मुलायम सिंह यादव का जाना देश के लिए बड़ी क्षति : गुजरात में बोले पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुजरात के भरूच में मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh yadav) को श्रद्धांजलि दी. कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में उनको नेताजी का आशीर्वाद मिला था.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुजरात के भरूच में मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh yadav) के निधन पर उनको याद कर श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव का जाना देश के लिए बड़ी क्षति है. उनके साथ मेरा नाता अलग रहा है. हम दोनों ही एकदूसरे के प्रति अपनत्व का भाव महसूस करते हैं. जब भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 2014 चुनाव के लिए मुझे प्रधानमंत्री पद के लिए आशीर्वाद दिया तो मैंने विपक्ष के उन लोगों से  बात की जनसे मेरा परिचय था. उन सबको फोन करके आशीर्वाद लिया था. मुझे याद है कि मुलायम सिंह का आशीर्वाद मुझे मिला था. 

पीएम मोदी ने कहा कि मुलायम सिंह की विशेषता रही कि 2014 में जो आशीर्वाद दिया था, उसमें कभी भी उतार चढ़ाव नहीं आने दिया. वे राजनीतिक विरोधी होने के बाद भाी सबको साथ लेकर चलते थे. उनका कितना बड़ा दिल होगा.. जब भी मौका मिला उनका आशीर्वाद मिलता रहा. पीएम मोदी ने कहा, "आदरणीय मुलायम सिंह को गुजरात की धरती से नर्मदा के तट से भावभीनी श्रद्धांजलि देता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनके परिवार को ये दुख सहने की शक्ति दे.

Advertisement

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का सोमवार को 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया. मुलायम सिंह यादव ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में में सुबह 8:16 बजे आखिरी सांस ली. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निधन की पुष्टि करते हुए कहा, मेरे आदरणीय पिताजी और सबके नेता जी नहीं रहे. इसके बाद से राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. देश के तमाम छोटे- बड़े नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है. मुलायाम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को सैफ़ई ले जाया जाएगा और कल दोपहर तीन बजे यहां पर अंतिम संस्कार होगा. समाजवादी पार्टी की ओर से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 


Video: उद्धव ने सौंपी पार्टी के लिए तीन नए नाम और निशान की सूची, शिंदे अभी भी कर रहे मंथन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bollywood Actor Mukul Dev Last Rites: मुकुल देव की आखिरी Social Media Post देख रोए फैंस | Funeral
Topics mentioned in this article