PM Modi Birthday Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है. 17 सितंबर को वह अपना 75वां जन्मदिन (PM Modi 75th Birthday) मना रहे हैं. इस खास मौके पर उनको बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फोन कर पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी. जिसका जवाब उन्होंने थैंक्यू मेरे दोस्त कहकर दिया. देश में भी पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर उत्साह का माहौल है. काशी में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक, हर वर्ग इस अवसर को उत्सव की तरह मना रहा है. इस खास मौके पर करीब 500 बच्चों ने मिलकर स्कूल परिसर में मानव श्रृंखला बनाई और जोश के साथ "हैप्पी बर्थडे टू यू, मोदी जी" के नारे लगाए. देश-दुनिया का हर अपडेट यहां पढ़ें.
ये भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप ने दी जन्मदिन की बधाई तो PM मोदी ने कहा- 'थैंक्यू माई फ्रेंड'
LIVE UPDATES...
PM Modi LIVE Updates: इटली की पीएम मेलोनी ने पीएम मोदी को किया बर्थडे विश
इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी ने बुधवार, 17 सितंबर को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं. पीएम मेलोनी ने पीएम मोदी के नेतृत्व और भारत की प्रगति के लेकर उनकी प्रतिबद्धता की प्रशंसा की.
‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान का शुभारंभ- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि धार से ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान का शुभारंभ हो रहा है. देशभर में अलग-अलग चरणों में आदि सेवा पर्व की गूंज पहले से ही सुनाई दे रही है. आज से इसका मध्य प्रदेश संस्करण भी प्रारंभ हो रहा है. ये अभियान धार समेत मध्य प्रदेश के आदिवासी समाज को विभिन्न योजनाओं से जोड़ने का सेतु बनेगा.
पीएम मित्र पार्क से युवाओं को मिलेगा रोजगार-पीएम मोदी
धार में पीएम मोदीने कहा कि विश्वकर्मा जयंती के दिन देश के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास यहां हुआ है. इस पार्क से भारत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को नई ऊर्जा मिलेगी. किसान को उसकी उपज का सही मूल्य मिलेगा. पीएम मित्र पार्क से युवाओं को बहुत बड़ी संख्या में रोज़गार मिलेगा.
3 करोड़ ग्रामीण बहनों को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य- पीएम मोदी
धार में पीएम मोदी ने कहा कि पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के आंकड़ें सुनकर दुनिया के लोगों की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं. हमारी सरकार का जोर माताओं-बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त करने पर भी है. हमारी सरकार 3 करोड़ ग्रामीण बहनों को लखपति दीदी बनाने के अभियान में जुटी है. अब तक लगभग 2 करोड़ बहनें लखपति दीदी बन भी चुकी हैं.
PM Modi LIVE Updates: धार कार्यक्रम में रखा गया नारी शक्ति का ध्यान-पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज के आयोजन में नारी शक्ति का बहुत ध्यान रखा गया है. ये कार्यक्रम धार में हो रहा है लेकिन ये कार्यक्रम पूरे देश के लिए हो रहा है और पूरे देश में हो रहा है, पूरे देश की माताओं-बहनों के लिए हो रहा है.
PM Modi LIVE Updates: हमारी सरकार ने 17 सितंबर को अमर कर दिया, सरदार पटेल पर बोले पीएम मोदी
धार में पीएम मोदी ने कहा कि आज ही के दिन देश ने सरदार पटेल की फौलादी इच्छा शक्ति का उदाहरण देखा था. भारतीय सेना ने हैदराबाद को अनेकों अत्याचारों से मुक्त करवाकर उनके अधिकारों की रक्षा कर भारत के गौरव के दोबारा स्थापना की थी. कई दशक बीत गए, लेकिन सरदार पटेल कोई याद करने वाला नहीं था. आपने मुझे मौका दिया तो हमारी सरकार ने 17 सितंबर को अमर कर दिया है. हमने भारत की एकता के प्रतीक इस दिन को हैदराबाद लिबरेशन डे के तौर पर मनाने की शुरुआत की.
PM Modi LIVE Updates: नारी, युवा, गरीब, किसान भारत के स्तंभ-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि मां भारती की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. नारी, युवा, गरीब, किसान भारत के स्तंभ हैं.
PM Modi LIVE Updates: आतंकियों ने बहनों का सिंदूर उजाड़ा, हमने उनके ठिकाने उजाड़ दिए-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने धार में कहा कि आतंकियों ने हमारी बहनों-बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था, हमने ऑपरेशन सिंदूर करके आतंकी ठिकानों को उजाड़ दिया है. हमारे वीर जवानों ने पलक झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया. कल ही देश और दुनिया ने देखा है कि फिर एक आंतकी ने रो रोकर अपना हाल बताया है. ये नया भारत है, ये किसी की परमाणु धमकियों से डरता नहीं है.नया भारत घर में घुसकर मारता है.
Modi Birthday LIVE Updates: MP को पीएम मोदी ने दी कई सौगातें
मध्य प्रदेश के धार में प्रधानमंत्री मोदी ने ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान, 8वें राष्ट्रीय पोषण माह, आदि कर्मयोगी अभियान और सुमन सखी चैटबॉट का शुभारंभ किया.
बदलते दौर में PM मोदी ने नए भारत का परिचय कराया-MP सीएम
भारत ने रक्षा-सुरक्षा के क्षेत्र में बहुत तरक्की है. बदलते दौर में आपने नए भारत का परिचय कराया है. ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ आपके ही सानिध्य में हो सकता था.
पीएम आदिवासी अंचल में मना रहे अपना जन्मदिन- MP सीएम
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा कि पीएम मोदी आज अपना जन्मदिन हमारे आदिवासी अंचल में मना रहे हैं, ये हमारा सौभाग्य है.
PM Modi LIVE News:जन्मदिन पर MP के धार पहुंचे पीएम मोदी
75वें जन्मदिन के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के धार पहुंचे हैं. यहां पर वह कई बड़ी सौगातें देंगे.
PM Modi LIVE News: ओडिशा सीएम ने सेवा पखवाड़ा अभियान में लिया हिस्सा
प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया.
PM Modi LIVE Updates: पीएम मोदी के जन्मदिन पर खट्टर ने किया वृक्षारोपण
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर वृक्षारोपण किया.
PM Modi Birthday LIVE Updates: मेरे मित्र PM मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं-ऑस्ट्रेलिया पीएम
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा, "मेरे मित्र प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. ऑस्ट्रेलिया को भारत के साथ इतनी गहरी दोस्ती पर गर्व है, और हम ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय के अविश्वसनीय योगदान के लिए हर दिन आभारी हैं. प्रधानमंत्री, मैं जल्द ही आपसे मिलने और दोस्ती और प्रगति के कई और वर्षों की कामना करता हूं."
पीएम का स्वास्थ्य अच्छा रहे और वे दीर्घायु हों-दीया कुमारी
पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा, "दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री मोदी को मैं जन्मदिन पर बहुत शुभकामनाएं देती हूं. उनका स्वास्थ्य अच्छा रहे और वे दीर्घायु हों. उन्होंने हर योजना का लाभ गरीबों तक पहुंचाने का काम किया है. जिस तरह से वे देश को विकास की ओर ले जा रहे हैं, देश को ऐसा नेतृत्व पहले कभी नहीं मिला."
ओडिशा के सीएम ने कहा- यह खुशी का दिन है
प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बधाई देते हुए कहा, "यह खुशी का दिन है. पिछले साल अपने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री मोदी ओडिशा आए थे और एक आदिवासी महिला द्वारा बनाई गई खीर खाकर अपना जन्मदिन मनाया था. हमने उनके जन्मदिन के अवसर पर कई कार्यक्रम रखे हैं. भुवनेश्वर में स्वच्छता कार्यक्रम चलाए हैं...भारत नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वगुरु जरूर बनेगा."
केंद्रीय मंत्री शिवराज ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर कहा, "आज संपूर्ण देश आनंद से भरा हुआ है जैसे आज कोई उत्सव हो. 140 करोड़ भारतवासी प्रधानमंत्री की दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं. रक्तदान शिविर लग रहे हैं, स्वच्छता कार्यक्रम हो रहे हैं. आज हमने भी वृक्षारोपण किया है.
पीएम मोदी के जन्मदिन पर CM रेखा ने किया रक्तदान
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत रक्तदान किया. यह 15 दिवसीय कार्यक्रम आज से प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर शुरू हो रहा है.
पीएम मोदी के जन्मदिन पर राजस्थान में स्वच्छता अभियान
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत स्वच्छता अभियान में भाग लिया.
पीएम मोदी के जन्मदिन पर वाराणसी में गंगा आरती
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर गंगा आरती की गई.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि परिश्रम की पराकाष्ठा का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अपने असाधारण नेतृत्व से आपने देश में बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने की संस्कृति का संचार किया है. आज विश्व समुदाय भी आपके मार्गदर्शन में अपना विश्वास प्रकट कर रहा है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि आप सदा स्वस्थ और सानंद रहें तथा अपने अद्वितीय नेतृत्व से राष्ट्र को प्रगति के नए शिखरों पर पहुंचाएं.
परमात्मा प्रधानमंत्री मोदी को दीर्घायु दें-मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "आज गुरुद्वारा बंगला साहिब में प्रधानमंत्री मोदी के लिए अरदास हुई. हमने यही विनती की है कि परमात्मा प्रधानमंत्री मोदी को दीर्घायु दें, उन्हें काम करने का इसी तरह जज़्बा दें। आज हम उनके योगदान के लिए अरदास कर रहे हैं.
भगवान उन्हें दीर्घायु दें- पीयूष गोयल
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर उनको बधाई देते हुए कहा कि 75 वर्ष का बेदाग, संवेदनशील और राष्ट्र के प्रति समर्पित जीवन प्रधानमंत्री मोदी ने देश की सेवा के लिए लगाया, भगवान उन्हें दीर्घायु दें. इसी तरह वह जनता की सेवा में वे लगे रहें.
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पीएम मोदी को दी बर्थडे की बधाई
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर कहा, "मेरा सौभाग्य है कि पिछले 8 साल से मैं प्रधानमंत्री मोदी की टीम का सदस्य हूं. उनके प्रधानमंत्री बनने से पहले से मेरा उन्हें जानने का सौभाग्य है. आज हमारे 5 गुरुद्वारा साहिब में प्रधानमंत्री मोदी के लंबे जीवन, अच्छे स्वास्थ्य के लिए अरदास हो रहा है. हम उनके अच्छे स्वास्थ्य, दीर्घायु और देश सेवा में बहुत सारे और सालों की कामना करते हैं.
पीएम मोदी के जन्मदिन पर मरघट वाले हनुमान मंदिर पहुंचे मंत्री कपिल मिश्रा
दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करने मरघट हनुमान मंदिर पहुंचे. उन्होंने कहा कि भगवान उनपर अपना आशीर्वाद बनाएं रखें और उन्हें और शक्ति प्रदान करें.
महाप्रभु जगन्नाथ से प्रधानमंत्री मोदी की दीर्घायु की प्रार्थना-धर्मेंद्र प्रधान
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर उनको बधाई देते हुए कहा, "मैं देशवासियों और ओडिशावासियों की ओर से महाप्रभु जगन्नाथ से प्रधानमंत्री मोदी की दीर्घायु की प्रार्थना करता हूं. उनके नेतृत्व ने वैश्विक स्तर पर देश का मान-सम्मान बढ़ाया है. उनकी दूरदर्शिता, राजनीतिक इच्छाशक्ति और निर्णायक नेतृत्व से देश को लाभ हुआ है.
ये है पीएम मोदी का बर्थडे सेलिब्रेशन प्लान
पीएम मोदी अपने 75वां जन्मदिन के मौके पर मध्य प्रदेश से एक पखवाड़े तक चलने वाले राष्ट्रव्यापी स्वास्थ्य और पोषण अभियान की शुरुआत करेंगे. पीएम धार से 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार' और आठवें राष्ट्रीय पोषण माह की शुरुआत करेंगे. इसके साथ ही वह कई अन्य विकास पहलों का भीअनावरण करेंगे और एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे.
PM मोदी के जन्मदिन पर आयोजित होंगे 1 लाख से ज्यादा स्वास्थ्य शिविर
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के मौके पर बीजेपी सरकार केंद्र और राज्यों में कई कल्याणकारी और विकास योजनाएं शुरू करेंगी. इस दौरान एक लाख से ज्यादा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिससे यह देश में महिलाओं और बच्चों के लिए अब तक का सबसे बड़ा स्वास्थ्य अभियान बन जाएगा.
ट्रंप ने बर्थडे विश करने के बाद की पीएम मोदी की तारीफ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को बर्थडे विश करने के बाद पोस्ट किया, अभी-अभी अपने मित्र, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फ़ोन पर बहुत अच्छी बातचीत हुई। मैंने उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं! वे बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. नरेंद्र: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध समाप्त करने में आपके समर्थन के लिए धन्यवाद.
मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं-राहुल नार्वेकर
महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर कहा, मैं अपनी और समस्त देशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें इसी तरह राष्ट्र सेवा की शक्ति प्रदान करें.
ईश्वर से पीएम मोदी की लंबी उम्र की प्रार्थना-जीतन राम मांझी
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर उनको बधाई देते हु कहा, "हम चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंच गए हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने आर्थिक, वैज्ञानिक, सांस्कृतिक समेत सभी क्षेत्रों में विकास किया ह. हम उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं और ईश्वर से उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना करते हैं..
ईश्वर से पीएम मोदी की लंबी उम्र की प्रार्थना-जीतन राम मांझी
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर उनको बधाई देते हु कहा, "हम चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंच गए हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने आर्थिक, वैज्ञानिक, सांस्कृतिक समेत सभी क्षेत्रों में विकास किया ह. हम उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं और ईश्वर से उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना करते हैं..
सेंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने खास अंदाज में पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई
ओडिशा के पुरी में सेंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर 750 कमल के फूलों से रेत की कलाकृति बनाकर उनको बधाई दी. पटनायक ने कहा, "पूरी दुनिया देख रही है कि भारत कैसे प्रगति कर रहा है और देश कैसे विकसित हो रहा है। हम प्रधानमंत्री मोदी को देश को आगे बढ़ाने के लिए उनके काम के लिए नमन करते हैं...'