Video: पीएम मोदी ने नासिक मंदिर में बजाई झांझ, पुजारियों ने गाए राम भजन

पीएम मोदी आज मुंबई में भारत के सबसे लंबे समुद्री पुल अटल सेतु का उद्घाटन (PM Modi Maharashtra Visit) करेंगे. अटल सेतु का निर्माण कुल 17,840 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

नासिक मंदिर में पीएम मोदी ने की पूजा.

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के दौरे (PM Modi In Maharashtra) पर है. नासिक में एक रोड शो करने के बाद पीएम मोदी ने राम कथा कुंड और कला मंदिर में अनुष्ठान किया. इस दौरान पीएम ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और अजीत पवार के साथ  श्री कालाराम मंदिर में पूजा-अर्चना भी की. इस दौरान पीएम मोदी का भक्तिभाव भी देखने को मिला. मंदिर में बैठे देश के प्रधानमंत्री को झांझ नाम का एक संगीत वाद्ययंत्र  बजाते हुए देखा गया, जबकि कई पुजारियों ने राम भजन गाए.

ये भी पढ़ें-पीएम मोदी ने नासिक में किया रोड शो, सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम फडणवीस भी थे साथ

पीएम मोदी ने मंदिर में बजाया झांझ

मंदिर के पुजारियों ने पीएम मोदी के सामने रामायण का 'युद्ध कांड' खंड भी गाया,  जिसमें भगवान राम की अयोध्या वापसी को दर्शाया गया है. जबकि मराठी के इस खंड को  मराठी भाषा में गाया जा रहा था, जिसको AI के जरिए हिंदी में पीएम मोदी तक पहुंचाया गया. पीएम मोदी इस दौरान गोदावरी नदी के तट पर रामकुंड भी गए, जहां उन्हें पारंपरिक 'पगड़ी' भेंट की गई. प्रधानमंत्री ने वहां जल पूजन और आरती भी की. 

पीएम मोदी अटल टनल का भी करेंगे उद्घाटन

बता दें कि पीएम मोदी आज मुंबई में भारत के सबसे लंबे समुद्री पुल अटल सेतु का उद्घाटन करेंगे. अटल सेतु का निर्माण कुल 17,840 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया गया है. उद्घाटन के बाद वह नवी मुंबई में एक सार्वजनिक बैठक को भी संबोधित करेंगे.

बता दें कि पीएम मोदी आज महाराष्ट्र के दौरे पर है. उन्होंने नासिक में एक रोड शो किया. इस रोड शो में उनके साथ महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे. प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र के इस दौरे में राज्य को 30 हजार करोड़ रुपये की सौगात देने जा रहे हैं. 

Advertisement


ये भी पढ़ें-राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए AAP के तीनों नेता, स्वाति, संजय सिंह और एनडी गुप्ता के MP बनने का रास्ता साफ