दीपावली से पहले PM मोदी का ‘वोकल फॉर लोकल’ पर जोर, कहा - आत्मनिर्भर भारत के सपने को करें साकार

प्रधानमंत्री ने उनसे स्थानीय उत्पादों या शिल्पकारों के साथ सेल्फी लेकर उसे उनके ‘नमो ऐप’ पर साझा करने का भी आह्वान किया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पीएम मोदी ने कहा कि वोकल फॉर लोकल आंदोलन को देशभर में गति मिल रही है. (फाइल)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ‘वोकल फॉर लोकल' आंदोलन देशभर में गति पकड़ रहा है : PM मोदी
  • स्थानीय उत्पादों या शिल्पकारों के साथ सेल्फी ‘नमो ऐप' पर साझा करें
  • हम मिलकर आत्मनिर्भर भारत के अपने सपने को साकार करें : PM मोदी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली :

भारत में दीपावली मनाने की जोर-शोर से चल रहीं तैयारियों के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने स्थानीय उत्पादों के उपयोग को प्रोत्साहित करते हुए सोमवार को एक वीडियो जारी किया और कहा कि ‘वोकल फॉर लोकल' आंदोलन देशभर में गति पकड़ रहा है. सोशल मीडिया ‘एक्स' पर साझा किये गये एक वीडियो में प्रधानमंत्री ने लोगों से यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया कि त्योहारों के दौरान उनकी प्राथमिकता ‘वोकल फॉर लोकल' हो.

मोदी ने कहा, ‘‘आइए, हम मिलकर आत्मनिर्भर भारत के अपने सपने को साकार करें.''

उन्होंने लोगों से भुगतान के लिए यूपीआई डिजिटल भुगतान प्रणाली के इस्तेमाल पर जोर देने की कोशिश करने की अपील की.

प्रधानमंत्री ने उनसे स्थानीय उत्पादों या शिल्पकारों के साथ सेल्फी लेकर उसे उनके ‘नमो ऐप' पर साझा करने का भी आह्वान किया.

मोदी ने कहा कि वह इनमें से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करेंगे ताकि अन्य लोगों को ‘वोकल फॉर लोकल' के लिए प्रेरित किया जा सके.

उन्होंने कहा, ‘‘वोकल फॉर लोकल' आंदोलन को देशभर में गति मिल रही है.''

ये भी पढ़ें :

* भारत अमेरिका के प्रमुख प्रोद्योगिकी केंद्र सिएटल में नया वाणिज्य दूतावास खोलेगा
* PM मोदी ने सुनिश्चित किया सरकारी योजनाओं का लाभ सभी को मिले : CM योगी आदित्यनाथ
* "भारत 6G के लीडर बनने की दिशा में बढ़ रहा...": इंडिया मोबाइल कांग्रेस इवेंट में PM की कही 10 बातें

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: अबकी बार Tejashwi Yadav कितने दमदार? | Bihar Politics | NDTV India
Topics mentioned in this article