Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद आतंकियों के जोरदार एक्शन की तैयारी है. पीएम मोदी ने आतंकियों पर कार्रवाई के लिए सेना को खूली छूट दे दी है. प्रधानमंत्री आवास पर हुई बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने दो-टूक कहा कि आतंकवाद का समूल नाश करना, हमारी राष्ट्रीय प्रतिबद्धता है. उन्होंने भारतीय सशस्त्र बलों की पेशेवर क्षमता पर पूर्ण आस्था और विश्वास व्यक्त किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि जवाबी कार्रवाई के तरीके, किस ठिकाने पर कार्रवाई करनी है और किस समय करनी है, यह तय करने का पूरा अधिकार सशस्त्र बलों को दिया जा चुका है.
सेना प्रमुखों के साथ बैठक के बाद जारी PM के बयान की बड़ी बातें
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा दृढ़ राष्ट्रीय संकल्प है.
- प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय सैन्य बलों की पेशेवर क्षमताओं में पूर्ण विश्वास व्यक्त किया.
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी जवाबी कार्रवाई का तरीका क्या हो, इसके टार्गेट्स कौन से हो, और इसका समय क्या हो, इस प्रकार के ऑपरेशनल निर्णय लेने के लिए सैन्य बलों को खुली छूट है.
रक्षा मंत्री, तीनों सेना प्रमुख के साथ PM मोदी की बैठक का वीडियो आया सामने, देखें
मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के साथ-साथ तीनों सेनाओं के प्रमुख के साथ डेढ़ घंटे तक बैठक चली. इस बैठक में थलसेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी भी मौजूद थे.
पीएम मोदी से मिलने पहुंचे अमित शाह
इस बैठक के बाद पीएमओ से जारी बयान में सेना को कार्रवाई का फ्री हैंड दिए जाने की बात कही गई. सेना प्रमुखों के साथ हुई बैठक समाप्त होने के थोड़ी देर बाद गृह मंत्री अमित शाह पीएम मोदी से मिलने पहुंचे हैं. सेना प्रमुखों के साथ हुई बैठक के बाद पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की मीटिंग को अहम माना जा रहा है.