लेक्स फ्रिडमैन के साथ पीएम मोदी ने की 3 घंटे की पॉडकास्ट, हिमालय वाले दिनों से लेकर पॉलिटिक्स तक पर की बात

PM Modi Podcast With Lex Fridman: लेक्स फ्रिडमैन पिछले महीने पीएम मोदी का साक्षात्कार लेने के लिए भारत आए थे. अपनी यात्रा से पहले, फ्रिडमैन ने भारत के इतिहास सहित कई विषयों पर घंटों पीएम मोदी के साथ बातचीत करने की अपनी खुशी और उत्सुकता व्यक्त की थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

PM Modi Podcast With Lex Fridman: अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 3 घंटे का पॉडकास्ट 16 मार्च को प्रसारित किया जाएगा. फ्रिडमैन ने सोशल साइट एक्स पर ये जानकारी दी है. लेक्स ने इस बातचीत को अपने जीवन की सबसे शक्तिशाली बातचीत बताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि मैंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र के साथ 3 घंटे की एपिक पॉडकास्ट बातचीत की. यह मेरे जीवन की सबसे शक्तिशाली बातचीत में से एक थी. यह कल प्रसारित होगी.

पीएम नरेंद्र मोदी ने फ्रिडमैन की एक्स पर पोस्ट का जवाब देते हुए कहा, "@lexfridman के साथ यह वास्तव में एक आकर्षक बातचीत थी, जिसमें मेरे बचपन, हिमालय में बिताए वर्षों और सार्वजनिक जीवन की यात्रा सहित विविध विषयों को शामिल किया गया. अवश्य सुनें और इस संवाद का हिस्सा बनें!"


बता दें कि पॉडकास्टर पिछले महीने पीएम मोदी का साक्षात्कार लेने के लिए भारत आए थे. अपनी यात्रा से पहले, फ्रिडमैन ने भारत के इतिहास सहित कई विषयों पर घंटों पीएम मोदी के साथ बातचीत करने की अपनी खुशी और उत्सुकता व्यक्त की थी. उस समय फ्रिडमैन ने कहा था कि पीएम मोदी मेरे द्वारा अब तक पढ़े गए सबसे आकर्षक इंसानों में से एक हैं.

19 जनवरी को फ्रिडमैन ने की थी घोषणा

इससे पहले 19 जनवरी को एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से, फ्रिडमैन ने पीएम मोदी का साक्षात्कार करने की अपनी योजना की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि मैं फरवरी के अंत में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक पॉडकास्ट करूंगा. मैं कभी भारत नहीं गया, इसलिए मैं आखिरकार इसकी जीवंत, ऐतिहासिक संस्कृति और इसके अद्भुत लोगों के कई पहलुओं का पूरी तरह से अनुभव करने के लिए उत्साहित हूं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mansa Devi Stampede: मनसा देवी भगदड़ का नया वीडियो सामने आया, हादसे पर क्या बोले CM धामी?