PM मोदी ने पुतिन को दिया अनमोल तोहफा, रूसी भाषा में लिखी भगवद गीता के साथ दिया खास संदेश

रूसी राष्ट्रपति पुतिन का यह दिल्ली दौरा करीब आठ दशक पुरानी भारत-रूस साझेदारी को और मजबूत करने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

दो दिन के दिल्ली दौरे पर आए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खास गिफ्ट दिया है. उन्होंने राष्ट्रपति पुतिन को रूसी में लिखी गीता की एक कॉपी भेंट की. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि गीता की शिक्षाएं दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरणा देती हैं. 

इससे पहले, राष्ट्रपति पुतिन के भारत पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. भारत इस दौरे को कितनी अहमियत दे रहा है, इसका पता इसी से चलता है कि प्रधानमंत्री मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर खुद पालम हवाई अड्डे पहुंचे और विमान से उतरने पर गले लगाकर पुतिन का स्वागत किया. 

चार साल के बाद भारत आए पुतिन को लेकर पीएम मोदी हवाई अड्डे से एक ही कार में निकले और प्रधानमंत्री आवास पहुंचे. करीब तीन महीने पहले शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के बाद चीन के शहर तियानजिन में उन्होंने एक ही कार की सवारी की थी.

इसके बाद पीएम मोदी ने शाम में रूसी राष्ट्रपति के लिए खास डिनर का आयोजन किया. पिछले साल जुलाई में पुतिन ने भी प्रधानमंत्री की मॉस्को यात्रा के दौरान उनका इसी तरह सत्कार किया था. पुतिन के स्वागत के लिए पीएम आवास को फूलों से सजाया गया है और रोशनी से जगमग किया गया है.

पुतिन का यह दौरा करीब आठ दशक पुरानी भारत-रूस साझेदारी को और मजबूत करने वाला है. दोनों देशों के बीच साझेदारी जटिल भू-राजनीतिक माहौल के बावजूद स्थिर बनी हुई है.

दोनों नेता शुक्रवार को 23वीं भारत-रूस शिखर वार्ता में हिस्सा लेंगे. इस दौरान दोनों देशों के संबंधों को और व्यापक बनाने के कई फैसले हो सकते हैं. दोनों की वार्ता का मुख्य विषय रक्षा संबंधों को मजबूत करना, भारत-रूस व्यापार को बाहरी दबाव से सुरक्षित रखना और छोटे मॉड्यूलर संयंत्रों में सहयोग की संभावनाओं की तलाश जैसे मुद्दों पर केंद्रित होगा. 

Advertisement

रूसी राष्ट्रपति की भारत यात्रा ऐसे समय हो रही है जब भारत-अमेरिका संबंध पिछले दो दशकों में संभवतः सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं ओर अमेरिका ने भारतीय सामान पर भारी 50 प्रतिशत शुल्क लगाया है, जिसमें रूस से कच्चे तेल की खरीद पर 25 प्रतिशत कर भी शामिल है.
 

Featured Video Of The Day
Putin India Visit: मोदी-पुतिन एक गाड़ी में क्यों बैठे? रक्षा विशेषज्ञ ने बताया | India Russia