PM मोदी ने चेन्नई में 5 हजार करोड़ की परियोजनाएं की लॉन्च, CM स्टालिन ने मांगा फंड

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तमिलनाडु का विकास केंद्र के लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता है और राज्य को रेल बुनियादी ढांचे के लिए इस बार रिकॉर्ड 6,000 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 27 mins
स्टालिन ने कहा कि भारत तभी समृद्ध होगा जब विकास के लिए केंद्र से धन का प्रवाह कम नहीं हो. 
चेन्नई:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को परिवहन क्षेत्र में तमिलनाडु में करीब 5,000 करोड़ रुपये की नई परियोजनाओं का उद्घाटन किया और कई की आधारशिला रखी. इनमें चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाना और चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन (फेज-1) का उद्घाटन करना शामिल है. प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु के विकास के लिए केंद्र के प्रयासों का उल्लेख किया और इस संबंध में विभिन्न योजनाओं को याद किया. वहीं, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने केंद्र सरकार पर अपने राज्यों के लिए और परियोजनाएं तथा निधि आवंटित करने पर जोर दिया. मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत बुनियादी ढांचे के विकास के मामले में क्रांति देख रहा है.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा कि एक राष्ट्र के रूप में भारत तभी समृद्ध होगा जब विविध, बहु-जातीय और बहु-भाषी राज्यों के विकास के लिए केंद्र से धन का प्रवाह कम नहीं हो. 

उन्होंने कहा कि समृद्ध और मजबूत राज्य सहकारी संघवाद एवं जीवंत भारत के सच्चे संकेतक हैं. स्टालिन ने दावा किया कि शासन का उनका द्रविड़ मॉडल पूरे तमिलनाडु के विकास के लिए आवश्यक संरचनात्मक कार्यक्रमों को लागू करने के वास्ते इस सिद्धांत पर काम कर रहा है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तमिलनाडु का विकास केंद्र के लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता है और राज्य को रेल बुनियादी ढांचे के लिए इस बार रिकॉर्ड 6,000 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘2009-14 के दौरान हर साल आवंटित औसत बजट 900 करोड़ रुपये से कम था. 2004 और 2014 के बीच तमिलनाडु में राष्ट्रीय राजमार्ग की लंबाई करीब 800 किलोमीटर थी और 2014 से 2023 के बीच करीब 2,000 किलोमीटर और राष्ट्रीय राजमार्ग बनाया गया.''

Advertisement

मोदी ने कहा कि 2014-15 में राज्य में राजमार्गों के विकास और मरम्मत में निवेश करीब 1,200 करोड़ रुपये था और 2022-23 में यह बढ़कर 800 करोड़ रुपये से अधिक हो गया. 

Advertisement

उन्होंने सड़क और रेलवे क्षेत्रों में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए कहा कि भारत में शहरी उपयोगकर्ताओं की तुलना में ग्रामीण इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या अधिक है तथा देश डिजिटल लेन-देन में दुनिया में नंबर एक है. 

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘तमिलनाडु इतिहास और विरासत का घर है. यह भाषा और साहित्य की भूमि है और देशभक्ति एवं राष्ट्रीय चेतना का केंद्र है.'' प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के कई प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी तमिलनाडु से थे. 

मोदी ने कहा, ‘‘मुझे पता है कि मैं यहां उत्सव के समय आया हूं. कुछ ही दिनों में तमिलनाडु नूतन वर्ष मनाया जाएगा, यह नई ऊर्जा, नई उम्मीदों और नयी आकांक्षा तथा नई शुरुआत का समय है.''

एमजीआर चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने वंदे भारत एक्सप्रेस विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, जो आधुनिक विशेषताओं और यात्री सुविधाओं से लैस है. उन्होंने ट्रेन में स्कूली छात्रों से भी बातचीत की.

इस संबंध में जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘यह पांच घंटे 50 मिनट के यात्रा समय के साथ दोनों शहरों के बीच सबसे तेज ट्रेन है, जिससे यात्रा के समय में एक घंटे से अधिक की बचत होगी.''

प्रधानमंत्री ने चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 1,260 करोड़ रुपये की लागत से तैयार नए एकीकृत टर्मिनल भवन (फेज-1) का उद्घाटन किया. 

एकीकृत भवन को खास तौर पर राज्य की समृद्ध संस्कृति और विरासत को प्रदर्शित करने के लिए डिजाइन किया गया है.

सरकार ने कहा है, ‘‘इस नए एकीकृत टर्मिनल भवन से हवाई अड्डे की यात्री सेवा क्षमता 2.3 करोड़ यात्री प्रति वर्ष से बढ़कर तीन करोड़ यात्रियों की हो जाएगी. नया टर्मिनल स्थानीय तमिल संस्कृति का एक आकर्षक प्रतिबिंब है, जिसमें कोलम (रंगोली), साड़ी, मंदिर और अन्य तत्व शामिल हैं जो प्राकृतिक परिवेश को उजागर करते हैं.''

यहां श्री रामकृष्ण मठ की 125वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मोदी ने कहा कि उनके मन में रामकृष्ण मठ के प्रति गहरा सम्मान है और इसने उनके जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. मोदी ने कहा कि यहां ‘विवेकानंद हाउस' में ध्यान करने के बाद वह प्रेरित और ऊर्जावान महसूस कर रहे हैं जहां विवेकानंद 1897 में ठहरे थे.

मोदी ने कहा, ‘‘स्वामी विवेकानंद बंगाल से थे, उनका तमिलनाडु में नायक की तरह स्वागत किया गया. यह भारत के स्वतंत्र होने से बहुत पहले हुआ था. देश भर के लोगों में भारत की स्पष्ट अवधारणा रही है. हजारों वर्षों से एक राष्ट्र के रूप में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत' की यही भावना रही है.''

प्रधानमंत्री ने मदुरै में 7.3 किलोमीटर लंबा एलीवेटेड कॉरिडोर और राज्य के विभिन्न हिस्सों को जोड़ने वाली विभिन्न ट्रेन सेवाओं का उद्घाटन किया. उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी जो तमिलनाडु तथा केरल के बीच अंतर-राज्यीय संपर्क बढ़ाएगी. 

ये भी पढ़ें :

* "दीदी जब लोकतंत्र की बात करती है तो यह आटपटा सा लगता है": माणिक साहा
* पीएम मोदी ने दिव्यांग के साथ खिंचाई 'खास' सेल्फी, कहा - ये BJP को देते हैं अपने मुनाफे का एक हिस्सा
* "तेज प्रताप ने बिहार की छवि खराब की, मंत्रियों के आचरण, बयान पर CM नीतीश का नियंत्रण नहीं": सुशील मोदी

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India-Pakistan News: Asim Munir की Nuclear धमकी पर पर पूर्व अमेरिकी अधिकारी Michael Rubin की दो टूक
Topics mentioned in this article