G-7 समिट में दुनिया के दिग्गज नेताओं के लिए यूपी से गिफ्ट लेकर पहुंचे थे पीएम मोदी, जानें किसे क्या मिला

पीएम ने भारत की समृद्ध कला और शिल्प को प्रदर्शित करने वाले विभिन्न उपहारों जैसे हाथ से बुना हुआ कालीन, नक्काशीदार मटका, आईटीआर बोतलें, चाय का सेट, ब्रोच और कफ़लिंक नेताओं को भेंट किए.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
यूपी के शहरों से ले जाए गए थे ज्यादातर गिफ्ट
श्लॉस एल्मौ:

पीएम मोदी जी7 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के लिए जर्मनी की यात्रा पर थे. पीएम नरेंद्र मोदी 26-27 जून को होने वाले G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जब जर्मनी पहुंचे तो यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. G7 Summit में शामिल नेताओं को पीएम  ने खास गिफ्ट दिए हैं. पीएम ने भारत की समृद्ध कला और शिल्प को प्रदर्शित करने वाले विभिन्न उपहारों जैसे हाथ से बुना हुआ कालीन, नक्काशीदार मटका, आईटीआर बोतलें, चाय का सेट, ब्रोच और कफ़लिंक नेताओं को भेंट किए. जिनमें से ज्यादातर गिफ्ट यूपी के शहरों से ले जाए गए थे.

जर्मन चांसलर को पीए मोदी ने मेटल मरोडी नक्काशी वाला मटका उपहार में दिया. ये पीतल का बर्तन जिला मुरादाबाद से एक उत्कृष्ट कृति है, जिसे भारत की पीतल नगरी की पहचान के तौर पर भी जाना जाता है.  वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को गुलाबी मीनाकारी ब्रोच और कफ़लिंक सेट उपहार में दिया. गुलाबी मीनाकारी उत्तर प्रदेश में वाराणसी का एक जीआई-टैग की गई कला है. 

प्रधान मंत्री मोदी ने ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से प्लेटिनम-पेंट, हाथ से पेंट की गई चाय का सेट भेंट किया. इस वर्ष मनाई जा रही रानी की प्लेटिनम जयंती के सम्मान में क्रॉकरी को प्लेटिनम मेटल पेंट से रेखांकित किया गया है. वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को पीएम मोदी ने जरदोजी बॉक्स में आईटीआर की बोतलें गिफ्ट कीं. कैरियर बॉक्स भारत के उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तैयार किया गया है. जरी जरदोजी बॉक्स को फ्रांसीसी राष्ट्रीय ध्वज के रंगों में खादी रेशम और साटन पर हाथ से कढ़ाई की गई है.

Advertisement

पीएम मोदी ने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो को हाथ से बुने हुए रेशमी कालीन उपहार में दिए, जो अपनी कोमलता और शिल्प कौशल के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं. कश्मीरी रेशम के कालीन मुख्य रूप से भारत में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर क्षेत्र में बनाए जाते हैं. पीएम मोदी ने जापान के पीएम फुमियो किशिदा को ब्लैक पॉटरी पीस गिफ्ट किए. उत्तर प्रदेश के निजामाबाद की काली मिट्टी के बर्तनों में काले रंग लाने के लिए एक विशेष तकनीक का उपयोग किया जाता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: "शिवसेना के गद्दार" : NCP की युवा शाखा के कार्यकर्ताओं ने बागी विधायकों के खिलाफ गुवाहाटी में लगाए पोस्टर

Advertisement

पीएम मोदी ने इटली के पीएम मारियो ड्रैगी को मार्बल इनले टेबल टॉप गिफ्ट किया. पिएट्रा ड्यूरा या मार्बल इनले की उत्पत्ति ओपस सेक्टाइल में हुई है- प्राचीन और मध्ययुगीन रोमन दुनिया में लोकप्रिय पिएत्रा ड्यूरा का एक रूप जहां चित्र या पैटर्न बनाने के लिए सामग्री को दीवारों और फर्श में जड़ा जाता था. इनले वर्क वाले इस मार्बल टेबल टॉप की उत्पत्ति ताजमहल की प्रसिद्धि के आगरा में हुई है. यह विशेष टेबल टॉप अर्ध-कीमती पत्थरों से उनके रंग में ढाल के साथ बना है, जो इसे इतालवी संगमरमर की जड़ के काम के समान बनाता है.

Advertisement

VIDEO: यशवंत सिन्‍हा का सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप, कहा- विपक्षी नेताओं को कर रहे परेशान

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: सुरक्षा, ड्रोन, स्पेशल ट्रेन....जानें क्या हैं सरकार की खास तैयारियां