क्या बढ़िया मेकअप किया है भाई... रैली में बाल मोदी-योगी को देखकर उनके फैन हो गए PM मोदी

पीएम मोदी की रैली में सबसे ज्यादा ध्यान दो बच्चों ने खींचा, ये बच्चे पीएम मोदी (PM Modi) और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के वेशभूषा में पहुंचे थे. इन नन्हें बीजेपी समर्थकों को देखकर पीएम मोदी भी बहुत खुश हुए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पीएम मोदी की जौनपुर रैली में दो बच्चों ने खींचा ध्यान.
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव के चार चरणों की वोटिंग (LokSabha Elections 2024) हो चुकी है, अब सिर्फ तीन चरण का मतदान बाकी बचा है. इस बीच सभी स्टार प्रचारक जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं.पीएम मोदी (PM Modi) भी लगातार जनता के बीच पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी आज उत्तर प्रदेश के जौनपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी की रैली में सबसे ज्यादा ध्यान दो बच्चों ने खींचा, ये बच्चे पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के वेशभूषा में पहुंचे थे. इन नन्हें बीजेपी समर्थकों को देखकर पीएम मोदी भी बहुत खुश हुए. मंच से पीएम मोदी ने दोनों की तारीफ करते हुए कहा कि ये क्या बढ़िया, मोदी-योगी बना लाए हो भाई.

मिनी मोदी-योगी के फैन हुए पीएम मोदी

बता दें कि जौनपुर रैली में पहुंचा एक बच्चा पीएम मोदी तरह कुर्ता और उसके ऊपर जैकेट पहने हुए था. उसके बाल और दाढ़ी भी बिल्कुल पीएम मोदी जैसी ही दिख रही थी. उसने कमल के फूल वाला पटका गले में पहना हुआ था और साथ ही वैसा ही सिंबल उसकी जैकेट पर भी नजर आ रहा था. ये बच्चा पीएम मोदी की तरह ही हाथ दिखाकर सभी का अभिवादन कर रहा था.

Advertisement

'क्या बढ़िया मोदी-योगी बना लाए हो भाई'

पीएम मोदी ने कहा कि क्या बढ़िया मोदी-योगी बना लाए हो भाई, मोदी तो बहुत ही सुंदर लग रहा है, क्या बढ़िया मेकअप किया है भाई...हाथ भी बढ़िया. दोनों मोदी-योगी बनकर आ गए. पीएम मोदी की बात सुनकर वहां हंसी के ठहाके गूंज उठे. पीएम मोदी ने कहा शाबाश, बहुत बढ़िया किया आपने. पीएम मोदी ने कहा कि सब अखबार वालों की नजर मुझसे हट गई और आप पर आ गई. बढ़िया है ये मोदी को तो हाथ हिलाना भी आ गया है. दोनों ही बच्चों को देखकर पीएम मोदी इनके फैन हो गए..

Advertisement

रैली में छाया CM योगी के गेटअप वाला बच्चा 

वहीं दूसरा बच्चा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के गेटअप में था.बच्चे ने सीएम योगी की तरह की भगवा रंग का कुर्ता पहना हुआ था. वह देखने में हू-ब-हू सीएम योगी आदित्यनाथ जैसा लग रहा था. उसने अपने माथे पर टीका लगाया हुआ था. योगी के गेटअप में रैली में पहुंचा बच्चा भी अपना हाथ दिलाकर लोगों का अभिवादन करता नजर आया. दोनों ही बच्चों को देखकर पीएम मोदी काफी खुश हुए. उन्होंने इन दोनों ही बच्चों के गेटअप की खूब सराहना की.

Advertisement

ये भी पढ़ें-"कहना मैं आया था..." : यूपी की लालगंज रैली में आए लोगों को जब PM मोदी ने दिया यह काम

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: 'BJP किसी को भी Ticket दे, Okhla में खिलेगा 'कमल'- Dheer Singh Bidhuri