17 minutes ago
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले के प्राचीर से देश को संबोधित किया. ये लगातार 12वां साल था जब पीएम मोदी लाल किले से राष्ट्र के नाम संबोधन दिया. पीएम मोदी का आज का भाषण कई मायनों में खास रहा. पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर, राष्ट्रीय सुरक्षा, आर्थिक वृद्धि और अपनी सरकार के विस्तारित कल्याण मॉडल का जिक्र किया. पढ़ें पीएम मोदी ने अपने संबोधन में और क्या कुछ कहा

PM Modi Independence Day Speech 2025 Updates:

Aug 15, 2025 09:17 (IST)

हमें विकसित भारत के लिए मिलकर काम करना है - पीएम मोदी

पीएम मोदी ने लाल किले के प्राचीर से कहा कि मैंने इसी लाल किले से पंचप्रण की बात की थी. विकसित भारत बनाने के लिए ना हम रुकेंगे ना हम झुकेंगे. हम मेहनत करते रहेंगे. 2047 में विकसित भारत बनाकर के रहेंगे. हमारा दूसरा प्रण है हम हमारे जीवन में गुलामी का एक भी कण बचने नहीं देंगे. हम हर प्रकार की गुलामी से मुक्ति पाकर रहेंगे. हम अपनी विरासत पर गर्व करेंगे. हमारी पहचान का सबसे बड़ा आभूषण हमारी विरासत है. इन सबके लिए एकता, ये मंत्र सबसे बड़ा शक्तिशाली मंत्र है.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि एकता की डोर को कोई काट ना सके ये हमारा सबसे बड़ा संकल्प होगा. मां भारती के प्रति कर्तव्य निभाना किसी पूजा से कम नहीं है. हम सब मातृभूमि के कल्याण के लिए 2047 विकसित भारत के लक्ष्य को पार करने के लिए अपने आप को खपा देंगे. अपने आप को झोंक देंगे. किसी भी अवसर को छोड़ेंगे नहीं. नए अवसर बनाएंगे. 140 करोड़ के सामर्थ्य से आगे बढ़ते रहेंगे. हमें याद रखना है कि परिश्रम में जो तपा है उसने ही तो इतिहास रचा है. जिसने फौलादी चट्टानों को तोड़ा है, उसने ही समय को मोड़ा है. और समय मोड़ देने का भी यही समय है सही समय है. 

Aug 15, 2025 09:12 (IST)

मिशन सुदर्शन चक्र से देश को और सुरक्षित बनाएंगे - पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि जब युद्ध के टेक्नोलॉजी का विस्तार हो रहा है तो राष्ट्र की रक्षा के लिए हमें भी अपनी महारथ का और विस्तार करने की जरूरत है. इसलिए मैंने एक संकल्प लिया है, मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए. क्योंकि समृद्धि कितनी ही क्यों ना हो लेकिन अगर सुरक्षा के प्रति उदासीनता बरतें है तो इसलिए सुरक्षा का महत्व बहुत बड़ा है. 2035 तक राष्ट्र के सभी महत्वपूर्ण स्थलों जिनमें सामरिक के साथ सिविलियन क्षेत्र भी शामिल हैं जैसे अस्पताल रेलवे, आस्था के केंद्र हो उन्हें टेक्नोलॉजी के नए तंत्र के तहत सुरक्षा का कवच दिया जाएगा. देश का हर नागरिक सुरक्षित महसूस करे. किसी  भी प्रकार की टेक्नोलॉजी हमपर वार करने आ जाए हमारी टेक्नोलॉजी उससे बेहतर साबित हो. इसलिए अगले दस साल में भगवान कृष्ण से प्रेरणा पाकर उनके सुदर्शन चक्र की राह को चुना है. जब महाभारत की लड़ाई चल रही थी तब श्रीकृष्ण ने अपने सुदर्शन ने सूर्य के प्रकाश को रोक दिया था. और दिन में ही अंधेरा कर दिया था. 

अब देश सुदर्शन चक्र मिशन लॉन्च करेगा. ये मिशन सुदर्शन चक्र एक पावर फुल वेपन सिस्टम दुश्मन के हमले को धारासायी करेगा और दुश्मन पर कई गुना ज्यादा ताकत से वापस हमला करेगा. हमने इस मिशन के लिए हमने कुछ मूलभूत बातें भी सोची हैं. ये पूरी तरह से आधुनिक सिस्टम पर आधारित होगा. ये सिस्टम हमारे देश के लोगों के द्वारा बनेगा. एक ऐसी व्यवस्था होगी जो वार फेयर के हिसाब से प्लस वन की स्ट्रैटजी में काम करेगी. तीसरा, टारगेटेड एक्शन व्यवस्था की दिशा में आगे बढ़ेंगे. युद्ध के बदलते तौर-तरीकों में राष्ट्र की सुरक्षा के लिए इस कार्य को आगे बढ़ाने की दिशा में आगे बढ़ने की बात करता हूं. 

Aug 15, 2025 09:04 (IST)

हमने एक हाई पावर डेमोग्राफी मिशन शुरू करने का फैसला किया- पीएम मोदी

मैं आज देश के सामने एक चिंता और चुनौती के संबंध में आगाह करना चाहता हूं. सोची समझी साजिश के तहत देश की डेमोग्राफी को बदला जा रहा है. एक नए संकट के बीज बोए जा रहे हैं. ये घुसपैठिए मेरे देश के नौजवानों की रोजी रोटी छीन रहे हैं. ये बर्दास्त नहीं होगा. ये घुसपैठिए आदिवासियों को गुमराह करके उनकी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. जब डेमोग्राफी परिवर्तन होता है तो राष्ट्र की सुरक्षा के लिए संकट पैदा होता है. सामाजिक तनाव के बीज बो देता है. हम देश में ऐसी हरकतों को स्वीकार नहीं करेंगे. इसलिए हमने एक हाई पावर डेमोग्राफी मिशन शुरू करने का फैसला किया है. ये मिशन इस संकट को निपटाने के लिए काम करेगा.

Aug 15, 2025 09:00 (IST)

आज नक्सलवाद सिर्फ 20 जिलों तक सीमित रह गया है - पीएम मोदी

हम समृद्धि की ओर जा रहे हैं. समृद्धि का ये रास्ता सुरक्षा से होकर गुजरता है. हमने राष्ट्र की सुरक्षा पर समर्पण भाव से काम किया है. हम बदलाव लाने में सफल हुए हैं. देश का एक बहुत बड़ा हिस्सा नक्सलवाद की चपेट में था. सबसे ज्यादा नुकसान मेरे आदिवासी परिवारों को हुआ है. हमने फौलादी हाथ से काम किया. कभी 125 से ज्यादा जिलों में नक्सलवाद अपनी जड़े जमा चुका था. आज ये सिर्फ 20 जिलों में ही बचा है. हमनें जनजातिय समाज की सबसे बड़ी सेवा की है. एक जमाना था जब बस्तर को याद करते ही नक्सलवाद याद आता था. आज उसी बस्तर से नौजवान ओलंपिक में जाते हैं. ये बदलाव देश देख रहा है. 

Aug 15, 2025 08:55 (IST)

हमें अपनी भाषाओं को और विकसित करना चाहिए - पीएम मोदी

हमारी भाषाएं जितनी विकसित होगी तो हमारे ज्ञान में उतना ही बढ़ावा होगा. हमें अपनी सभी भाषाओं पर गर्व होना चाहिए. हमें भाषाओं को और आगे बढ़ाने के लिए काम करना चाहिए.

Aug 15, 2025 08:52 (IST)

मोटापा देश के लिए एक बड़े संकट की तरह - पीएम मोदी

हमारे देश के हर परिवार को चिंता करनी चाहिए कि मोटापा आज हमारे देश के लिए बड़ी चिंता बन रही है. आने वाले समय में हर तीसरे व्यक्ति में मोटापा होगा. हमें इससे बचना है. मैंने सुझाव दिया था कि परिवार तय करे कि जब खाने का तेल घर आएगा तो हम 10 फीसदी कम ही लाएंगे, 10 फीसदी कम ही उपयोग करेंगे.

Advertisement
Aug 15, 2025 08:50 (IST)

हम हर पिछड़े क्षेत्र को विकसित करने पर काम कर रहे हैं - पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आज जो क्षेत्र पिछड़े रहे हैं, जो जिले पिछड़े रहे हैं, जो ब्लॉक पिछड़े रहे हैं, हम उसके लिए काम कर रहे हैं. हम पूर्वी भारत के विकास के लिए काम किया है. हम जीवन और क्षेत्र में विकास की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं. 

Aug 15, 2025 08:48 (IST)

आज सरकार लोगों की लाइफ में है - पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि लोगों की लाइफ में सरकार होनी चाहिए, इसलिए जमीन से जुड़ी योजना होनी चाहिए. और जमीन से जुड़ी योजनाएं जमीन पर भी उतरती हैं. इससे लोगों का जीवन बदल रहा है. एक समय था जब हमारे नागरिक अपने हक के लिए दर-दर भटकते रहते थे, आज सरकार आपके दरवाजे पर आती है. करोड़ों लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है. गरीबी हटाओ के नारे सुन-सुनकर थक गया था. देश ने मान लिया था कि गरीबी हट नहीं सकती है. लेकिन जब हम योजनाओं को गरीबों के घर ले जाते हैं तो देश के 25 करोड़ गरीब, गरीबी को परास्त करके गरीबी से बाहर निकले हैं. अब न्यू मीडिल क्लास तैयार हुआ है. इससे देश को आगे बढ़ाने में बहुत बड़ा सामर्थ्य बनने वाला है. 

Advertisement
Aug 15, 2025 08:43 (IST)

किसानों के खिलाफ किसी भी अहितकारी नीति के आगे मोदी दीवार बनकर खड़ा है - पीएम मोदी

भारत अपने किसानों, अपने पशुपालकों, अपने मछुआरों के संबंध में कोई भी समझौता नहीं स्वीकार करेगा. गरीबी क्या होती है ये मुझे किताबों में पढ़ना नहीं पड़ा है, ये मैं जानता हूं. मेरी कोशिश रही है कि सरकार सिर्फ फाइलों में ही नहीं होनी चाहिए. सरकार देश के नागिरकों के लाइफ में होनी चाहिए. दलीत हो पीड़ित हो, वंचित हो उसके लिए सकारात्म काम कर रहे हैं. हम सरकार की योजनाओं को जमीन पर उतार रहे हैं. हम हर हकदार को उनके हक की चीजें दिला रहे हैं. 

Aug 15, 2025 08:40 (IST)

देश के किसानों का सामर्थ्य भी बढ़ा है - पीएम मोदी

पिछले साल अनाज के उत्पादन में हमारे देश के किसानों ने पीछे के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. देश के किसान का सामर्थ्य भी बढ़ रहा है. आज भारत दूध और दाल के उत्पादन में नंबर वन है, आज मछली के उत्पादन में हम दुनिया के दूसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं. आज भारत चावल, गेंहू, फल, सब्जी के उत्पादन में दूसरे नंबर पर पहुंच चुका है. 4 लाख करोड़ रुपये का एग्रो प्रोडक्ट का एक्सपोर्ट हुआ है. हम छोटे किसान हों, पशुपालक हों, मछुआरे हों, हम उनतक हर योजना को पहुंचा रहे हैं. जो पहले कल्पना की बात थी वो आज हकीकत बन चुकी है. 

Advertisement
Aug 15, 2025 08:35 (IST)

आज दुनिया हमारी अर्थव्यस्था की तारीफ कर रही है - पीएम मोदी

आज महंगाई कंट्रोल में है, फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व मजबूत हैं, ग्लोबल रेटिंग एजेंसी भी लगातार भारत की सराहना करती है. भारत की अर्थव्यवस्था पर ज्यादा से ज्यादा विश्वास जता रही है. इस बढ़ती अर्थव्यवस्था का लाभ गरीबों, किसानों, नारी, मध्यवर्ग को मिले, इस दिशा में हम लगातार काम कर रहे हैं. आज नए-नए सेक्टर में नए अवसर बन रहे हैं. 

Aug 15, 2025 08:35 (IST)

देश के नौजवानों के लिए आज से प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना शुरू कर रहे हैं - पीएम मोदी

देश के नौजवानों के लिए खुशखबरी लेकर आया हूं. आज 15 अगस्त है आज के ही दिन मेरे देश के युवाओं के लिए 1 लाख करोड़ रुपये की योजना चालू कर रहे हैं. आज से प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना लागू हो रही है. इस योजना के तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले नौजवानों को 15 हजार रुपये की राशि दी जाएगी. जो कंपनियां नए रोजगार देने के अवसर जुटाएगा उन्हें भी प्रोत्साहन राशि दी जाएगा. इस योजना से साढ़े तीन करोड़ युवाओं को फायदा होगा. 

Advertisement
Aug 15, 2025 08:31 (IST)

हम नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी का तोहफा देने वाले हैं - पीएम मोदी

इस दिवाली में आपकी डबल दीपावली का काम करने वाला हूं. इस दीपावली पर देशवासियों को बड़ा तोहफा मिलने वाला है. बीते आठ साल में जीएसटी का बहुत बड़ा रिफॉर्म किया है. आठ साल के बाद समय की मांग है कि हम इसका रिव्यू करें. हमने रिव्यू किया और तय किया की हम नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म लेकर आ रहे हैं. इससे हमारे एमएसएमई को लाभ मिलेगा. इससे इकोनॉमी को भी बहुत बड़ा फायदा है. आज देश विश्व की तीसरी बड़ी इकोनॉमी बनने की दिशा में लगातर काम कर रहे हैं. हम बहुत तेजी से ये अचीव कर लेंगे. 

Aug 15, 2025 08:27 (IST)

इनकम टैक्स में बड़ा रिफॉर्म किया है - पीएम मोदी

हमने दर्जनों का कानूनों को सरल करने के लिए उसमें बदलाव किए हैं. इस बार भी इनकम टैक्स में बहुत बड़ा रिफॉर्म हुआ है. हमने 280 से ज्यादा धारा समाप्त किया है. आर्थिक मोर्चे पर ही नहीं हमने नागरिकों के जीवन को भी आसान करने का काम किया है. हमने कई अहम बदलाव किए हैं. कभी किसी ने सोचा नहीं था कि 12 लाख रुपये तक का इनकम टैक्स जीरो कर दिया जाएगा. देश का सामर्थ्य बढ़ता है तो ऐसा ही होता है. हम अंग्रेजों की दंडसंहिता को खत्म कर न्यायसंहिता लेकर आया है. ये सब मैं मैं किसी का बुरा करने के लिए नहीं कर रहा हूं. मेरा राजनीतिक दल भी देश के लिए आगे आएं मेरा साथ दें. 

Aug 15, 2025 08:24 (IST)

हमें अपनी लकीर लंबी करने की जरूरत है - पीएम मोदी

मुझे लंबे समय से सरकार में काम करने का मौका मिला है. मैं सरकारों की मुसीबत से भी परिचित हूं. इसके बावजूद भी हमारी जिम्मेदारी है कि हम किसी की लकीर को छोटा करने में अपनी ऊर्जा नहीं खपानी है. हमें पूरी ऊर्जा के साथ हमारी लकीर को लंबा करना है. हम अगर अपनी लकीर लंबी करते हैं तो दुनिया भी हमारा लोहा मानेगी. आज जब वैश्विक परिस्थितियों में आर्थिक स्वार्थ दिनोंदिन बढ़ रहा है तो समय की मांग है कि हम अपनी लकीर को लंबी करें. मैं 25 साल के अपने शासन के अनुभव से कहता हूं कि अगर हमने ये रास्ता चुन लिया तो कोई स्वार्थ हमें अपने चंगुल में नहीं फंसा सकता. 

Aug 15, 2025 08:21 (IST)

हम स्वदेशी का उपयोग मजबूरी में नहीं मजबूती के साथ उपयोग करेंगे - पीएम मोदी

हमें विश्व बजार में अपना लोहा मनवाना है. हमे अपनी गुणवत्ता का लोहा भी मनवाना है. दाम कम लेकिन दम ज्यादा का मंत्र हमें अपना होगा. आजादी के लिए अनगिनत लोगों ने बलिदान दिया है. जवानी खपा दी ताकि देश आजाद हो सके. आज समाज की मांग है कि स्वतंत्र भारत का मंत्र लेकर जीने वाले लोगों ने हमें स्वतंत्र भारत दिया. आज हमारा मंत्र होना चाहिए समृद्ध भारत. वोकल फॉर लोकल के मंत्र से आपके विश्वास से ये देश समृद्ध भारत बन जाएगा. इस मंत्र को आगे बढ़ाने में सभी को मेरी मदद कीजिए. भारत हम सबका है हम मिलकर वोकल फॉर लोकल को हर नागरिक का मंत्र बनाए. भारत में बनी हुई, भारत के नागरिकों के पसीने से बनी चीजें, जिसमें भारत की मिट्टी की महक हो हम उसी को खरीदेंगे उसी को अपनाएंगे. हम देखते ही देखते दुनिया बदल देंगे. मैं हर व्यापारी से आग्रह करता हूं कि ये आपकी भी जिम्मेदारी है कि आप स्वदेशी उत्पाद को आगे बढ़ाएं. हम स्वदेशी का उपयोग मजबूरी में नहीं मजबूती के साथ उपयोग करेंगे.

Aug 15, 2025 08:16 (IST)

ये आगे बढ़ने का अवसर है - पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि मैं देश के युवाओं नए आइडिया पर काम करें. अपने आइडिया को मरने मत देना . आज का आइडिया आने वाली पीढ़ी का भविष्य तय करेगा. आप आइये हिम्मत जुटाइये. देश रुकना नहीं चाहता है. 2047 अब दूर नहीं है. एक-एक पल की कीमत है. हम एक भी पल गवाना नहीं चाहते हैं. ये आगे बढ़ने का अवसर है. ये बड़े सपने देखने का अवसर. संकल्प के लिए समर्पित होने का अवसर है. मैं आपके साथ हूं. 

Aug 15, 2025 08:14 (IST)

हमें सभी क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनना है, मैं आप सबसे आह्वान करता हूं साथ आएं - पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि मैं युवाओं से आह्वान करता हूं कि हम अपना खुदका प्लेटफॉर्म तैयार करें. हम आत्मनिर्भर बनें. आज हमें फर्टीलाइजर पर दूसरे पर निर्भर हैं. मैं देश के नौजवानों को कहना चाहता हूं, उद्योग जगत से कहा हूं कि आइये हम फर्टिलाइजर के भंडार भर दें. ताकि हमें दूसरों पर निर्भर ना रहना पड़े. आने वाले समय ईवी बैट्री का है. हम ये भी बनाएंगे. मैं ये इसलिए कह पा रहा हूं क्योंकि मुझे अपने युवाओं पर भरोसा है. हमने ये पहले भी करके दिखाया है. हमनें अपनी वैक्सीन विकसित की. ये पहले कभी नहीं हुआ था. हमें वही जजबा जीवन के हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने में मदद करेगा. हमें अपना बेस्ट देकर के रहना है. बीते 11 साल से उद्यमशिलता को बहुत बड़ी ताकत मिली है. आज लाखों स्टार्टअप देश की अर्थशक्ति को ताकत दे रहे हैं. उसी प्रकार से मुद्रा योजना से देश के करोड़ों को नौजवान, हमारी बेटियां मुद्रा योजना से लोन लेकर अपना कारोबार कर रहे हैं. खुद तो अपने पैरों पर खड़े हुए औऱ दूसरों को भी रोजगार का मौका दे रहे हैं.

Aug 15, 2025 08:10 (IST)

भारत अपने बल अपना स्पेस स्टेशन बनाने पर काम कर रहा है - पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि हम स्पेस में भी अपने दम पर आत्मनिर्भर भारत , गगनयान की तैयारी कर रही है. हम अपने दम पर अपना स्पेस स्टेशन बनाने पर काम कर रहे हैं. स्पेस सेक्टर पर 300 स्टार्टअप काम कर रहे हैं. ये है मेरे देश के नौजवानों की ताकत. ये है हमारे देश के नौजवानों के प्रति हमारा विश्वास. 140 करोड़ भारतवासी 2047 तक विकसित भारत की संकल्प की पूर्ति के लिए जुटे हैं. इसे पूरा करने के लिए हम हर सेक्टर में आधुनिक इको सिस्टम बनाने पर काम कर रहे हैं. आज मेरा लाल किले की प्राचीर से देश के युवा वैज्ञानिकों को, हर प्रोफेशनल औऱ सरकार के हर विभागों को मेरा आह्वान है कि हमारा अपना मेड इन इंडिया जेट इंजन होना चाहिए. हम फॉर्मा में दिग्गज माने जाते हैं, क्या समय की मांग नहीं है कि हम रीसर्च और पेटेंट में और ताकत लगाएं. 

Aug 15, 2025 08:04 (IST)

हम समुद्र मंथन की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं - पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि 50 परसेंड क्लिन एनर्जी का लक्ष्य हमने पांच साल पहले ही हमने प्राप्त कर लिया. हमनें लक्ष्य निर्धारित किया था कि ये आंकड़ा हम 2030 तक पूरा करेंगे. लेकिन हमनें ये 2025 में ही हासिल कर लिया है. ईंधन लाने में करोड़ों रुपये अगर बाहर से लाने में खर्च ना करना पड़ता तो विकास को और तेजी मिलती. देश को विकसित बनाने के लिए समुद्र मंथन की तरफ भी जा रहे हैं. हमारे समुद्र के मंथन को आगे बढ़ाते हुए तेल के भंडार औऱ गैस के भंडार को खोजने के लिए मिशन मोड पर काम कर रहे हैं. 

Aug 15, 2025 08:01 (IST)

50-60 साल पहले सेमीकंडक्टर के विचार की ही भ्रूण हत्या हो गई - पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में 50 से 60 साल पहले सेमीकंडक्टर के विचार की भ्रूण हत्या क चुकी है. जबकि 50-60 पहले ही कई देश सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में अपनी महारथ हासिल कर चुके हैं. अब हमने उस मोड़ को छोड़कर इसे मिशन मोड़ में काम शुरू किया है. कई नए यूनिट्स को स्थापित करने पर हम काम कर रहे हैं. इसी साल के अंत तक मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप्स बाजार में आ जाएगी. ऊर्जा के क्षेत्र में हम एनर्जी के लिए बहुत सारे देशों पर निर्भर हैं. लाखों करोड़ रुपये खर्च कर हमें ईंधन लाना पड़ता है. हमें अपने देश को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना होगा. आज देश में सोलर एनर्जी 30 गुना बढ़ गई है. हम क्लीन एनर्जी की दिशा में भी तेजी से काम कर रहा है. भारत मिशन ग्रीन हाइड्रोजन पर हजारों करोड़ रुपये का निवेश कर रहा है. भारत न्यूक्लियर एनर्जी पर भी बड़े फैसले ले रहे है. न्यूक्लिय एनर्जी में कई नए रिएक्टर पर काम किया जा रहा है. 2047 तक हम परमाणु ऊर्जा क्षमता को 10 गुना से ज्यादा आगे बढ़ाने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहे हैं . 

Aug 15, 2025 07:56 (IST)

आत्मनिर्भर होना सामर्थ्यवान होने की निशानी है - पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि हम सब जानते हैं कि आजादी के अपने लोगों का पेट भरना बड़ी चुनौती थी. यही मेरे देश के किसान हैं जिन्होंने खून-पसीना एक करके देश के भंडार को भर दिया. अनाज के संबंध में देश को आत्मनिर्भर बना दिया. एक राष्ट्र के लिए आत्मसम्मान की सबसे बड़ी कसौटी उसकी आत्मनिर्भरता है. विकसित भारत का आधार भी है आत्मनिर्भर भारत. जो दूसरों पर ज्यादा निर्भर रहता है उसकी आजादी पर उतना ही बड़ा प्रश्नचिन्ह लग जाता है. दुर्भाग्य तो तब हो जाता जब निर्भरता की आदत लग जाए. ये आदत खतरे से खाली नहीं है. इसलिए प्रति पल जागरूक रहना पड़ता है आत्मनिर्भर रहने के लिए. आत्मनिर्भरता का नाता सिर्फ आयात-निर्यात तक सीमित नहीं है. आत्मनिर्भरता का नाता हमारे सामर्थ्य से जुड़ा हुआ है, जब आत्मनिर्भरता खत्म होने लगती है तो सामर्थ्य भी कम हो जाता है. हमारे सामर्थ्य को बचाए रखने, बनाए रखने के लिए आत्मनिर्भर होना बहुत अनिवार्य है. ऑपरेशन सिंदूर में हमने देखा है कि मेड इन इंडिया का क्या कमाल था. दुश्मनों को हमारे हथियारों के बारे में पता तक नहीं चले. सोचिए अगर हम आत्मनिर्भर ना होते तो क्या ऑपरेशन सिंदूर इतनी तेज गति से हम कर पाते. पता नहीं कौन सप्लाई देगा नहीं देगा, इसी की चिंता बनी रहती. मेड इन इंडिया की शक्ति हमारे हाथ में इसलिए बगैर किसी रुकावट के हमारे सेना प्राकरम करती रही.

Aug 15, 2025 07:50 (IST)

भारत ने तय कर लिया है कि खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा - पीएम मोदी

देशवासियों को पता चला है कि सिंधु का समझौता कितना एकतरफा है. भारत से निकलती नदियों का पानी दुश्मनों की जमीन को सींच रहा है और मेरे देश का किसान, मेरे देश की धरती पानी के बगैर प्यासी है. इस समझौते ने बीते 7 दशक से देश के किसानों का अकल्पनीय नुकसान किया है. हिन्दुस्तान के हक के पानी पर सिर्फ और सिर्फ हिन्दुस्तान और हिन्दुस्तान के किसानों का है. 

Aug 15, 2025 07:47 (IST)

पाकिस्तान की नींद अभी भी उड़ी हुई है - पीएम मोदी

पाकिस्तान में हुए तबाही इतनी बड़ी है कि रोज नए-नए खुलासे हो रहे है. नई नई जानकारियां आ रही हैं. हमारा देश कई दशकों से आतंक को झेलता आया है. देश के सीने को छल्ली कर दिया गया था. हमने न्यू नॉर्मल स्थापित किया. आतंक और आतंकियों को ताकत देने वालों को हम अब अलग-अलग नहीं मानेंगे. वो मानवता के समान दुश्मन हैं. भारत ने तय कर लिया है कि न्यूक्लियर की धमकियों को भारत सहने वाले नहीं है.न्यूक्लियर ब्लैकमेल लंबे अर्से से चलाया अब ब्लैकमेल नहीं सहा जाएगा. आगे भी अगर दुश्मनों ने कोशिश जारी रखी तो हमारी सेना तय करेगी, सेना की शर्तों, सेना जो समय निर्धारित समय पर, सेना जो लक्ष्य तय कर उस लक्ष्य को हम अमल में लाकर के रहने वाले हैं. हम मुंहतोड़ जवाब देंगे.  

Aug 15, 2025 07:45 (IST)

मुझे गर्व है कि ऑपरेशन सिंदूर के जांबाजों को यहां सैल्यूट करने का अवसर मिला है - पीएम मोदी

हमारे वीर जाबाज सैनिकों ने दुश्मनों को उनकी कल्पना से परे सजा दी है. पहलगाम में सीमा पार से आतंकियों ने आकर जिस प्रकार का कत्लेआम किया, धर्म पूछ-पूछकर मारा गया. पत्नी के सामने पति को गोलिया मारी. पूरा हिन्दुस्तान आक्रोश से भरा हुआ था. पूरा विश्व भी इस घटना से चौंक गया था. ऑपरेशन सिंदूर उसी आक्रोश की अभिव्यक्ति है. 22 तारीख के बाद हमने हमारी सेना को खुली छूट दे दी. रणनीति वो तय करें, लक्ष्य वो तय करें, समय भी वो चुनें, और हमारी सेना ने वो करके दिखाया वो कई दशकों तक हुआ नहीं था. सैंकड़ों किलोमीटर तक दुश्मनों की धरती में घुसकर आतंकी हेडक्वाटर्स को मिट्टी में मिला दिया. 

Aug 15, 2025 07:42 (IST)

प्रकृति हम सबकी परीक्षा ले रही है - पीएम मोदी

बीते कुछ दिनों में बादल का फटना, भूस्खलन, बाढ़ जैसी आपदाओं से हम जूझ रहे हैं. पीड़ितों के प्रति हमारी संवेदना है. केंद्र सरकार राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम कर रही है. 

Aug 15, 2025 07:40 (IST)

धारा 370 की दीवार गिराकर हमने एक देश एक संविधान के मंत्र को साकार किया - पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि हमने धारा 370 की दीवार गिराकर हमने एक देश एक संविधान के मंत्र को साकार किया. हमने ऐसा करके श्याम प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि भी दी.

Aug 15, 2025 07:39 (IST)

भारत का संविधान गत 75 वर्ष एक प्रकाश स्तंभ बनकर के हमे मार्ग दिखाता रहा है - पीएम मोदी

भारत के संविधान निर्माता अनेक महापुरुष, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, बाबा साहेब आंबेडकर, पंडित नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल, इतना ही नहीं हमारी नारी शक्ति का योगदान भी काम नहीं था. सभी ने मिलकर भारत के संविधान को सतत करने में अहम भूमिका निभाई थी. मैं लाल किले के प्राचीर से देश के संविधान के निर्माताओं को आदर पूर्वक नमन करता हूं. 

Aug 15, 2025 07:36 (IST)

आजादी का यह महापर्व 140 करोड़ संकल्पों का पर्व है - पीएम मोदी

पीएम मोदी ने  लाल किले से कहा कि आजादी का यह पर्व सामोहिक सिद्धियों का और गौरव का पल है. हर हृदय उमंग से भरा हुआ है. देश एकता की भावना को मजबूती दे रहा है. 140 करोड़ देशवासी आज तिरंगे के रंग में रंगे हैं. हर घर तिरंगा, भारत के हर कोने से- चाहे रेगिस्तान हो या हिमालय की चोटियां या समुंद्र के तट हो या घनी आबादी वाले क्षेत्र सभी तरफ से एक ही गूंज है एक ही जयकारा है, हमारे प्राण से भी प्यारी की भूमि का जयकार है. 

Aug 15, 2025 07:31 (IST)

पीएम मोदी ने लाल किले पर फहराया तिरंगा

पीएम मोदी ने लाल किले पर फहराया तिरंगा, अब से कुछ देर में देंगे राष्ट्र के नाम संबोधन.

Aug 15, 2025 07:27 (IST)

पीएम मोदी कुछ देर में लाल किले से देश को करेंगे संबोधित

पीएम मोदी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अब से कुछ देर बाद देश के नाम अपना संबोधन देने जा रहे हैं. 

Aug 15, 2025 07:22 (IST)

लाल किला पहुंचे पीएम मोदी

पीएम मोदी राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद अब लाल किला पहुंच चुके हैं. 

Aug 15, 2025 07:18 (IST)

पीएम मोदी ने राजघाट पहुंच महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए

पीएम मोदी ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. 

Aug 15, 2025 07:13 (IST)

पीएम मोदी ने राजघाट पहुंच महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने स्वतंत्रा दिवस के इस खास मौके पर अपने भाषण से पहले राजघाट पहुंच महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.

Aug 15, 2025 07:07 (IST)

पीएम मोदी के भाषण की औसतन समय सीमा 82 मिनट है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औसतन 82 मिनट तक अपना संबोधन देते रहे हैं. लाल किले की प्राचीर से उनका सबसे लंबा भाषण 2024 में आया था. उस दौरान पीएम मोदी ने 98 मिनट का भाषण दिया था. जबकि उनका सबसे छोटा समय 2017 में 56 मिनट का था.

Aug 15, 2025 07:06 (IST)

पीएम मोदी के भाषण में हो सकता है ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र

पीएम मोदी लाल किले के प्राचीर से देश के नाम अपने संबोधन में कई अहम मुद्दों को संबोधित कर सकते हैं. कहा जा रहा है कि पीएम मोदी ऑपरेशन सिंदूर से लेकर देश के विकास के मॉडल और नए भारत पर अपनी बात रख सकते हैं. 

Aug 15, 2025 07:05 (IST)

पीएम मोदी राजघाट के लिए निकले

79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले के प्राचीर से देश को संबोधित करने से पहले पीएम मोदी राजघाट के लिए रवाना हो चुके हैं. 

Featured Video Of The Day
Stray Dogs: आवारा कुत्तों पर Supreme Court में बड़े-बड़े वकीलों ने दी हैरान करने वाली दलील