पीएम मोदी ने UP के 75 जिलों के 75 हजार लाभार्थियों को आवास की डिजिटल तरीके से चाबी सौंपी

पीएम मोदी ने महोत्सव में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना-शहरी के तहत यूपी के 75 जिलों के 75 हजार लाभार्थियों को उनके आवास की चाबी डिजिटल तरीके से देने का कार्य किया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पीएम मोदी ने लखनऊ में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों को घर की चाबी सौंपी
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मंगलवार को आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrut Mahotsav) से जुड़ी तीन दिन की कार्यशाला का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने महोत्सव में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना-शहरी के तहत यूपी के 75 जिलों के 75 हजार लाभार्थियों को उनके आवास की चाबी डिजिटल तरीके से देने का कार्य किया.इस मौके पर पीएम मोदी ने लाभार्थियों से संवाद किया. पीएम ने आगरा की विमलेश से बातचीत में पूछा कि ये जो पीछे दिख रहा है, यही आपका मकान है. विमलेश ने कहा कि हम पहले टूटे-फूटे मकान में रहते थे. लेकिन आवास योजना के तहत अब पक्के मकान में भी रहते हैं. उन्हें पानी, बिजली और सिलेंडर की सुविधा भी मिलता है. 

दूध के कारोबार से जुड़ीं कानपुर की राम जानकी पाल ने भी कहा कि उन्हें दो साल पहले यह आवास मिला है और उन्हें इसकी बेहद खुशी है, क्योंकि वो पहले कच्चे मकान में रहती थी और खाना बनाने और अन्य घरेलू कार्यों में काफी दिक्कत आती थी. ललितपुर की बबिता ने भी मकान मिलने पर पीएम मोदी का आभार जताया. पीएम मोदी ने यूपी में स्मार्ट मिशन की सफलता की 75 सफल कहानियों से जुड़ी कॉफी टेबल बुक को भी डिजिटल तरीके से लांच किया. 

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि पीएम आवास के 17 लाख आवास स्वीकृत हो चुके हैं. इनमें से 9 लाख आवास लाभार्थियों को सौंपे भी जा चुके हैं. इससे पहले  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां आजादी के अमृत महोत्सव से जुड़ी प्रदर्शनी का उद्घाटन (New Urban India: Transforming Urban Landscape' Conference-cum-Expo in Lucknow) किया. प्रदर्शनी में आवास निर्माण से जुड़ी तमाम तकनीकों और उत्पादों को विभिन्न कंपनियों द्वारा पेश किया गया.

इसमें घरों के निर्माण से जुड़ी तमाम ऐसी सामग्री पेश की गईं, जो पर्यावरण को कम नुकसान पहुंचाती हैं औऱ बेहद कम समय में तैयार की जा सकती हैं. प्रदर्शनी में पीएम मोदी ने तमाम दीर्घाओं में आधुनिक निर्माण सामग्री देखने के साथ तमाम सवाल भी पूछे. पीएम मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी और कई अन्य नेता भी थे.

इस एक्सपो में मेघालय समेत पूर्वोत्तर राज्य, पहाड़ी राज्यों के स्टॉल लगाए गए. इसमें बंबू उत्पादों से बने घर बेहद आकर्षक थे. एक्सपो में स्मार्ट सिटी से जुड़े भी तमाम स्टॉल लगाए गए थे.  शहरों की बढ़ती आबादी को देखते हुए उनके मास्टर प्लान की जरूरतों के मुताबिक किफायती और पर्यावरण के अनुकूल सामग्री यहां प्रदर्शित की गई. 

Featured Video Of The Day
Elvish Yadav के घर पर फायरिंग का EXCLUSIVE CCTV VIDEO | BREAKING NEWS