पीएम मोदी ने एम्स में भर्ती लोक गायिका शारदा सिन्हा के बेटे को फोन कर जाना हाल

पीएम मोदी ने शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन सिन्हा को फोन किया और कहा कि आज बिल्कुल मजबूती से उनका इलाज कराएं. शारदा सिन्हा बीती रात से वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

पीएम नरेंद्र मोदी ने एम्स में भर्ती लोक गायिका शारदा सिन्हा के बेटे को फोन कर उनका हालचाल पता किया. बता दें कि शारदा सिन्हा दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है. पीएम मोदी ने शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन सिन्हा को फोन किया और कहा कि आज बिल्कुल मजबूती से उनका इलाज कराएं. शारदा सिन्हा बीती रात से वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं.

उनके बेटे अंशुमन ने बताया कि उनकी हालत खराब है और डॉक्टर्स पूरी कोशिश कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक अपने पति बृजकिशोर सिन्हा के निधन से वह सदमे में हैं. 

शारदा सिन्हा को बिहार कोकिला के नाम से भी जाना जाता है. वह बहुत ही मशहूर और जानी मानी लोक गायिका हैं. उन्हें भोजपुरी, मैथिली और मगही संगीत में उनके योगदान के लिए जाना जाता है. उन्होंने बिहार के पारंपरिक संगीत को आगे बढ़ाने में अहम योगदान दिया है. उनके कुछ सबसे मशहूर गीतों में 'कहे तो से सजना' और 'पहले पहिल हम कायेनी' शामिल है. भारतीय संगीत और संस्कृति में उनके योगदान के लिए उन्हें 2018 में पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया था.

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025 में Khesari Lal Yadav ने CM Yogi पर क्या कुछ कह दिया?
Topics mentioned in this article