नाइजीरिया में पीएम मोदी से मिलकर खुशी से झूमा मराठी समुदाय, शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिए जाने पर यूं जताई खुशी

रविवार को पीएम मोदी पहली बार नाइजीरिया पहुंचे. यह यात्रा उनके तीन देशों के दौरे का हिस्सा है, जिसमें वे ब्राजील और गुयाना भी जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नाइजीरिया में मराठी समुदाय संग पीएम मोदी
नई दिल्ली:

पीएम नरेंद्र मोदी ने नाइजीरिया में मराठी समुदाय की अपनी संस्कृति और जड़ों से जुड़े रहने के लिए सराहना की. नाइजीरिया में मराठी समुदाय ने मराठी भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिए जाने पर खुशी जाहिर की. इसके बारे में जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि नाइजीरिया में मराठी समुदाय ने मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिए जाने पर खुशी जाहिर की. यह वाकई सराहनीय है कि वे अपनी संस्कृति और जड़ों से कैसे जुड़े हुए हैं.

नाइजीरिया में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत

रविवार को पीएम मोदी पहली बार नाइजीरिया पहुंचे. यह यात्रा उनके तीन देशों के दौरे का हिस्सा है, जिसमें वे ब्राजील और गुयाना भी जाएंगे. नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू ने अबुजा एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस यात्रा को भारत और नाइजीरिया के रिश्तों को मजबूत करने के लिए खास माना जा रहा है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राष्ट्रपति टीनुबू का धन्यवाद किया.

Advertisement

17 सालों में नाइजीरिया जाने वाले पहले भारतीय पीएम

पीएम मोदी पिछले 17 सालों में नाइजीरिया जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. राष्ट्रपति टीनुबू ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हमारे देश नाइजीरिया में स्वागत करते हुए खुशी हो रही है. साल 2007 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का यह पहला दौरा है. हमारी चर्चा दोनों देशों की साझेदारी को मजबूत करने और मुख्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर होगी. पीएम मोदी, आपका स्वागत है."

Advertisement

पीएम मोदी ने अपनी यात्रा की तस्वीरें साझा की

प्रधानमंत्री मोदी को नाइजीरिया के राष्ट्रपति के निमंत्रण पर बुलाया गया है. अबुजा में फेडरल कैपिटल टेरिटरी के मंत्री नायेसम इज़ेनवो विके ने उनका स्वागत किया और अबुजा की चाबी भेंट की, जो नाइजीरियाई जनता के विश्वास और सम्मान का प्रतीक है. पीएम मोदी ने भी अपने आगमन की तस्वीरें साझा की और भारत और नाइजीरिया के बीच द्विपक्षीय मित्रता को गहरा करने की आशा व्यक्त की.

Advertisement

तीन देशों की यात्रा पर पीएम मोदी

तीन देशों की इस यात्रा में पीएम मोदी पहले नाइजीरिया (16 से 21 नवंबर), फिर ब्राजील में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, और अंत में गुयाना का दौरा करेंगे. गुयाना की यह यात्रा पिछले 50 वर्षों में किसी भारतीय पीएम की पहली राजकीय यात्रा होगी. इससे पहले पीएम मोदी ने कहा, "नाइजीरिया के राष्ट्रपति के निमंत्रण पर यह मेरी पहली यात्रा है. मेरी यात्रा हमारी रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने का अवसर होगी जो लोकतंत्र और बहुलवाद में साझा विश्वास पर आधारित है. मैं वहां भारतीय समुदाय और नाइजीरिया के दोस्तों से मिलने के लिए उत्सुक हूं, जिन्होंने हिंदी में मेरे स्वागत के संदेश भेजे हैं."

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly Elections: Why did Amit Shah leave all the rallies in Maharashtra and leave for Delhi?