर से प्लास्टिक का कचरा साफ करता है.

पीएम मोदी ने कहा, ‘‘एक और स्वच्छग्रही ओडिशा में पुरी के राहुल महाराणा हैं. राहुल प्रत्येक रविवार को सुबह-सुबह पुरी में तीर्थ स्थलों पर जाते हैं और वहां प्लास्टिक कचरा साफ करते हैं. उन्होंने अभी तक सैकड़ों किलोग्राम प्लास्टिक कचरा और गंदगी साफ की है.''

उन्होंने ऐसे ही स्वयंसेवी कार्यों के लिए नासिक के चंद्रकिशोर का भी जिक्र किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘चाहे पुरी का राहुल हो या नासिक का चंद्रकिशोर, उन्होंने हमें काफी कुछ सिखाया है. नागरिकों के तौर पर हमें अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए, चाहे सफाई हो, पोषण या टीकाकारण...ये सभी प्रयास स्वस्थ रहने में भी हमारी मदद करते हैं.''

प्रधानमंत्री द्वारा अपना नाम लिए जाने से उत्साहित महाराणा ने कहा कि उन्होंने खुद से प्लास्टिक कचरा साफ करने का जिम्मा उठाया और किसी संगठन या व्यक्ति की मदद के बिना अपनी जेब से पैसा खर्च किया.

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे सुरक्षा कर्मी के तौर पर जो भी थोड़ा पैसा मिलता है, उसे मैं इस सामाजिक कार्य के लिए खर्च कर देता हूं. मेरे माता-पिता ने हमेशा मुझे प्रोत्साहित किया है और कभी मेरे काम का विरोध नहीं किया.''

महाराणा ने इस पर हैरानी जताई कि उनके इस काम को कैसे पहचाना गया. उन्होंने आठ जनवरी को प्लास्टिक कचरा साफ करने का बीड़ा उठाया था और वह राज्य के कई स्थानों से तकरीबन 1,000 किलोग्राम कचरा उठा चुके हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
US Election Results से ठीक पहले अमेरिकी Share Market में उछाल
Topics mentioned in this article