देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को श्रद्धासुमन देने के लिए सैकड़ौं लोग सदैव अटल स्मारक पहुंचे हैं. आज तीन बार के प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की पांचवी पुण्यतिथि है. गृहमंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, प्रफुल्ल पटेल, जीतेनराम मांझी, अनुप्रिया पटेल, सुदेश महतो भी मौजूद हैं. औपचारिक तौर पर गठबंधन के भी नेताओं को भी बुलाया गया है. इस दौरान NDA घटकदलों के नेता भी मौजूद हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भाजपा के कद्दावर नेता अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
पीएम मोदी ने अटल बिहारी बाजपेयी की पुण्यतिथि पर कहा कि उनके नेतृत्व से भारत को बहुत फायदा हुआ. पूर्व प्रधान मंत्री को श्रद्धांजलि देते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने भारत की प्रगति को बढ़ावा देने और कई क्षेत्रों में इसे 21वीं सदी में ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने कहा, "मैं भारत के 140 करोड़ लोगों के साथ मिलकर अटल जी को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं."
भाजपा नेता और देश के पूर्व प्रधान मंत्री, वाजपेयी को पार्टी को उनके आधार से परे लोकप्रिय बनाने और छह साल तक सफलतापूर्वक गठबंधन सरकार चलाने का श्रेय दिया जाता है, इस दौरान उन्होंने सुधारों को आगे बढ़ाया और बुनियादी ढांचे को बढ़ावा दिया. 2018 में 93 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया था.
ये भी पढ़ें : स्पेस से कुछ इस तरह नज़र आता है दिल्ली शहर, यूएई के अंतरिक्ष यात्री ने शेयर की अद्भुत तस्वीर
ये भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस पर मणिपुर के इस जिले में "नकली बंदूक" और 'उरी' स्क्रीनिंग के साथ हुआ समारोह