PM मोदी ने स्वायत्त लैंडिंग मिशन के सफल परीक्षण के लिए ISRO की सराहना की

राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी ने बताया कि यह परीक्षण कर्नाटक के चित्रदुर्ग में वैमानिकी परीक्षण रेंज (एटीआर) में किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को पुन: प्रयोग के अनुकूल ‘प्रक्षेपण यान स्वायत्त लैंडिंग मिशन' (आरएलवी एलईएक्स) के सफल परीक्षण के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की सराहना की. मोदी ने कहा कि यह उपलब्धि भारत को पुन: प्रयोग के अनुकूल प्रक्षेपण यान के उद्देश्य को साकार करने के लिए एक कदम और करीब ले जाती है.राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी ने बताया कि यह परीक्षण कर्नाटक के चित्रदुर्ग में वैमानिकी परीक्षण रेंज (एटीआर) में किया गया.

इसरो ने एक बयान में कहा, ‘‘इसी के साथ इसरो ने प्रक्षेपण यान की स्वायत्त लैंडिंग के क्षेत्र में सफलता हासिल कर ली.'' इसरो ने कहा, ‘‘एलईएक्स के साथ ही पुन: प्रयोग के अनुकूल प्रक्षेपण यान के क्षेत्र में भारत अपने लक्ष्य के एक और कदम करीब पहुंच गया.''इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए, मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘एक बेहतरीन टीम प्रयास. यह उपलब्धि हमें पुन: प्रयोग लायक भारतीय प्रक्षेपण यान के उद्देश्य को साकार करने के लिए एक कदम और करीब ले जाती है.''

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
NDTV World Summit 2025: PM Modi का संबोधन, 17-18 October को सिर्फ NDTV नेटवर्क पर
Topics mentioned in this article