'प्रेम, करुणा, धैर्य के प्रतीक...', पीएम मोदी ने दलाई लामा को जन्‍मदिन की दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दलाई लामा को जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्हें प्रेम, करुणा और धैर्य का प्रतीक बताया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • प्रधानमंत्री मोदी ने दलाई लामा को उनके 90वें जन्मदिन पर बधाई दी
  • उन्होंने दलाई लामा को प्रेम और धैर्य का प्रतीक बताया
  • प्रधानमंत्री ने 1.4 अरब भारतीयों की ओर से उन्हें शुभकामनाएं दीं
  • दलाई लामा के संदेश ने सभी धर्मों के बीच सम्मान को बढ़ावा दिया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को उनके 90वें जन्मदिन पर बधाई दी और उन्हें प्रेम और धैर्य का प्रतीक बताया. उनकी दीर्घायु की कामना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि दलाई लामा के संदेश ने सभी धर्मों के लोगों में सम्मान की भावना को प्रेरित किया है. 

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में लिखा, "मैं 1.4 अरब भारतीयों के साथ मिलकर परम पावन दलाई लामा को उनके 90वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. वे प्रेम, करुणा, धैर्य और नैतिक अनुशासन के चिरस्थायी प्रतीक रहे हैं. उनके संदेश ने सभी धर्मों के लोगों में सम्मान और प्रशंसा को प्रेरित किया है. हम उनके निरंतर अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना करते हैं."

तिब्बती आध्यात्मिक नेता आज 90 वर्ष के हो गए हैं. हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में मुख्य तिब्बती मंदिर, त्सुगलागखांग में 30 जून से ही इस महत्वपूर्ण अवसर के लिए समारोह चल रहे हैं, जहां दलाई लामा रहते हैं. यह उत्सव धार्मिक प्रार्थनाओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया जा रहा है.

अपने जन्मदिन की पूर्व संध्या पर, दलाई लामा ने दुनिया के लिए एक संदेश साझा किया, जिसमें सभी के प्रति दयालु होने और दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने में योगदान देने के महत्व पर जोर दिया गया.

Featured Video Of The Day
Asia Cup 2025 Final: उत्सव और क्रिकेट में युद्ध क्यों? | Naqvi पर Action? |Khabron Ki Khabar