'युवाओं के सपने कुचल देता है परिवारवाद', तेलंगाना में PM नरेंद्र मोदी ने KCR पर साधा निशाना, पढ़ें क्या कहा

पीएम मोदी ने कहा, "तेलंगाना के लोग देख रहे हैं कि जब एक परिवार को समर्पित पार्टियां सत्ता में आती हैं, तो उस परिवार के सदस्य भ्रष्टाचार के सबसे बड़े चेहरे बन जाते हैं."

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
हैदराबाद (तेलंगाना)::

तेलंगाना में टीआरएस सरकार पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को कहा कि जब एक परिवार को समर्पित पार्टियां सत्ता में आती हैं, तो उस परिवार के सदस्य भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा चेहरा बन जाते हैं. राज्य में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "राजनीतिक वंशवाद के कारण देश के युवाओं, प्रतिभाओं को राजनीति में आने का मौका भी नहीं मिलता. परिवारवाद ऐसे युवाओं के हर सपने को कुचल देता है और उनके लिए राजनीति में आने के दरवाजे को बंद कर देता है. राजवंशों से मुक्ति, पारिवारिक पार्टियों से मुक्ति भी 21वीं सदी के भारत के लिए एक संकल्प है."

पारिवारिक पार्टियां केवल खुद होती हैं समृद्ध

उन्होंने कहा, "तेलंगाना के लोग देख रहे हैं कि जब एक परिवार को समर्पित पार्टियां सत्ता में आती हैं, तो उस परिवार के सदस्य भ्रष्टाचार के सबसे बड़े चेहरे बन जाते हैं. तेलंगाना के लोग देख रहे हैं कि पारिवारिक पार्टियां केवल खुद समृद्ध होती हैं और अपना खजाना भरती हैं."

प्रधानमंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि जब राजनीतिक राजवंशों को सत्ता से हटा दिया जाता है, तो यह विकास के रास्ते खोलता है. उन्होंने कहा, "अब ये तेलंगाना के मेरे भाइयों और बहनों की जिम्मेदारी है कि इस अभियान को आगे बढ़ाएं."

Advertisement

पावर में परिवार के कई लोग

गौरतलब है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री कलवाकुंतला चंद्रशेखर राव के बेटे, केटी रामा राव, सिरसिला से विधायक हैं और आईटी, नगर प्रशासन और शहरी विकास के कैबिनेट मंत्री हैं. वहीं, केसीआर की बेटी कविता ने निजामाबाद से सांसद के रूप में काम किया है और वर्तमान में 2020 से विधान परिषद, निजामाबाद के सदस्य के रूप में काम कर रही हैं. जबकि केसीआर के भतीजे हरीश राव सिद्दीपेट से विधायक हैं और तेलंगाना के वित्त मंत्री हैं. 

Advertisement

इधर, तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने पिछले चार महीनों में दूसरी बार प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक करने से परहेज किया है. ऐसा इसलिए क्योंकि गुरुवार को वो पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा और उनके बेटे जेडी (एस) के एचडी कुमारस्वामी से मिलने के लिए बेंगलुरु गए थे. मालूम हो कि इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पीएम मोदी आज हैदराबाद में हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें -

केरल : नफरत भरे भाषण के मामले में पी सी जार्ज की जमानत रद्द, पुलिस ने किया गिरफ्तार

PM मोदी आज तमिलनाडु में कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के चुनाव में मंदिर की सफाई करने वाली बुजुर्ग मंतेश का दर्द..
Topics mentioned in this article