'ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने भारत का सामर्थ्य देखा...', मॉनसून सत्र से पहले बोले PM मोदी

ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'पूरी दुनिया ने हमारे सशस्त्र बलों की ताकत देखी है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, हमारे सशस्त्र बलों ने दुश्मन की सीमा में घुसकर 100% सफलता हासिल की है, और इसकी घोषणा मैंने बिहार की एक रैली में की थी.'

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • प्रधानमंत्री मोदी ने मॉनसून सत्र से पहले संसद के द्वार पर संबोधन किया. उन्‍होंने इसे राष्ट्र के लिए विजयोत्सव बताया.
  • उन्होंने कहा कि मॉनसून सत्र देश के लिए गौरवपूर्ण है और ये विज्ञान और इनोवेशन को बढ़ावा देता है.
  • उन्‍होंने कहा, 'भारत का तिरंगा पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर लहराना हर देशवासी के लिए गर्व का क्षण है.'
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के द्वार पर संबोधन करते हुए कहा कि मॉनसून सत्र राष्ट्र के लिए विजयोत्सव का सत्र है. उन्‍होंने कहा, 'मॉनसून सत्र नवीनता का प्रतीक है. देश में मौसम बहुत ही अच्छे ढंग से आगे बढ़ रहा है. खेती के लिए लाभदायक है. बारिश देश और ग्रामीण, हर परिवार की अर्थव्यवस्था के लिए अहम है. 

उन्‍होंने कहा, 'ये राष्ट्र के लिए गौरवपूर्ण सत्र है. ये सत्र देश के लिए अपने आप में विजयोत्सव है. जब हम कह रहे हैं कि सत्र राष्ट्र गौरव और विजयोत्सव का सत्र है तो सबसे पहले तो मैं पहली बार इंटनेशनल स्पेस स्टेशन पर भारत का तिरंगा झंडा लहराना, हर देशवासी के लिए गौरव का पल है. देश में विज्ञान के प्रति इनोवेशन के प्रति नया उमंग और उत्साह भरने वाली सफल यात्रा रही है.' 

उन्‍होंने कहा, 'सांसद, दोनों सदन, हर देशवासी जिस गौरव का अनुभव कर रहे हैं, उसमें एक स्वर से यशगान होगा, जो भारत को अंतरिक्ष में पहुंचाने का जो भावी कार्यक्रम है, उसका प्रेरक बनेगा.'

'दुनिया ने देखा भारत का सामर्थ्‍य'

ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'पूरी दुनिया ने हमारे सशस्त्र बलों की ताकत देखी है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, हमारे सशस्त्र बलों ने दुश्मन की सीमा में घुसकर 100% सफलता हासिल की है, और इसकी घोषणा मैंने बिहार की एक रैली में की थी. सुरक्षाबलों ने दुश्मन के घर में घुसकर 22 मिनट में आतंकियों के ठिकानों को नेस्तेनाबूद कर दिया.' उन्‍होंने कहा, 'पूरी दुनिया हमारे सशस्त्र बलों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले भारत में निर्मित उपकरणों से प्रभावित है.' 

उन्‍होंने कहा, 'जब भी मैं विदेश में साथियों से मिलता हूं तो उसकी तारीफ होती है. जब सदन इस विजयोत्सव को एक स्वर में विजय के भाव से इस सत्र के दौरान उस भावना को प्रकट करेगा, तो भारत की सैन्य शक्ति को बल मिलेगा. देश को प्रेरणा मिलेगी और सैन्य क्षेत्र में जो काम हो रहा है, उसे भी बल मिलेगा. मेक इन इंडिया को बल मिलेगा. नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर खोलेगा.

Featured Video Of The Day
Ayodhya Deepotsav 2025 पर CM Yogi और Akhilesh Yadav में छिड़ी बहस
Topics mentioned in this article