बिहार के गोपालगंज में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस दौरान पुलिस की गोली से एक अपराधी के घायल होने की खबर है. पुलिस ने घायल अपराधी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ में घायल बदमाश की पहचान 25 हजार रुपए के इनामी कुख्यात नट गिरोह के सदस्य अजय नट के रूप में हुई है. उसे पैर में दो गोलियां लगी हैं. इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल ले जाया गया. यह घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना ढाला के पास हुई। घायल अजय नट सारण जिले के दाऊदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा बिंदु टोली गांव के रामनाथ नट का बेटा है.
5 राउंड हवाई फायरिंग से हड़कंप
रुड़की के मगलौर इलाके से एक हवाई फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए हैं. ये जो ताबड़तोड़ फायरिंग हो रही है, ये कोई फिल्मी सीन नहीं… ये हकीकत है जोकि मगलौर के टीकोला गांव के पास खुलेआम तमंचे से 5 राउंड हवाई फायरिंग की गई. हवाई फायरिंग का वायरल वीडियो 16 जुलाई का बताया जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज में जो कुछ दिखा है वो चौंकाने वाला है. बताया जा रहा है कि जिस शख्स ने फायरिंग की, उसका नाम एक प्रधान से जोड़ा जा रहा है. हालांकि पुलिस इस मामले में जांच की बात कह रही है.
मुंगेर जिले में चोरी के आरोप में नाबालिगों को रस्सी से बांधकर गांव में घुमाया
मुंगेर जिले के गंगा पार झौवाबहियार गांव में दबंगों ने कानून को ताख पर रखकर चोरी के आरोप में छोटे-छोटे चार बच्चों के हाथों को रस्सी में बांध कर न सिर्फ पिटाई की, बल्कि पूरे गांव में घुमाया. इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि जब नाबालिगों को एक छोटे से अपराध के लिए इस तरह से हाथ में रस्सी बांधकर पूरे गांव में घुमाया जा रहा है तो नाबालिग अपनी नजर नहीं उठा पा रहे थे. हैरानी की बात यह रही कि क्रूर सजा पाने वाले नाबालिग के परिजनों ने भी इसका विरोध नहीं किया.
अररिया जिले में महिला और उसके प्रेमी की पिटाई
अररिया जिले में तालिबानी कानून देखने को मिला है. एक युवक और महिला को बिजली के खंभे से बांध कर गांव वालों ने जमकर पिटाई कर दी. दरअसल, पूरा मामला भरगामा थाना क्षेत्र के सिबरबनी पंचायत के वार्ड नंबर 7 का है. महिला और उसके कथित प्रेमी को गांव वालों ने पकड़ लिया और उसकी लाठी डंडे से जमकर पिटाई की गई. घटना का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. बता दें महिला का पति बाहर काम करता है. इसी दौरान कथित प्रेमी उसके घर पहुंचा था, जहां गांव वालों ने दोनों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. इस मामले पीड़ित ने भरगामा थाना में आवेदन दे कर गुहार लगाई, जिसके बाद भरगामा थाना अध्यक्ष ने मामले पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.
वलसाड में मोपेड पर गिरा पेड़, एक बच्ची की मौत
वलसाड में शनिवार को एक दुखद घटना में मोपेड पर स्कूल से घर जा रहे तीन स्कूली बच्चों पर विशाल पेड़ गिर गया. इससे 10 वर्षीय एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. इस बारे मिली जानकारी के अनुसार वलसाड के मोगरावाडी नवरंग फलिया में रहने वाले अजय पटेल के तीन बच्चे क्रमशः 18 वर्षीय सांची , 15 वर्षीय जीत कुमार और 10 साल की ध्याना दोपहर करीब 12:30 बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद एक्टिवा मोपेड पर अपने घर की तरफ जा रहे थे, लेकिन वलसाड पुलिस मुख्यालय के पास जलाराम प्रोविजन स्टोर के सामने स्थित विशाल नीम का एक पेड़ अचानक उनके ऊपर गिर पड़ा और तीनों बच्चे पेड़ के नीचे दब गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पेड़ की एक टहनी 10 वर्षीय ध्याना के पेट में घुस गई थी. किसी तरह आसपास के लोगों ने तीनों बच्चों को पेड़ के नीचे से निकाला और 108 एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया, लेकिन ज्यादा गंभीर घायल होने के कारण 10 साल की ध्यान की मौत हो गई, जबकि उसके भाई और बहन का इलाज चल रहा है.
जलप्रपात में हादसा
बलौदा बाजार में तेज बारिश के चलते जलप्रपातों का जलस्तर बढ़ा है, लेकिन ऐसे में सुरक्षा इंतजाम न होने के कारण हादसों की आशंका भी बढ़ गई है. ऐसे ही बलौदा बाजार के एक धसगुड़ जलप्रपात में एक किशोर के साथ ऐसा ही हादसा हो गया. दरअसल बलौदा बाजार से सिरपुर रोड स्थित धसगुड़ जलप्रपात में तीन किशोर घूमने पहुंचे थे. इसी दौरान छेरकापुर गांव निवासी निखिल साहू नाम का किशोर जलप्रपात की चोटी पर चढ़ा और फिसलकर करीब 60 से 65 फीट नीचे जा गिरा. गिरने से निखिल गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे बलौदा बाजार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. किशोर की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है, लेकिन उसके शरीर की चार हड्डियां टूट गईं हैं.
पुलिस मुठभेड़ में गोकशी के चार आरोपी गिरफ्तार, गोवंश का मांस बरामद
देवबंद पुलिस ने मुठभेड़ में गोकशी के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो तमंचा, तीन कारतूस, गोवंश का मांस, खाल और गोकशी के उपकरण बरामद किए हैं. पुलिस अधीक्षक (देहात) सागर जैन ने बताया कि शनिवार को थाना देवबंद को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मानकी में शमीम के घर में कुछ लोग गोकशी कर रहे हैं. इस सूचना पर थाने की पुलिस ने दबिश दी तो दो लोगों ने पुलिस पर गोलीबारी कर दी.
उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से वे घायल हो गए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया जिनकी पहचान मोनू उर्फ शाहरुख और ताबिश के रूप में की गई है. साथ ही मौके से दो अन्य अभियुक्त शमीम और वसीम को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से गाय का मांस, खाल और गोकशी के उपकरण बरामद किए गए.
हिमाचल प्रदेश केबिनेट की बैठकें 4 दिन लगातार होगी, आपदा के चलते लिया बड़ा फैसला
शिमला चार दिन दो-दो घंटे लगातार सुक्खू कैबिनेट की बैठक होगी, जो कि 28 से 31 जुलाई तक चलेगी.अधिसूचना जारी कर इसकी जानकारी दी गई.
माफी मांगना राहुल के भाग्य में लिखा हुआ है: केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि माफी मांगना राहुल के भाग्य में लिखा हुआ है. राहुल गांधी बहुत देर में समझ पाते हैं, अभी जो कर रहे हैं, उसके लिए 10 साल बाद माफी मागेंगे. राहुल ने पहले आपातकाल फिर सिख दंगों पर माफी मांगी. राफेल के एक मामले में राहुल ने माफी मांगी. शिवराज फिर OBC वर्ग से राहुल ने माफी मांगी
चिराग पासवान ने फिर से बिहार में अपने एनडीए सरकार पर उठाए सवाल
चिराग पासवान ने फिर से बिहार में अपनी एनडीए सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने बिहार पुलिस और प्रशासन को निकम्मा बताया है. SIR पर चिराग में राजद और कांग्रेस पर किया हमला. कहा यह लोग चुनाव में अपने हार को देख कर डर चुके है इसलिए चुनाव का बहिष्कार करने की बात कर रहे है.
त्रिपुरा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दो संदिग्ध बांग्लादेशी तस्करों को मार गिराया गया
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने त्रिपुरा के दक्षिणी क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बांग्लादेश के दो संदिग्ध तस्करों को मार गिराया. यह जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी. अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ की गोलीबारी में एक अन्य बांग्लादेशी घायल हो गया जबकि भारत के दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि यह घटना शुक्रवार तड़के अमजदनगर में हुई.
SIR पर सियासत तेज, ललन सिंह बोले– फर्जी वोटिंग रोकना जरूरी
बिहार में SIR को लेकर सियासत चरम पर है. विपक्ष लगातार इस प्रक्रिया पर सवाल उठा रहा है. इसी बीच पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि क्या विपक्ष चाहता है कि चुनाव में फर्जी मतदाता वोट करें? ललन सिंह ने कहा कि SIR प्रक्रिया चुनाव आयोग का निर्णय है और वह पूरी पारदर्शिता से अपना काम कर रहा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि जो भारत का नागरिक नहीं है, उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं होगा. साथ ही दो जगह नाम वाले और मृत व्यक्तियों का नाम सूची से हटाया जाना जरूरी है.
पुणे: रिक्शाचालक ने घायल बुजुर्ग को मदद का झांसा देकर फेंका सुनसान जगह पर, इलाज न मिलने के कारण हुई मौत
पुणे के बाणेर इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 63 वर्षीय गोपाल गोविंद वाघ को एक तेज रफ्तार रिक्शा ने टक्कर मार दी. हादसे के बाद रिक्शाचालक ने स्थानीय लोगों की मदद से बुजुर्ग को रिक्शा में बैठाया और कहा कि वह उन्हें अस्पताल ले जा रहा है. लेकिन अस्पताल पहुंचाने की बजाय, आरोपी ने घायल गोपाल वाघ को सुनसान बाणेर रेंजहिल्स इलाके में फेंक दिया और मौके से फरार हो गया.
घायल बुजुर्ग घंटों तक वहीं पड़े रहे, और समय पर इलाज न मिलने के कारण उनकी मौत हो गई. परिजन जब उनसे संपर्क नहीं कर पाए तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. अगले दिन यानी 21 जुलाई को बाणेर रेंजहिल्स के पास पुलिस को एक अज्ञात व्यक्ति अचेत अवस्था में मिला, जिसकी पहचान गोपाल वाघ के रूप में हुई. उन्हें तुरंत ससून अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
काच नदी में अचानक आए बाढ़ के पानी में फंसे चार लोगों को गांववालो ने बचाया
बुलढाणा जिले के काच नदी में अचानक आए तेज बहाव में फंसे चार किसानों को गांव के लोगों ने अपनी सूझबूझ और तत्परता से सुरक्षित बाहर निकाला. इन चारों की पहचान रामेश्वर ढोले, अनीता ढोले, छायाबाई पायघन और नम्रता पायघन के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, दूर पहाड़ियों में हुई भारी बारिश के चलते नदी में अचानक पानी बढ़ गया था.
कारगिल विजय दिवस : राजनाथ सिंह और सेना प्रमुखों ने शहीदों को नेशनल वॉर मेमोरियल पर दी श्रद्धांजलि
देश भर में करगिल विजय दिवस की वर्षगांठ को गर्व और सम्मान के साथ मनाया जा रहा है. इस अवसर पर दिल्ली स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को नमन करते हुए पुष्पचक्र अर्पित किया। इस अवसर पर रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी और थल सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी विशेष रूप से मौजूद रहे. श्रद्धांजलि समारोह के दौरान सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने अमर जवान ज्योति पर वीर शहीदों को याद किया और उनके बलिदान को नमन किया।
केदारघाटी के रुमसी गांव में बादल फटने से मची तबाही
केदारघाटी के रुमसी गांव में कल रात बादल फटने से तबाही मच गई. कई घर और वाहन मलबे में दब गए. रेसक्यू टीम मौके के लिए लिए रवाना हो गई है. यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टिगत फिलहाल पैदल आवाजाही पूर्णतया बन्द की गई है। पुलिस प्रशासन ने यात्रियों से अपील की कि मौसम पूर्वानुमान के अनुरूप ही यात्रा करें.
करगिल विजय दिवस हमारे जवानों की असाधारण वीरता और दृढ़ निश्चय का प्रतीक है: मुर्मू
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 1999 के करगिल युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए शनिवार को कहा कि विजय दिवस देश के जवानों की असाधारण वीरता और दृढ़ निश्चय का प्रतीक है.
मुर्मू ने कहा कि राष्ट्र के प्रति जवानों का समर्पण और सर्वोच्च बलिदान देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा. मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘करगिल विजय दिवस के अवसर पर मैं मातृभूमि के लिए प्राण न्योछावर करने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं. यह दिवस हमारे जवानों की असाधारण वीरता, साहस एवं दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। देश के प्रति उनका समर्पण और सर्वोच्च बलिदान देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा। जय हिन्द! जय भारत!’’
हर साल 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस मनाया जाता है. साल 1999 में इसी दिन भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन विजय’ की सफलता की घोषणा की थी. उस समय लद्दाख के करगिल में पाकिस्तानी घुसपैठियों से तीन महीने तक चले संघर्ष के बाद भारत को जीत हासिल हुई थी.
महाराष्ट्र: करंट लगने से विवाहिता की मौत, मायकेवालों ने लगाया हत्या का आरोप
जलगांव जिले के भुसावळ तहसील के वांजोळा गांव में 25 वर्षीय विवाहिता की पानी की मोटर बंद करते समय करंट लगने से मौत हो गई. मृत महिला का नाम दीपाली चेतन तायडे बताया गया है. भुसावळ तालुका पुलिस स्टेशन में इस मामले में अकस्मात मौत की रिपोर्ट दर्ज की गई है.
दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में इंदिरा कॉलोनी पर मंडरा रहा है तोड़फोड़ का खतरा
दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में दशकों से बसी इंदिरा कॉलोनी पर तोड़फोड़ का खतरा मंडरा रहा है. रेलवे ट्रैक के किनारे झुग्गियों से सटे घरों पर बेदखली के नोटिस चिपकाए गए हैं. निवासियों को घर खाली करने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है. सैकड़ों परिवारों पर अपना आशियाना छिनने का खतरा मंडरा रहा है. मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र शालीमार बाग में स्थित इंदिरा बस्ती को तोड़फोड़ और बेदखली का नोटिस दिया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने खुद चुनाव से पहले वादा किया था: "जहाँ झुग्गी होगी, वहाँ घर होगा." अब जीतने के बाद, कोई उनकी ओर ध्यान नहीं दे रहा है.
जलगांव: लंपी वायरस से 66 मवेशी संक्रमित, 6 की मौत
जलगांव जिले में लंपी स्किन डिजीज के 66 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 6 मवेशियों की मौत हो चुकी है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट मोड पर काम शुरू कर दिया है. पशुसंवर्धन विभाग की ओर से गांव-गांव जाकर लसीकरण (टीकाकरण) मोहीम चलाई जा रही है ताकि बीमारी पर जल्द काबू पाया जा सके.
UP: बिजली घर में लगी आग, दमकल की 9 गाड़ियों ने पाया काबू
यूपी गेट के पास बिजली घर में आग लग गई. आग की सूचना पर वैशाली से 4 फायर टैंकर व एक वाटर मिस्ट बिजलीघर पहुंचा. आग काफी भीषण थी. आग से आस-पास में स्थित अन्य ट्रांसफ़ॉर्मरो को सुरक्षित बचा लिया गया. फायर यूनिट ने त्वरित कार्यवाही तथा कड़ी मशक्कत के बाद से आग पर काबू कर आग को पूर्ण रूप से शांत किया गया इस आग पर कुल 9 गाड़ियां लगी थी.