PM मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्र के नाम संदेश को 'प्रेरणादायक' बताया

राष्ट्रपति के संबोधन पर प्रतिक्रिया देते हुए PM मोदी ने लिखा, 'उन्होंने भारत के विकास के विभिन्न आयामों को रेखांकित किया और आने वाले समय में देश के सर्वांगीण विकास के लिए एक दृष्टिकोण प्रस्तुत किया.'

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पीएम मोदी ने लिखा कि उन्‍होंने देश के सर्वांगीण विकास के लिए दृष्टिकोण प्रस्तुत किया. (फाइल)
नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्र के नाम संदेश को 'प्रेरणादायक' बताया और कहा कि उन्होंने जहां भारत के विकास को रेखांकित किया वहीं आने वाले समय में देश की सर्वांगीण प्रगति के लिए एक दृष्टिकोण भी प्रस्तुत किया. राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में मुर्मू ने कहा कि अलग-अलग पहचान होने के बावजूद सभी भारतीय समान नागरिक हैं जिन्हें समान अवसर, अधिकार और कर्तव्य हैं, ऐसे में राष्ट्र निर्माताओं के सपनों को साकार करने के लिए सद्भाव और भाईचारे की भावना के साथ आगे बढ़ना चाहिए. 

उन्होंने कहा, ‘‘जब हम स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाते हैं तो वास्तव में हम एक महान लोकतंत्र के नागरिक होने का उत्सव भी मनाते हैं. हममें से हर एक की अलग-अलग पहचान है. जाति, पंथ, भाषा और क्षेत्र के अलावा हमारी अपने परिवार और कार्य क्षेत्र से जुड़ी पहचान भी होती है.''

राष्ट्रपति के संबोधन पर प्रतिक्रिया देते हुए मोदी ने सोशल नेटवर्किंग साइट 'एक्स' पर लिखा, 'राष्ट्रपति जी का एक बहुत ही प्रेरणादायक संबोधन. उन्होंने भारत के विकास के विभिन्न आयामों को रेखांकित किया और आने वाले समय में देश के सर्वांगीण विकास के लिए एक दृष्टिकोण प्रस्तुत किया.'

ये भी पढ़ें :

* देश कल मनाएगा 77वां स्वतंत्रता दिवस, PM मोदी लाल किले की प्राचीर से लगातार 10वीं बार राष्ट्र को करेंगे संबोधित
* देश के 77वें स्‍वतंत्रता दिवस पर PM मोदी लाल किले पर फहराएंगे तिरंगा, जानिए पूरा कार्यक्रम
* Independence Day 2023: स्वतंत्रता प्राप्ति की 77वीं वर्षगांठ, घर-घर तिरंग अभियान, जानिए इस दिन का इतिहास और महत्व के बारे में

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal Santa Claus VIDEO: Christmas पर AAP का सरप्राइज जारी किया केजरीवाल का सैंटा वीडियो