सीबीएसई बोर्ड ने शुक्रवार को एक साथ 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित किए. दसवीं में जहां 93.12 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. वहीं बारहवीं में 87.33 फीसदी परीक्षार्थी सफल रहे. छात्रों की इन सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है. उन्होंने कहा कि मुझे इन युवाओं की कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प पर गर्व है.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, "मैं उन सभी #ExamWarriors को बधाई देता हूं जिन्होंने सीबीएसई की बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की हैं. मुझे इन युवाओं की कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प पर गर्व है. मैं युवाओं की सफलता में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए उनके माता-पिता और शिक्षकों को भी बधाई देता हूं."
बता दें कि 10वीं में 94.25 प्रतिशत लड़कियों ने पास किया, तो वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 92.27 रहा. लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से 1.98% ज्यादा रहा. वहीं 12वीं की बात करें तो इस परीक्षा में 90.68 फीसदी लड़कियां उत्तीर्ण हुईं, तो वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 84.67% रहा, जो 6.01% बेहतर है.
सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट में स्कूल श्रेणी में जेएनवी अव्वल, केवी 92.1% रहा है. यहां 1,12,836 छात्रों को 90 प्रतिशत से ज्यादा और 22,622 को 95% से ज्यादा अंक मिले हैं. इस बार सीबीएसई 12वीं का पास प्रतिशत 5.38 प्रतिशत अंक गिरा है.
इसे भी पढ़ें:
CBSE Board Result 2023: सीबीएसई 12वीं रिजल्ट के बाद 10वीं के नतीजे जारी, पास प्रतिशत 93.12 रहा
CBSE Class 12 Result Declared 2023: सीबीएसई बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक